शपथ ग्रहण से पहले यौन दुर्व्यवहार के मामले में घिरे ट्रंप

Webdunia
बुधवार, 18 जनवरी 2017 (16:05 IST)
अमेरिका के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ यौन दुर्व्यवहार का आरोप लगाने वाली 41 साल की एक पूर्व रिऐलिटी शो प्रतिभागी समर जर्वास ने अब मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया है। समर ज़र्वास ने आरोप लगाया है कि 2007 में ट्रंप ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया था। जर्वास ने कहा कि ट्रंप ने अपने व्यवहार को लेकर देश से झूठ बोला है।
 
मुकदमा दर्ज कराने की घोषणा जर्वास ने एक न्यूज कॉन्फ्रेंस में की। उन्होंने इस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'ट्रंप झूठे और महिला विरोधी हैं। ट्रंप ने मेरी मानहानि की है।' यह खबर ट्रंप के राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने से तीन दिन पहले आई है।
 
जर्वास ने कहा, 'ट्रंप से मैंने आग्रह किया था कि उन्होंने मेरे बारे में जो कहा है उन शब्दों को वापस लें लेकिन उन्होंने ऐसा करने से इनकार कर दिया। मेरे पास मुकदमा दर्ज कराने के अलावा कोई विकल्प नहीं था। मैंने सच को साबित करने के लिए मुकदमा दायर किया है।'
 
जर्वास ने यह बात लॉस एंजेलेस में पत्रकारों से कही। ज़र्वास के साथ न्यूज कॉन्फ्रेंस में उनकी वकील ग्लोरिया एलर्ड भी थीं। ग्लोरिया डेमेक्रेटिक पार्टी की कार्यकर्ता हैं। उन्होंने कहा कि जांच लाई डिटेक्टर से की जानी चाहिए।
 
राष्ट्रपति चुनाव की रेस में ट्रंप के आने के बाद कई महिलाओं ने सामने आकर यौन दुर्व्यवहार का आरोप लगाया था। ज़र्वास भी उन्हीं महिलाओं में से एक हैं। ज़र्वास ने कहा कि ट्रंप से वह नौकरी को लेकर बिवर्ली हिल्स होटल में मिलने गई थीं। उसी दौरान उन्होंने यौन हमला किया था। मैं उनसे बचकर निकली थी।'
 
नव-निर्वाचित राष्ट्रपति ने इन आरोपों को खारिज करते हुए फर्जी और बकवास बताया है। इसके साथ ही उन्होंने ज़र्वास पर कानूनी कार्रवाई की बात कही है। हालांकि ट्रंप ने किसी भी महिला पर यौन हमले के आरोपों को लेकर अपने बचाव में मुकदमा दर्ज नहीं कराया है।

जर्वास ने अपने मुक़दमे में कहा है कि नव-निर्वाचित राष्ट्रपति ने इसे नकार दिया है और उन्होंने मेरे साथ अन्य महिलाओं पर यौन हमले के झूठे आरोप लगाने की बात कही है। ज़र्वास ने कहा कि उन्होंने ट्रंप से शब्दों को वापस लेने के लिए कहा था लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया था।
 
एलर्ड ने कहा कि ट्रंप महिलाओं पर कीचड़ उछालते रहते हैं।  जर्वास ने कहा कि अगर ट्रंप ने उन्हें लेकर जो बयान दिया था उसे वापस ले लेते हैं तो वे मुक़दमा वापस ले लेंगी।
 
2005 में एक वीडियोटेप सामने आया था जिसमें ट्रंप महिलाओं पर भद्दी टिप्पणी करते दिखे थे। अमेरिका के 45वें राष्ट्रपति बनने जा रहे ट्रंप पर यौन हमले के कई आरोप लगे हैं। इस वीडियो के सामने आने के बाद कई महिलाएं सामने आईं थी। ज़र्वास भी उन्हीं महिलाओं में से एक हैं।

8 बार डाला वोट, वायरल वीडियो पर अखिलेश यादव ने चुनाव आयोग से पूछा सवाल

कब तक पड़ेगी भीषण गर्मी, कितने दिन झेलनी होगी लू की तपिश, IMD ने दी जानकारी

अब CISF करेगी संसद की सुरक्षा, कल से संभालेगी कमान

PM मोदी बोले- सामाजिक और धार्मिक संगठनों को धमका रहीं ममता बनर्जी, TMC लांघ रही शालीनता की हदें

टूरिस्टों पर हमले से चिंता में कश्मीरी, पाकिस्तान को रास नहीं आ रही पर्यटकों की बाढ़

50MP कैमरा, 5000mAh बैटरी के साथ भारत में लॉन्च हुआ Motorola Edge 50 Fusion, जानिए क्या है कीमत

iQOO Z9x 5G : लॉन्च हुआ सबसे सस्ता गेमिंग स्मार्टफोन, धांसू फीचर्स

Realme का सस्ता 5G स्मार्टफोन, रोंगटे खड़े कर देंगे फीचर्स, इतनी हो सकती है कीमत

15000 में दुनिया का सबसे पतला स्मार्टफोन, 24GB तक रैम और 60 दिन चलने वाली बैटरी

53000 रुपए की कीमत का Google Pixel 8a मिलेगा 39,999 रुपए में, जानिए कैसे

अगला लेख