म्यांमार में एक लेखक को अपने लिंग पर पूर्व राष्ट्रपति के बारे में कविता लिखने पर छह माह की सज़ा हुई है।
माउंग सौंगखा ने इस काल्पनिक कविता को सोशल मीडिया फ़ेसबुक पर पोस्ट किया था।
उन्होंने कहा था कि उन्होंने अपने लिंग पर टैटू करवाकर पूर्व राष्ट्रपति थिन सेन के बारे में कविता लिखा है।
24 साल के सौंगखा पर कविता को ऑनलाइन पोस्ट करने के लिए मानहानि का आरोप लगाया गया था। हालांकि सज़ा सुनाने के बाद उन्हें रिहा किया जा रहा है क्योंकि वो छह महीने से ज़्यादा समय जेल में बिता चुके हैं।
उनकी गर्लफ़्रेंड ने बीबीसी को बताया कि ये काल्पनिक कविता थी और असल में ऐसा कोई टैटू है ही नहीं। क़रीब 50 साल के सैनिक शासन के बाद म्यांमार में पिछले साल नवंबर में लोकतांत्रिक सरकार ने चुनाव जीता और सेना ने हाल ही में सत्ता लोकतांत्रिक सरकार को सौंपी है।
म्यांमार में हाल ही में सोशल मीडिया पर अपनी राय रखने वाले कई लोगों को क़ानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ा है। पिछले साल फ़ेसबुक पर म्यांमार के सेनाध्यक्ष का मज़ाक उड़ाने के आरोप में एक महिला को छह महीने की सज़ा सुनाई गई थी।