सेक्स में 'ग़लती' के कारण भरने पड़े 6.5 करोड़ रुपए

Webdunia
शनिवार, 29 जुलाई 2017 (11:24 IST)
अमेरिकी अभिनेता अशर को असुरक्षित सेक्स को कारण 1.1 मिलियन डॉलर यानी 6.5 करोड़ रुपए का भुगतान करना पड़ा है। क्योंकि उनके सेक्स के बाद महिला को इन्फेक्शन हो गया था। रेडार ऑनलाइन ने कोर्ट से लीक एक पेपर को प्रकाशित किया है जिसमें दावा है कि अमेरिकी सिंगर को 2009-10 में स्किन से जुड़ी समस्या थी।
 
पहचान ज़ाहिर नहीं करने की शर्त पर एक महिला ने कहा है कि जांच के बाद उसे पता चला कि वह सेक्शुअली ट्रांसमिटेड इन्फेक्शन से पीड़ित है। उस महिला ने कहा कि वह काफ़ी परेशान और अवसादग्रस्त हो गई थी। 38
साल के अशर पर आरोप हैं कि उन्होंने महिला के साथ असुरक्षित यौन संबंध बनाए और उसी वजह से महिला विषाणुग्रस्त हो गई।
 
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अशर ने हॉलीवुड लाइफ से कहा है कि जो भी हुआ उससे वह डरे हुए और शर्मिंदा महसूस कर रहे हैं। हालांकि उन्होंने सार्वजनिक रूप से कोई बयान नहीं दिया है।
 
अशर का वास्तविक नाम अशर रेमंड IV है। कहा जा रहा है कि वह उस महिला के साथ 2011 और 2012 में डेट कर रहे थे। रेडार ऑनलाइन ने एक 2,754 डॉलर के चेक की तस्वीर भी छापी है जो उन्होंने महिला तो मेडिकल बिल के तौर पर दिया था।
 
अशर अपने ओएमजी, डीजे गॉट यूएस फॉलेन इन लव और याह जैसे सुपरहिट गाने के लिए जाने जाते हैं। अशर आठ बार ग्रैमी अवार्ड से सम्मानित हो चुके हैं और वह द वॉइस यूएसए के पूर्व कोच हैं। जब जस्टिन बीबर ने करियर की शुरुआत की थी तो उनका भी अशर ने मार्गदर्शन किया था। अशर एक बेहतरीन सिंगर के साथ सफल अभिनेता भी हैं। उन्होंने द हैंगओवर, फास्ट एंड फ्यूरिअस और मपेट्स मोस्ट वॉन्टेड में एक्टिंग की है। 
 
ब्रिटेन की नेशनल हेल्थ सर्विस के मुताबिक गुप्तांग में हर्पीज़ एक सामान्य बीमारी है। ख़ासकर 20 से 24 साल की उम्र में यह होती है। इंग्लैंड में 2013 में जेनिटल हार्पीज़ के कारण 32,279 लोग सेक्शुअल हेल्थ क्लिनिक गए।
 
हार्पीज़ वायरस के कारण होता है। इसके कारण फफोले भी पड़ जाते हैं। अक्सर यह बिना कोई लक्षण के ही फैल जाता है। कई बार हार्पीज़ के कोई लक्षण नहीं होते। ज़्यादातर के मामलों में असुरक्षित सेक्स के कारण यह होता है।

स्वाति मालीवाल मामले पर क्या बोलीं प्रियंका गांधी

स्वाति मालीवाल बोलीं- मेरे साथ जो हुआ वो बहुत बुरा था, थप्पड़ मारा गया, केजरीवाल के PA के खिलाफ FIR

iQOO Z9x 5G : लॉन्च हुआ सबसे सस्ता गेमिंग स्मार्टफोन, धांसू फीचर्स

Weather Updates : उत्तर पश्चिम भारत में लू की चेतावनी, दिल्ली में 45 डिग्री पहुंचेगा पारा, कई राज्‍यों में ऑरेंज अलर्ट

घने जंगल में बेफिक्र सो रहा था हाथियों का ये परिवार, IAS ने वीडियो शेयर किया और फिर...

iQOO Z9x 5G : लॉन्च हुआ सबसे सस्ता गेमिंग स्मार्टफोन, धांसू फीचर्स

Realme का सस्ता 5G स्मार्टफोन, रोंगटे खड़े कर देंगे फीचर्स, इतनी हो सकती है कीमत

15000 में दुनिया का सबसे पतला स्मार्टफोन, 24GB तक रैम और 60 दिन चलने वाली बैटरी

53000 रुपए की कीमत का Google Pixel 8a मिलेगा 39,999 रुपए में, जानिए कैसे

Apple Event 2024 : iPad Pro, iPad Air, Magic Keyboard, Pencil Pro एपल ने लूज इवेंट में किए लॉन्च

अगला लेख