50 साल का हुआ एटीएम, सोने में ढली पहली मशीन

Webdunia
मंगलवार, 27 जून 2017 (11:30 IST)
बैंक ऑफ़ इंग्लैंड के चीफ़ कैशियर ने एटीएम के 50 साल पूरे होने पर कहा है कि अभी दशकों तक लोगों के लिए कैश की ज़रूरत बनी रहेगी। विक्टोरिया क्लेलैंड का कहना है कि हालांकि कागज़ के नोटों और सिक्कों का इस्तेमाल कम हो रहा है लेकिन भविष्य में बैंकों के लिए ये ज़रूरी बने रहेंगे। उन्होंने कहा कि ब्रिटेन में 94 फीसदी युवा और वयस्क कैश का इस्तेमाल करते हैं।
 
50 साल पहले 27 जून 1967 में दुनिया का पहला एटीएम मशीन लंदन के एन्फ़ील्ड में बार्क्लेज़ बैंक की शाखा में खोला गया था। इसकी स्वर्ण जयंती पर बैंक ने इस मशीन को सोने का एटीएम बना दिया है। क्लेलैंड का कहना है कि पैसों के लेनदेन के लगभग आधे से अधिक मामलों में कैश का इस्तेमाल किया जाता है और किसी दुकान के लिए यह अहम होता है।
 
बार्क्ले में कस्टमर एक्सपीरिएंस के प्रमुख राहील अहमद कहते हैं, "हाल के सालों में डिजिटल बैंकिंग और कार्ड के ज़रिए पैसों का भुगतान करने का चलन बढ़ा है, लेकिन इसके बावजूद रोज़मर्रा की ज़िंदगी में कैश अभी भी ज़रूरी है चाहे वो राशन खरीदना हो या कॉफ़ी लेना।"

वो कहते हैं, "हमें खुशी है कि इतिहास का सबसे पहला कैश मशीन बनाने में बार्क्लेज़ की भूमिका थी।"
1967 में बार्क्लेज़ और स्कॉटिश निवेशक जॉन शेफ़र्ड बैरॉन की कोशिशों से पहले एटीएम मशीन लगाने संबंधी करार हुआ थी। जॉन शेफ़र्ड बैरॉन ने 2007 में बीबीसी को बताया, "मैं सोच रहा था कि ब्रिटेन या फिर दुनिया के किसी और कोने में मेरा अपना पैसा पाने का कोई तो तरीका होगा। मैं चॉकलेट देने वाली मशीन के बारे में सोच रहा थि जिसमें चॉकलेट की बजाय पैसा हो।" 2010 में जॉन शेफ़र्ड बैरॉन की मौत हो गई थी।
 
सबसे पहले लगाए गए कुछ एटीएम के सफल काम नहीं कर पाए। स्विट्ज़रलैंड के ज्यूरिख़ में लगाए गए एटीएम में एक रहस्यमयी खराबी आई। बाद में पता चला कि पास से गुज़र रहे दो ट्रामलाइन की तारें इस मशीन के काम को प्रभावित कर रही थीं। आज के ब्रिटेन में लगभग सत्तर हज़ार एटीएम मशीनें हैं और 17.6 करोड़ कार्ड्स हैं जिनके ज़रिए कभी भी लोग अपना पैसा निकाल सकते हैं। बीते साल ब्रिटेन में एटीएम से कुल 180 अरब पाउंड कैश निकाला गया।
 
आज के दौर में बैंक एटीएम को ऐसी मशीनें बनाने की कोशिश कर रही हैं जो बैंक के लगभग सारे काम करे। एटीएम निर्माता एनसीआर का कहना है कि रिसर्च से पता चलता है कि बैंक के भीतर किए जाने वाले लेनदेन का अस्सी फीसदी काम एक एटीएम मशीन पर किया जा सकता है।
Show comments

जरूर पढ़ें

मेरठ में ममता बनर्जी के पुतला दहन को लेकर हंगामा, महिलाओं ने दारोगा की टोपी उछाली और पुलिस को दिखाई चूड़ियां

एक मंदिर, एक श्मशान... RSS प्रमुख मोहन भागवत ने क्‍यों किया यह आह्वान?

सास-दामाद के बाद अब समधन और समधी की Love Story वायरल

Nishikant Dubey पर एक्शन की मांग, अवमानना की कार्रवाई के लिए अटॉर्नी जनरल को चिट्ठी, Supreme Court को लेकर दिया था बयान

कौन हैं दिल्ली के पूर्व CM अरविंद केजरीवाल के दामाद, क्या करते हैं काम और कैसे हुई हर्षिता से मुलाकात

सभी देखें

मोबाइल मेनिया

Xiaomi के इस स्मार्टफोन में मिल रहा है धमाकेदार डिस्काउंट और बैंक ऑफर्स भी

Motorola Edge 60 Fusion : दमदार बैटरी और परफॉर्मेंस के साथ आया मोटोरोला का सस्ता स्मार्टफोन

Infinix का नया सस्ता 5G स्मार्टफोन, फीचर्स मचा देंगे तहलका

Samsung का अब तक का सबसे सस्ता स्मार्टफोन, AI फीचर के साथ मिलेगा 2000 का डिस्काउंट

48MP के AI कैमरे के साथ iPhone 16e को टक्कर देने आया Google का सस्ता स्मार्टफोन

अगला लेख