#UnseenKashmir: 'धर्म कोई भी हो, कश्मीर में बहुत भाईचारा है'

Webdunia
मंगलवार, 6 जून 2017 (11:00 IST)
क्या आपने कभी सोचा है कि दशकों से तनाव और हिंसा का केंद्र रही कश्मीर घाटी में बड़ी हो रहीं लड़कियों और बाक़ि भारत में रहने वाली लड़कियों की ज़िंदगी कितनी एक जैसी और कितनी अलग होगी?
 
यही समझने के लिए हमने वादी में रह रही दुआ से दिल्ली में रह रही सौम्या को ख़त लिखने को कहा। सौम्या और दुआ कभी एक दूसरे से नहीं मिले। उन्होंने एक-दूसरे की ज़िंदगी को पिछले डेढ़ महीने में इन ख़तों से ही जाना। सोमवार को आपने श्रीनगर से दुआ का पहला ख़त और उस पर सौम्या का जवाब पढ़ा, अब पढ़ें श्रीनगर से दुआ का दूसरा ख़त।
प्रिय सौम्या
तु्म्हारी चिट्ठी मिली और ये जानकर अच्छा लगा कि मेरी तरह तुम्हें भी किताबें पढ़ना और संगीत सुनना पसंद है। बल्कि तुम मेरी ही तरह 'डायरेक्शनर' (directioner) हो।
 
अपनी चिट्ठी में तुमने मुझसे एक सवाल पूछा कि जब भी कश्मीर के बाहर के लोग वादी के बारे में कुछ भी सुनते हैं तो उनके दिमाग में जो पहली बात आती है वो है 'मुस्लिम', और तुम जानना चाहती हो कि क्या यहां सिर्फ़ मुस्लिम ही रहते हैं।

इसका जवाब ना है। पर हां, यहां रहने वाले सबसे ज़्यादा लोग मुस्लिम हैं। पूरे कश्मीर की बात करें तो 70% मुस्लिम हैं, हिंदू- 20% और बाक़ि धर्म (क्रिस्चिैनिटी, जैनिज़म, बुद्धिज़म, सिखिज़म वगैरह)- 10%।
धर्म कोई भी हो, यहां कश्मीर में सभी लोग बहुत भाईचारे के साथ रहते हैं। हम उर्दू की एक कहावत में यक़ीन करते हैं - ہندو، مسلم، سکھ، عیسائی، آپس میں سب بھائی بھائی - यानी हिंदू, मुस्लिम, सिख़, ईसाई - आपस में हैं भाई भाई।
 
ये समझाने के लिए मैं तु्म्हें एक मिसाल देती हूं। क़रीब दो साल पहले, शोपियां नाम की एक जगह में मुस्लिमों ने एक ग़रीब हिंदू की बेटी की शादी करवाने में उसकी मदद की थी। तुमने मौसम की भी बात की और ख़्वाहिश जताई कि दिल्ली का मौसम भी कश्मीर जैसा हो जाए। पर यक़ीन मानो तुम ये नहीं पसंद करोगी, क्योंकि जैसा मैंने तुम्हें अपनी पिछली चिट्ठी में लिखा था, हमारे यहां कड़ाके की ठंड पड़ती है।
चिल-ए-कलां के दौरान तो तापमान - 15 डिग्री तक गिर जाता है। फिर यहां मौसम कभी भी बदल जाता है। पिछले दो दिन ख़ूब धूप निकली पर अभी, जब मैं ये चिट्ठी लिख रही हूं मुझे बाहर बारिश गिरने की आवाज़ सुनाई दे रही है। और ठंड इतनी ज़्यादा है कि कलम तक पकड़ने में अंगुलियां बर्फ़ सी हो जा रही हैं।
 
यहां गर्मियों में गर्मी नहीं बल्कि ख़ुशनुमा मौसम होता है (तुम्हारे लिए ना सही पर हमारे लिए 33 डिग्री भी बहुत गर्म दिन होता है)। स्कूल में मैं एक अच्छी स्टूडेंट हूं। जैसा मैंने तुम्हें बताया था मैं नौंवीं क्लास में हूं।
 
साथ ही में मैं दसवीं क्लास की तैयारी भी कर रही हूं। अब ये नहीं समझ आ रहा कि दसवीं क्लास में कौन से विषय लूं।
क्या तुम मुझे इस पर कुछ सुझाव दे सकती हो? तुम कौन से विषय लेने वाली हो?
 
तुम्हारे मुताबिक किससे आगे जाकर ज़्यादा मौके मिलेंगे, करीयर बनेगा और जिन पर ध्यान दिया जाना चाहिए?
तुम्हारे मन में कुछ हो तो मुझे ज़रूर लिख भेजना।
तुम्हारे जवाब के इंतज़ार में।
 
तुम्हारी दोस्त
दुआ
(ख़तों की ये विशेष कड़ी इस हफ़्ते जारी रहेगी)
Show comments

जरूर पढ़ें

RAW ने रची पन्नू की हत्या की साजिश, अमेरिका के आरोपों में कितना दम, कौन हैं विकास यादव, जिन्हें FBI ने घोषित किया वांटेड

झारखंड के 'राहुल गांधी' को देखकर हर कोई हैरान, अपने नेता से मुलाकात की आस

केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी के भाई गिरफ्तार, 2 करोड़ रुपए की ठगी का आरोप

बिश्नोई समाज की मांग, सलमान माफी मांगें, पिता सलीम बोले- किससे मांगें माफी

शनिवार को 30 से अधिक उड़ानों में बम होने की धमकी, इस हफ्ते 70

सभी देखें

मोबाइल मेनिया

Realme P1 Speed 5G : त्योहारों में धमाका मचाने आया रियलमी का सस्ता स्मार्टफोन

जियो के 2 नए 4जी फीचर फोन जियोभारत V3 और V4 लॉन्च

2025 में आएगी Samsung Galaxy S25 Series, जानिए खास बातें

iPhone 16 को कैसे टक्कर देगा OnePlus 13, फीचर्स और लॉन्च की तारीख लीक

iPhone 16 सीरीज लॉन्च होते ही सस्ते हुए iPhone 15 , जानिए नया आईफोन कितना अपग्रेड, कितनी है कीमत

अगला लेख