आपकी भाषा में बोलेगा यूट्यूब

Webdunia
शुक्रवार, 13 जनवरी 2017 (16:08 IST)
यूट्यूब पर हम सभी लोग अपने मनपसंद वीडियो देखते और शेयर करते हैं। अब तक हमें सिर्फ़ अंग्रेजी भाषा में इसको देखते और इस्तेमाल करते आए हैं। लेकिन जल्द ही आपको ये सारी सुविधाएं हिन्दी और दूसरी भारतीय भाषाओं में मिलेगी।
यू-ट्यूब आपके लोकेशन का पता लगाने के बाद आपको विकल्प देगा कि आप अपनी पसंदीदा भाषा को आगे के लिए सेट कर सकते हैं। मीडियानामा के मुताबिक़ फिलहाल ये सुविधा हिंदी, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, पंजाबी, तमिल और तेलुगू में मिलेगी।
 
अगर आप पहली बार यूट्यूब इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपको अपनी चुनी हुई भाषा में तरह-तरह के वीडियो देखने का विकल्प मिलेगा। जो लोग यूट्यूब इस्तेमाल करते हैं उनके लिए देखने की हिस्ट्री पर नज़र रखते हुए यूट्यूब की तरफ से वीडियो के सुझाव दिखाई देंगे।
ऐसा पहली बार हुआ है कि यूट्यूब भारत में अपनी सर्विस इतनी भाषाओँ में खोजना आसान कर रहा है।
 
गूगल लोगों की पसंदीदा भाषा में वीडियो इसीलिए दिखाना चाहता है ताकि लोग वीडियो देखने के लिए सिर्फ़ यूट्यूब का इस्तेमाल करें। इससे भारत जैसे बाज़ार पर उसकी पकड़ मज़बूत बनी रहेगी और फ़ेसबुक के वीडियो की पहल से उसे टक्कर लेने में मदद भी मिलेगी।
 
वीडियो देखने के लिए लोगों की पहली पसंद बनने के लिए गूगल और भी बहुत कुछ कर रहा है। हाल में ही यूट्यूब ने गो फॉर इंडिया लॉन्च किया है। इसके जरिए आप ऑफ़लाइन होने की बावजूद गो यूजर को वीडियो भेज सकते हैं। आप वीडियो और गेम्स भी ऑफ़लाइन सेव कर सकते हैं। ऐसा इसलिए किया गया क्योंकि भारत में इंटरनेट की कनेक्टिविटी कई देशों के मुकाबले ख़राब है।
 
यूट्यूब की कोशिश है कि वेबसाइट को और भी बेहतर बनाया जाए इसलिए उसने कल्चर मशीन के साथ मिलकर असली वीडियो कंटेंट जारी किया जाए। गूगल ने यूट्यूब हीरोज लॉन्च किया गया है, ये एक ऐसा प्रोग्राम है जिसके जरिए यूजर उस वीडियो को रिपोर्ट कर सकते हैं जो निर्देशों का पालन नहीं करते।
 
यूजर्स इसमें कैप्शन और सब टाइटल जोड़ सकते हैं। इसके जरिए उन यूजर पर कार्रवाई की जा सकती है जो ऐसे वीडियो अपलोड करते हैं जो विज्ञापन के लिहाज से सही नहीं हैं। लेकिन कई यूट्यूब को लेकर शिकायत भी की जाती है। सबसे ज्यादा कॉपीराइट और कंटेंट को लेकर शिकायत होती है।
 
यूट्यूब पर हर दिन लाखों वीडियो शेयर किए जाते हैं। ऐसे हर वीडियो की निगरानी कर पाना नामुमकिन है। कुछ वीडियो के जरिए अपराध को बढ़ावा भी मिलता है। भारत में कुछ कड़े क़ानून की वजह से यूट्यूब को इसमें बदलाव करने पड़े हैं।
Show comments

जरूर पढ़ें

कौन हैं रेखा गुप्ता, जो बनीं दिल्ली की चौथी महिला मुख्यमंत्री

Maha Kumbh 2025 : महाकुंभ भगदड़ पर विपक्ष पर यूं बरसे योगी आदित्यनाथ, समाजवादी जिस थाली में खाते हैं, उसी में करते हैं छेद

खुशखबरी, भारत के कर्मचारियों की सैलरी 9.2 प्रतिशत बढ़ेगी, रिसर्च में खुलासा

Lic smart pension plan : क्या है एलआईसी की स्मार्ट पेंशन योजना, कैसे ले सकते हैं लाभ

क्या जॉर्ज सोरोस के लिए काम करती थीं स्मृति ईरानी? कांग्रेस के सवाल पर भाजपा का पलटवार

सभी देखें

मोबाइल मेनिया

सस्ते Realme P3 Pro 5G और Realme P3x 5G हुए लॉन्च, जानिए फीचर्स

Apple का सस्ता मोबाइल, iphone 15 से कम कीमत, मचा देगा तूफान, जानिए क्या होंगे फीचर्स

Vivo V50 price : दमदार AI फीचर्स, 50 MP कैमरा, वीवो का सस्ता स्मार्टफोन मचाने आया धमाल, जानिए फीचर्स

Samsung का सबसे सस्ता स्मार्टफोन हो गया लॉन्च, पॉवरफुल हैं फीचर्स

Realme 14 Pro : रियलमी का सस्ता Phone, ठंड में बदलेगा कलर, फीचर्स भी हैं धमाकेदार

अगला लेख