महाराष्ट्र: उद्धव ठाकरे की गठबंधन सरकार कितने दिन चल पाएगी?

BBC Hindi
गुरुवार, 28 नवंबर 2019 (07:29 IST)
मिलिंद खांडेकर, डिजिटल एडिटर, बीबीसी इंडिया
महाराष्ट्र में नई सरकार बनने जा रही है। शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री होंगे। महाराष्ट्र के राज्यपाल ने उन्हें नई सरकार बनाने का न्योता दिया था और शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस की गठबंधन सरकार का शपथ ग्रहण समारोह आज मुंबई के शिवाजी पार्क में होने जा रहा है।
 
ऐसे में सवाल पूछा जा रहा है कि तीन पहियों की ये सरकार कितने दिन तक चल पाएगी? क्योंकि तीनों पार्टियां अलग-अलग विचारों से आती हैं। तीन बातों पर निर्भर करेगा कि ये सरकार कितने दिनों तक चलेगी।
 
पहली बात, पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा था कि ये तीनों पार्टियां एक साथ इसलिए आई, क्योंकि ये बीजेपी को सत्ता से बाहर रखना चाहती हैं।
 
ये तीनों पार्टियां दावा कर रही हैं कि उन्होंने एक कॉमन मिनिमम प्रोग्राम बनाया है जो महाराष्ट्र के हित में है, लेकिन देवेंद्र फडणवीस के मुताबिक़ ये कॉमन मैक्सिमम प्रोग्राम है, जिसका मक़सद भाजपा को सत्ता से बाहर रखना है।
 
राजनीति के दो अलग-अलग ध्रुव, जिनमें एक हिंदुत्व का समर्थन करने वाली विचारधारा है और दूसरी विचारधारा धर्मनिरपेक्षता की है। ये दोनों ध्रुव इसलिए मिले हैं क्योंकि ये तीसरे प्लेयर, जो देश की एक बड़ी पार्टी है भाजपा, उसे बाहर रखना चाहते हैं। इसलिए ये सरकार बनी है।
 
शिवसेना का मुखपत्र 'सामना' हर सुबह लिखता है कि ये अखबार 'हिंदुत्व का ज़ोरदार समर्थन' करता है। ऐसी पार्टी के साथ सेक्युलर कांग्रेस और एनसीपी कैसे सरकार चलाएँगी, ये चुनौती है।
 
ये पार्टियां कह रही हैं कि वो महाराष्ट्र के हित में एक साथ आए हैं, लोकतंत्र को बचाने के लिए और किसानों को मुआवज़ा देने के लिए साथ में आए हैं।
 
लेकिन असल बात ये है कि देश में इस वक्त जो राजनीतिक प्रवाह है, वो राष्ट्रवाद का है और बार-बार इस तरह के मुद्दे सामने आते रहेंगे, जिसमें इन पार्टियों को अपनी-अपनी भूमिका लेनी होगी और ये इस सरकार की अस्थिरता का एक कारण बन सकता है।
 
दूसरा, ये सरकार कब तक चलेगी, इसका जवाब शायद एक ही व्यक्ति के पास है और वो हैं शरद पवार। इस सरकार का रिमोट कंट्रोल शरद पवार के पास होगा। वो ही इन तीनों पार्टियों को एक साथ लेकर आए हैं।
 
शरद पवार ने ही कांग्रेस को मनाया, सोनिया गांधी को मनाया कि वो शिवसेना के साथ सरकार बनाएं और शिवसेना को भी उन्होंने एक तरह से उकसाया कि अगर इस वक्त आपने सरकार नहीं बनाई तो आपका मुख्यमंत्री कभी नहीं बन पाएगा।
 
शिवसेना और भाजपा चुनाव में एक साथ लड़े थे, लेकिन चुनाव के बाद दोनों के बीच मतभेद हो गया। क्योंकि शिवसेना चाहती थी कि ढाई साल के लिए उनका मुख्यमंत्री बने, लेकिन भाजपा इसके लिए मानी नहीं।
 
