जो देते हैं अविवाहित जोड़ों को कमरे

Webdunia
गुरुवार, 15 सितम्बर 2016 (11:05 IST)
- दिव्या आर्य (दिल्ली)
 
'जब आप किसी होटल में जाते हैं तो मैनेजर की नज़र बता देती है कि वो आपके बारे में क्या सोच रहा है।' ये कहना था मुंबई की रहने वाली एक 20 साल की लड़की का, जिसने पहचान छुपाने की शर्त पर मुझे बताया कि अविवाहित जोड़ों के लिए कुछ समय साथ बिताने के लिए होटल का कमरा बुक करना कितना मुश्किल होता है।
उसने कहा, 'सड़क पर बॉयफ़्रेंड के साथ घूमें तो ठीक है पर होटल का मैनेजर ऐसे देखता है कि आपको ख़ुद से नफ़रत सी होने लगती है, जबकि हमें ऐसा बिल्कुल नहीं महसूस करना चाहिए।'
 
पश्चिमी सभ्यता से अलग भारत में शादी से पहले शारीरिक संबंध बनाना सही नहीं माना जाता। युवा लड़के-लड़कियां अपने मां-बाप के साथ रहते हैं और ऐसा करने के लिए जगह और मौके की तलाश मुश्किल है। अब एक नई कंपनी ने ऐसे ही अविवाहित जोड़ों को होटल में कमरे बुक करने की सुविधा देनी शुरू की है। 
 
दिल्ली के संचित सेठी ने ऐसे ही लड़के-लड़कियों को ध्यान में रखकर अपनी कंपनी 'स्टेअंकल' की शुरुआत की। उन्होंने होटलों के साथ करार कर एक वेबसाइट बनाई जिस पर लॉग-इन कर लड़के-लड़कियां कुछ घंटे के लिए कमरा बुक कर सकते हैं। अगर लड़का-लड़की दोनों लोकल सरकारी आईडी दिखाएं तो ये बिल्कुल गैर-कानूनी नहीं है पर संचित के अनुभव में होटल अब भी इसमें शामिल होने से कतराते हैं।
 
संचित कहते हैं, 'हमें अब भी होटलों को समझाने में बहुत दिक्कत होती है। आप दस होटलों से बात करें तो आखिर में दो या तीन ही मानते हैं यानी 70-80 फीसदी अब भी पीछे हट रहे हैं।' संचित के मुताबिक इसकी वजह है समाज और पुलिस से डर।
 
पिछले साल ही मुंबई के मड आइलैंड में पुलिस ने एक होटल में करीब 20 जोड़ों को गिरफ्तार किया था। सोशल मीडिया और शहर की कई बड़ी हस्तियों की ओर से निंदा होने के बाद इन्हें छोड़ दिया गया और पुलिस कमिश्नर को माफी भी मांगनी पड़ी।
 
सुरक्षा अब भी बड़ा मुद्दा है पर जो होटल इस डर को किनारे कर संचित की कंपनी के साथ जुड़ रहे हैं उनके मुताबिक ये मुनाफे का सौदा है। स्टेअंकल के ज़रिए होटल के आम रेट से क़रीब 40 फीसदी कम रेट पर दस घंटे की शिफ्ट में कमरे बुक किए जा सकते हैं। होटल वालों की नज़र में इस वजह से एक कमरा एक दिन में दो बार भी बुक किया जा सकता है।
 
मुंबई के कार्ल रेज़िडेंसी होटल के मार्केटिंग मैनेजर पीटर जोसेफ ने बताया, 'सवाल तो हमारे मन में अब भी हैं, पर जब क़ानून तरीके से किया जा रहा हो तो व्यापार की नज़र से हमारे लिए ये एक अच्छा मौका है।'
 
स्टेअंकल फ़िलहाल दस शहरों में अपनी सेवाएं उपलब्ध करा रहा है। इसी महीने स्टेअंकल की तर्ज़ पर होटल बुक करने की वेबसाइट 'ओयो' ने भी अविवाहत जोड़ों के लिए विशेष सेवाएं शुरू की हैं। पर जिस लड़की से मैंने बात की उसके मुताबिक, 'ये नए रास्ते तो सामने आए हैं पर सोच वही पुरानी है, इसलिए इन्हें अपनाने के बावजूद मैं या मेरा बॉयफ्रेंड अब भी दुनिया के सामने आने की हिम्मत नहीं रखते।'
Show comments

जरूर पढ़ें

90 घंटे काम करो, पत्नी को कितनी देर तक निहारोगे, नारायण मूर्ति के बाद L&T चेयरमैन का बयान, दीपिका पादुकोण नाराज

आग के आतंक के आगे पस्त अमेरिका : कैलिफोर्निया में 5 लोगों की मौत, 60 से 70 करोड़ के घर स्वाहा, हॉलीवुड की हस्तियों के घरों में आग

Beed Sarpanch Murder : क्‍या हत्‍यारों को था राजनीतिक समर्थन, सरपंच के परिजन बोले- जांच से होगा मामले का खुलासा

Aliens: एलियंस ने धरती पर बसा रखा है शहर, आखिर कहां है ये एलियंस सिटी?

Alien ने महिला को किया 18 बार प्रेग्नेंट, पुरुष का दावा- एलियंस के यंत्र से टूट गई शादी, अपहरण, गर्भावस्था और दावों की अनसुनी कहानियां

सभी देखें

मोबाइल मेनिया

नए साल पर सस्ता हुआ iphone 16, जानिए कितने घटे दाम

Vivo Y29 5G : सस्ते स्मार्टफोन में महंगे फोन के फीचर्स

Realme 14x : IP69 रेटिंग वाला सबसे सस्ता फोन, 6000mAh बैटरी के साथ धमाकेदार फीचर्स

भारत में S25 की कीमत क्या होगी, Samsung Galaxy S25 series को लेकर हुआ बड़ा खुलासा

200MP कैमरा और 6000mAh बैटरी, Vivo X200 सीरीज भारत में लॉन्च, यह रहेगी कीमत

अगला लेख