यहां मिलता है फ़्रीलांस काम, करोड़ों हैं सदस्य

Webdunia
शनिवार, 18 फ़रवरी 2017 (10:21 IST)
- ज़ो क्लीनमैन (तकनीकी संवाददाता)
 
अपनी मां का कहा एक काम करते हुए मैट बैरी ने एक ऐसी कंपनी बना डाली जिसकी क़ीमत आज 30 करोड़ डॉलर है। यह पोर्टल है 'फ़्रीलांसर'। इस पर जुड़ कर लोग तरह-तरह का फ्रीलांस काम पाते हैं या काम के लिए लोगों को खोजते हैं। यह पोर्टल आठ साल पहले ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में शुरू किया गया था। फ़िलहाल सवा दो करोड़ लोग इससे जुड़े हुए हैं।
इस पोर्टल पर मोबाइल ऐप बनाने से लेकर टैटू बनाने और विज्ञापन के काम में मदद करने तक के काम ढूंढे जा सकते हैं और उसी पर ये काम डाले जा सकते हैं। अमेरिकी अंतरिक्ष संस्था नासा ने भी साल 2015 में इस पोर्टल की मदद ली थी और अपने अंतरराष्ट्रीय स्टेशन के टूल की डिज़ाइन और रोबोट के बांह की डिजायन के लिए इस पर फ़्रीलांसर को ढूंढा था।
 
यह काम 43 साल के एक व्यावसायिक ने कर दिखाया जिन्होंने ख़ुद कहा कि वे इसके पहले 'टूट चुके' थे। बैरी ने 2006 में अपना स्टार्ट अप टसेन्सरी नेटवर्क्स' छोड़ दिया था। उनकी मां कला और हस्तकला की चीजें थोक में बेचा करती थीं। बैरी ने अपनी मां के लिए एक वेबसाइट बनाई। वे इससे उन दुकानों को जोड़ना चाहते थे जो ये चीजें बेचती थीं। वे इसके लिए वेबसाइट बनाना चाहते थे। इस काम के लिए वो कुछ लोग ढूंढ रहे थे पर उन्हें कोई नहीं मिला।
 
कुछ लोगों ने उन्हें मेल किया जो इस काम के लिए 400 डॉलर से लेकर 1,500 डॉलर तक मांग रहे थे। अंत में भारत के एक आदमी ने सिर्फ़ 75 डॉलर लेकर तीन दिन में वह वेबसाइट बना दिया। इसके बाद बैरी ने गेटअफ़्रीलांसर के कुछ लोगों को रख लिया और कंपनी का काम शुरू कर दिया।
 
इसके बाद से ही फ़्रीलांसर क्लाउड अमेज़न की सेवाएं देने लगा। अब तक यहां 570 कर्मचारी काम करने लगे और इसे टक्कर देने वाली 18 नई कंपनियां आ गईं। बैरी का कहना है कि उनकी कंपनी ने विकाशील देशों में करोड़ों लोगों की ज़िंदगी बदल दी है।
 
वे कहते हैं, "आप ऐसी जगह भी हो सकते हैं जहां दिन भर के काम के बाद औसतन डेढ़ डॉलर की पगार मिलती हो। ऐसी जगह 'फ़्रीलांसर' से जुड़ कर आप 150 डॉलर भी कमा सकते हैं। इस तरह आप महीने भर की कमाई कुछ दिनों में ही कर सकते हैं।"
 
उनका कहना है कि 'फ़्रीलांसर' पर 46 फ़ीसद काम ऊंची और मझोली बोली लगाने वालों को मिलता है। सॉफ़्टवेअर कंपनी 'एचआर इंटरप्राइज़ जंगल' की एमा सिंक्लेअर कहती हं कि अब ज़्यादा से ज़्यादा कंपनियां अपने काम बाहर से करवाना पसंद करती हैं।
 
उन्होंने कहा, "प्रतिभा तलाशने की यह आदर्श जगह है। आप ऐसे कर्मचारियों से निजात पा जाते हैं जो अच्छा काम नहीं करते हैं या बहुत भरोसे के नहीं हैं।" कई लोगों ने यह पोर्टल खरीदने में दिलचस्पी दिखाई है पर बैरी इस बारे में सोचते भी नहीं हैं।
Show comments

जरूर पढ़ें

मोरारी बापू ने रामकथा से जुटाए 60 करोड़, क्या होगा इतनी बड़ी रकम का

चार्जिंग की टेंशन खत्म, Realme ला रही है 8,000mAh बैटरी वाला धमाकेदार स्मार्टफोन

Delhi में जाम से राहत, किसानों का दिल्ली मार्च फिलहाल टला, अब दलित प्रेरणा स्थल पर डटे प्रदर्शनकारी

केजरीवाल का शाह पर निशाना, दिल्ली में जंगल राज, इतने अपराध कभी नहीं देखे

सुखबीर सिंह बादल को साफ करना होगा वॉशरूम और गंदे बर्तन, बेअदबी मामले में अकाल तख्त ने सुनाई सजा

सभी देखें

मोबाइल मेनिया

चार्जिंग की टेंशन खत्म, Realme ला रही है 8,000mAh बैटरी वाला धमाकेदार स्मार्टफोन

सस्ता Redmi A4 5G लॉन्च, 2 चिपसेट वाला दुनिया का पहला 5G स्मार्टफोन

Vivo Y19s में ऐसा क्या है खास, जो आपको आएगा पसंद

क्या 9,000 से कम कीमत में आएगा Redmi A4 5G, जानिए कब होगा लॉन्च

तगड़े फीचर्स के साथ आया Infinix का एक और सस्ता स्मार्टफोन

अगला लेख