तो शरद पवार एक तरह से शिव सेना को उकसाकर उस गठबंधन से बाहर लेकर आए और कांग्रेस को भी दूसरी तरफ से मनाया और बहुमत जुटाया। इसलिए ये सरकार तब तक चलेगी, जब तक शरद पवार चाहेंगे। हालांकि शरद पवार कह रहे हैं कि ये सरकार पांच साल चलेगी।
 
लेकिन तीसरा बड़ा फ़ैक्टर भाजपा का होगा, कि वो कब तक चाहती है कि ये सरकार चले। भाजपा यहां दो चीज़ें कर सकती है। एक तो वो ऑपरेशन लोटस चला सकती है। ऑपरेशन लोटस का मतलब वो कुछ सदस्यों से इस्तीफा दिलवा दे।
 
फिलहाल इस गठबंधन के पास 166 का आंकड़ा है। मान लीजिए कि इनके 20 या 25 विधायकों को भाजपा एक-एक करके इस्तीफा दिलवा दे और बहुमत की सरकार को अल्पमत में ले आए। ये एक तरीका हो सकता है, लेकिन भाजपा इतनी मात खाने के बाद दोबारा ऐसा करेगी, ये फिलहाल कहना मुश्किल है।
 
लेकिन लॉन्ग टर्म में भाजपा का ये प्रोजेक्ट ज़रूर होगा। उन्होंने जो इतना अपमान सहा है कि सरकार बनाने के बाद साढ़े तीन दिन में उनकी सरकार गिर गई, वो चाहेंगे कि दोबारा वो सत्ता पर काबिज़ हों।
 
इस सरकार पर एक और दबाव ये हो सकता है कि एनसीपी के छगन भुजबल या प्रफुल्ल पटेल के खिलाफ भ्रष्टाचार के मुकदमे चल रहे हैं। अब आगे ये भी हो सकता है कि केंद्रीय एजेंसियां कुछ नए मुक़दमे खोल दे।
 
भ्रष्टाचार के मामले पर भी ये सरकार गिर सकती है। तो कुल मिलाकर ये कहा जा सकता है कि ये तीन पहियों की सरकार है। एक जुमला बोला गया कि तीन पहियों की रिक्शा तो चलती है, लेकिन तीन पहियों की सरकार चलाना मुश्किल होगा। ये तीन कारण तय करेंगे कि महाराष्ट्र की ये नई सरकार कितने दिन तक चलेगी या कितने दिन तक टिकेगी।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Chandrayaan-3 को लेकर ISRO का बड़ा खुलासा, क्या सच होगा आशियाने का सपना

Disha Salian Case से Maharashtra में सियासी भूचाल, अब नारायण राणे का बयान, उद्धव ठाकरे का 2 बार आया कॉल

Airlines ने लंदन हीथ्रो Airport पर फिर शुरू कीं उड़ानें, आग लगने से 18 घंटे बाधित था परिचालन

नागपुर हिंसा पर CM फडणवीस का नया बयान, दंगाइयों से होगी नुकसान की वसूली, नहीं चुकाने पर चलेगा बुलडोजर

Microsoft और Google को टक्कर देने की तैयारी में मोदी सरकार, बनाएगी Made in India वेब ब्राउजर

सभी देखें

मोबाइल मेनिया

48MP के AI कैमरे के साथ iPhone 16e को टक्कर देने आया Google का सस्ता स्मार्टफोन

Realme P3 5G : 6000mAh बैटरी वाला सस्ता 5G स्मार्टफोन, पानी में डूबने पर नहीं होगा खराब

Samsung के अब तक सबसे सस्ते स्मार्टफोन लॉन्च, साथ ही खरीदी पर धमाकेदार ऑफर्स भी

क्या वाकई सबसे सस्ता है iPhone 16E, जानिए क्या है कीमत

सस्ते Realme P3 Pro 5G और Realme P3x 5G हुए लॉन्च, जानिए फीचर्स

अगला लेख