सांसद मोदी के 'आदर्श गांव' जयापुर का हाल

- अंकित पांडे फोटो पत्रकार

Webdunia
गुरुवार, 13 नवंबर 2014 (12:43 IST)
सांसद आदर्श ग्राम योजना का मकसद भारत के गांवों का विकास करना है। योजना के तहत हर एक सांसद को अपने निर्वाचन क्षेत्र से एक गांव को चुनकर उसका विकास करना है। सांसदों को ये लक्ष्य दिया गया है कि वे अपने संसदीय क्षेत्र के एक गांव को साल 2016 तक आदर्श गांव में विकसित करेंगे।

इसके बाद सांसदों को दो और गांवों को चुनकर अगले लोकसभा चुनाव तक उन्हें आदर्श गांव बनाना होगा।

पीएम की सीट : उत्तर प्रदेश का जयापुर गांव भी इसी सिलसिले में इन दिनों सुर्खियों में है और हो भी क्यों नहीं? जयापुर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी के अंतर्गत आता है।

जयापुर गांव मोदी की ओर से गोद लेते ही रातों-रात आम से खास बन गया है। लेकिन सवाल उठता है कि इस बदलाव से जयापुर में क्या उम्मीदें जगी हैं?

मिड-डे मील : अब तक सुख-सुविधाओं से महरूम रहे जयापुर प्राथमिक स्कूल के बच्चे अब सुधार की प्रतीक्षा कर रहे हैं। इस गांव के अखिलेश को लगता है कि आने वाले कल में वह भी प्रधानमंत्री बन सकता है।

स्कूल के बच्चे कहते हैं कि मिड डे मील के खाने का स्वाद अब बेहतर हो गया है। 2011 की जनगणना के अनुसार जयापुर में एक हजार पुरुषों पर 930 महिलाएं हैं।

लिंगानुपात : गांव के 30 फीसदी लोग खेती करते हैं और 20 फीसदी खेतीहर मजदूर हैं। यहां 34.1 फीसदी आबादी कामकाजी है।

जयापुर गांव की तुलना पहले वाराणसी, फिर उत्तर प्रदेश और फिर पूरे देश से की जा सकती है। जयापुर का लिंगानुपात उत्तर प्रदेश राज्य के लिंगानुपात से बेहतर है। साक्षरता के मोर्चे पर जयापुर की स्थिति अपने राज्य और यहां तक कि राष्ट्रीय स्थिति से अच्छी कही जा सकती है।

साक्षरता दर : उत्तर प्रदेश की साक्षरता दर 53 फीसदी है जबकि राष्ट्रीय साक्षरता दर 73 है लेकिन जयापुर की साक्षरता दर 76 फीसदी है और इस गांव के 100 पुरुषों पर 62 महिलाएं लिखना पढ़ना जानती हैं।

जयापुर गांव की प्रधान दुर्गा देवी केवल कक्षा आठ तक पढ़ी हैं, लेकिन अब वो गांव को आदर्श ग्राम बनाने के लिए लोगों को मिल-जुल कर सफाई करने और लड़कियों को स्कूल भेजने के लिए प्रेरित कर रही हैं।

जयापुर का भला : यहां के निवासी खिलावन को आदर्श ग्राम बनने की बात तो नहीं पता पर उन्हें खुशी होगी अगर बरसात में गली में पानी भरना बंद हो जाए। इस गांव में अब भी लोग पीने के लिए कुएं का पानी इस्तेमाल करते हैं। पड़ोस के चंदापुर गांव की रहने वाली बदामा देवी खेत में मजदूरी करती हैं।

वह बताती हैं कि उनके गांव में भी पानी का नल नहीं है लेकिन नरेंद्र मोदी तो सिर्फ जयापुर का ही भला सोच रहे हैं। मानिकपुर गांव की चमेली देवी को आदर्श ग्राम योजना का नहीं पता पर प्रधानमंत्री से उन्हें उम्मीद है कि वो उनका घर बनवा देंगे।

पक्के घर : चांदपुर गांव की रधिया को अपना गांव न चुने जाने का दुख है और उन्हें लगता है कि उनके गांव में अब कुछ नहीं होगा। जयापुर गांव में सोलर लाइट है पर लोगों को लगता है कि अब बिजली 24 घंटे आएगी।

मोदी के स्वच्छ भारत अभियान की झलक जयापुर के बच्चों में देखने को मिली। समरजी देवी को उम्मीद है कि अब गांव के घर पक्के हो जाएंगे।
Show comments

जरूर पढ़ें

महाराष्‍ट्र की राजनीति में नई दुकान... प्रोप्रायटर्स हैं ठाकरे ब्रदर्स, हमारे यहां मराठी पर राजनीति की जाती है

उत्तराधिकारी की घोषणा टली, 90 साल के दलाई लामा बोले, मैं 30-40 साल और जीवित रहूंगा

20 साल बाद उद्धव-राज साथ, किसे नफा, किसे नुकसान, क्या महाराष्ट्र की राजनीति में लौट पाएगी 'ठाकरे' की धाक

तेजी से बढ़ता स्‍मार्ट और सबसे स्‍वच्‍छ इंदौर आखिर सड़क पर हुए भ्रष्‍टाचार के गड्ढों में क्‍यों गिर रहा है?

अमेरिका के खिलाफ भारत ने लिया बड़ा एक्शन, WTO में जवाबी टैरिफ का रखा प्रस्ताव

सभी देखें

मोबाइल मेनिया

Nothing Phone 3 की क्या है कीमत, जानिए इसके 10 दमदार फीचर्स

Nothing Phone 3 कल होगा लॉन्च, स्मार्टफोन में मिलेंगे ये खास फीचर्स, इतनी हो सकती है कीमत

POCO F7 5G : 7550mAh बैटरी वाला सस्ता स्मार्टफोन, जानिए Price और Specifications

10000 रुपए से कम कीमत में 6000mAh बैटरी वाला धांसू 5G फोन, फीचर्स कर देंगे हैरान

Apple, Google, Samsung की बढ़ी टेंशन, डोनाल्ड ट्रंप लॉन्च करेंगे सस्ता Trump Mobile T1 स्मार्टफोन