'बच्चों से झूठ बोलकर जिस्म बेचने में मुझे शर्म नहीं'

Webdunia
सोमवार, 12 दिसंबर 2016 (14:01 IST)
ब्रिटेन में काफी संख्या में माताएं भी सेक्स वर्कर्स हैं। आखिर ये माताएं अपने बच्चों की मौजूदगी में जिस्म कैसे बेच रही हैं? इंग्लैंड के एसेक्स से 42 साल की शेरी बताती हैं, ''निश्चित रूप से मुझे ऐसा करने में कोई शर्म नहीं है। हमें इसमें सम्मान नहीं मिलता है और इसे लेकर मैं गुस्से में हूँ।''

शेरी पिछले दो दशकों से पुरुषों के साथ सेक्स का सौदा कर रही हैं। वह कोठों और एस्कॉर्ट एजेंसियों के साथ काम करती हैं। लेकिन कई लोगों के लिए यह एक राज़ है कि उनका 12 साल का एक बेटा भी है।
 
शेरी की दोहरी ज़िंदगी काफी नियोजित है। उन्होंने अपने बेटे को बताया है कि वह एक थिएटर रिसेप्शनिस्ट हैं। शेरी ने अपने बेटे से कहा है कि उनके काम के घंटे कभी रुकते नहीं हैं ताकि बच्चों की देखभाल करने वाली को इस मामले में संदेह न हो। शेरी ने कहा, ''मुझे पता है कि हमारे बच्चों को इस बारे में पता चलेगा तो वे ख़िलाफ़ हो जाएंगे।''
 
शेरी इस मामले में कोई अनोखी नहीं हैं। एक अनुमान के मुताबिक़ यूनाइटेड किंगडम में 72,800 सेक्स वर्कर्स हैं।
इनमें ज्यादातर महिलाएं हैं। इन महिलाओं में बड़ी संख्या माताओं की है। ऐसी महिलाओं को मदद पहुंचाने वाले ग्रुप इंग्लिश कलेक्टिव ऑफ प्रॉस्टिट्यूट्स (ईसीपी) का भी कहना है कि ज़्यादातर सेक्स वर्कर्स मां हैं। इस मामले में सोशल मीडिया कैंपेन के ज़रिए सेक्स वर्कर के पेशे को अपराध के दायरे से अलग करने की मांग की जा रही है।
 
सेक्स बेचने की स्पष्ट वजह पैसा है। शेरी को ईसीपी की मदद हासिल है। जब वह 20 साल की थीं तो उन्होंने लंदन के एक कोठे पर काम करना शुरू किया था।
 
शेरी को ऑफिस में नौकरी से कम पैसे मिलता था, इसलिए उन्हे सेक्स बेचना रास आया। सेक्रेटरी के रूप में शेरी की तनख़्वाह 15,000 पाउंड थी लेकिन वह जिस्म बेचकर ज़्यादा पैसे कमा सकती थीं। इसमें उनकी कमाई एक रात की 100 पाउंड से ज्यादा हो गई। जब उनका बेटा हुआ तो उन्होंने एस्कॉर्ट सर्विस के लिए करना शुरू कर दिया।
 
शेरी ने कहा इस पेशे में जोखिम भी कम है। उन्हें कई बार आक्रामक ग्राहकों के हमले का भी सामना करना पड़ा।
शेरी का कहना है कि उनके अब नियमित ग्राहक हैं। उन्होंने कहा कि फायर फाइटर का काम भी कम जोखिम भरा नहीं है। शेरी ने कहा कि आप जोखिम की तुलना कमाई से कर सकते हैं। सेक्स वर्करों पर हमला कोई अपवाद वाकया नहीं है।
 
एक अनुमान के मुताबिक़ यूके में 1990 से 2015 के बीच 152 सेक्स वर्करों की हत्या हो चुकी है। ऐसा माना जाता है कि सेक्स वर्कर्स अपने साथ होने वाले दुर्व्यवहारों की शिकायत पुलिस में नहीं कराती हैं क्योंकि वे पुलिस की कार्यवाही से डरती हैं।
 
शेरी के लिए कमाई अहम है। उन्होंने कहा कि एक तरफ आप अपने बच्चों के लिए ऐसा कर रहे हैं दूसरी तरफ यह पता चलने पर लोग आपको अनैतिक मां के रूप में पेश करेंगे।

90 घंटे काम करो, पत्नी को कितनी देर तक निहारोगे, नारायण मूर्ति के बाद L&T चेयरमैन का बयान, दीपिका पादुकोण नाराज

आग के आतंक के आगे पस्त अमेरिका : कैलिफोर्निया में 5 लोगों की मौत, 60 से 70 करोड़ के घर स्वाहा, हॉलीवुड की हस्तियों के घरों में आग

Beed Sarpanch Murder : क्‍या हत्‍यारों को था राजनीतिक समर्थन, सरपंच के परिजन बोले- जांच से होगा मामले का खुलासा

Aliens: एलियंस ने धरती पर बसा रखा है शहर, आखिर कहां है ये एलियंस सिटी?

Alien ने महिला को किया 18 बार प्रेग्नेंट, पुरुष का दावा- एलियंस के यंत्र से टूट गई शादी, अपहरण, गर्भावस्था और दावों की अनसुनी कहानियां

नए साल पर सस्ता हुआ iphone 16, जानिए कितने घटे दाम

Vivo Y29 5G : सस्ते स्मार्टफोन में महंगे फोन के फीचर्स

Realme 14x : IP69 रेटिंग वाला सबसे सस्ता फोन, 6000mAh बैटरी के साथ धमाकेदार फीचर्स

भारत में S25 की कीमत क्या होगी, Samsung Galaxy S25 series को लेकर हुआ बड़ा खुलासा

200MP कैमरा और 6000mAh बैटरी, Vivo X200 सीरीज भारत में लॉन्च, यह रहेगी कीमत

अगला लेख