'ढाका में तारिषी के लिए कुर्बान हुआ दोस्त फ़राज़'

Webdunia
सोमवार, 4 जुलाई 2016 (15:19 IST)
बांग्लादेश की राजधानी ढाका के एक कैफ़े में शुक्रवार रात हुए हमले से जुड़ी ख़बरें सोमवार को दिल्ली से प्रकाशित अंग्रेज़ी अख़बारों के पहले पन्ने पर बनी हुई हैं। 'हिन्दुस्तान टाइम्स' ने अपनी पहली खबर में बांग्लादेश सरकार के हवाले से कहा है कि 'ढाका के हमलावरों के तार इस्लामिक स्टेट से नहीं बल्कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई से जुड़ते हैं।'
अख़बार ने इस ख़बर के साथ पांच कथित हमलावरों की तस्वीर भी छापी है। खबर में बांग्लादेश सरकार के हवाले से बताया गया है कि ढाका के कैफ़े में हमला करने वाले पढ़े-लिखे थे और संपन्न परिवारों से ताल्लुक रखते थे।
 
द टाइम्स ऑफ इंडिया' ने अपनी पहली ख़बर में बताया है कि हमलावरों में से एक रोहन इम्तियाज़ बांग्लादेश की सत्ताधारी आवामी लीग पार्टी के नेता के बेटे हैं। अख़बार के मुताबिक़़ उनके पिता एसएम इम्तियाज़ ने चार जनवरी को पुलिस में अपने बेटे के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई थी। 
 
'द इंडियन एक्सप्रेस' ने भी इस ख़बर को पहले पन्ने पर जगह दी है। अख़बार ने अपनी एक ख़बर में बांग्लादेश के एक वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारी के हवाले से बताया है कि बीते महीने भारतीय खुफिया एजेंसियों ने बांग्लादेश को ढाका में इस्लामिक स्टेट के हमले के ख़तरे को लेकर आगाह किया था।
 
अख़बार ने एक और ख़बर में सूत्रों के हवाले बताया है कि हमले में मारी गई भारतीय छात्रा तारिषी के दोस्त फराज़ ने शायद इस वजह से अपनी जान कुर्बान कर दी कि वो उसे छोड़कर नहीं जाना चाहता था। 
 
'द स्टेट्समैन' ने ढ़ाका हमले से जुड़ी खबर को पहले पन्ने पर सेकेंड लीड के तौर पर जगह दी है। अख़बार ने मरने वालों की याद में बांग्लादेश के शोक में डूबे होने को सुर्खी बनाया है।
 
इस अख़बार ने इराक की राजधानी बगदाद में हुए हमले को पहली ख़बर बनाया है। अख़बार के मुताबिक़ इस्लामिक स्टेट के दो धमाकों में बच्चों और महिलाओं समेत 130 लोग मारे गए हैं। 'द हिन्दू' ने भी बगदाद हमले को पहली ख़बर बनाया है और मरने वालों की संख्या 119 बताई है।
 
'द इंडियन एक्सप्रेस' ने अपनी पहली ख़बर में बताया है कि जम्मू-कश्मीर की सुरक्षा एजेंसियों ने केंद्र सरकार को आगाह किया है कि राज्य में एक के बाद एक चरमपंथी हमलों के बाद लोगों में राज्य सरकार के प्रति गुस्सा बढ़ रहा है।
 
अख़बार ने गृह मंत्रालय के सूत्रों के हवाले से लिखा है कि सरकार को एक प्रेज़ेंटेशन के जरिए बताया गया कि राज्य में चरमपंथ से जुड़ी घटनाओं में 47 फ़ीसद का इजाफा हुआ है.पथराव की घटनाएं 51 फ़ीसद बढ़ी हैं। घुसपैठ की घटनाओं में 65 फ़ीसद का इज़ाफ़ा हुआ है।
 
'हिंदुस्तान टाइम्स' और 'द टाइम्स ऑफ इंडिया' के मुताबिक़़ केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के मंत्रिमंडल में मंगलवार को फेरबदल हो सकता है। 'द हिंदू' ने अपनी एक ख़बर में बताया है कि सुप्रीम कोर्ट ने सरकारी सेवाओं में विकलांगों के सामने खड़ी बाधाओं को लेकर अफसोस जताते हुए केंद्र सरकार से इस मामले में जांच कराने को कहा है. 'द इंडियन एक्सप्रेस' के मुताबिक़़ सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि विकलांगों को भारत सरकार की सभी नौकरियों में तीन फ़ीसद आरक्षण मिलेगा।
Show comments

जरूर पढ़ें

मेरठ में ममता बनर्जी के पुतला दहन को लेकर हंगामा, महिलाओं ने दारोगा की टोपी उछाली और पुलिस को दिखाई चूड़ियां

एक मंदिर, एक श्मशान... RSS प्रमुख मोहन भागवत ने क्‍यों किया यह आह्वान?

सास-दामाद के बाद अब समधन और समधी की Love Story वायरल

Nishikant Dubey पर एक्शन की मांग, अवमानना की कार्रवाई के लिए अटॉर्नी जनरल को चिट्ठी, Supreme Court को लेकर दिया था बयान

कौन हैं दिल्ली के पूर्व CM अरविंद केजरीवाल के दामाद, क्या करते हैं काम और कैसे हुई हर्षिता से मुलाकात

सभी देखें

मोबाइल मेनिया

Xiaomi के इस स्मार्टफोन में मिल रहा है धमाकेदार डिस्काउंट और बैंक ऑफर्स भी

Motorola Edge 60 Fusion : दमदार बैटरी और परफॉर्मेंस के साथ आया मोटोरोला का सस्ता स्मार्टफोन

Infinix का नया सस्ता 5G स्मार्टफोन, फीचर्स मचा देंगे तहलका

Samsung का अब तक का सबसे सस्ता स्मार्टफोन, AI फीचर के साथ मिलेगा 2000 का डिस्काउंट

48MP के AI कैमरे के साथ iPhone 16e को टक्कर देने आया Google का सस्ता स्मार्टफोन

अगला लेख