बाहर से लाया खाना गर्म करते हैं तो ये जान लें

Webdunia
शुक्रवार, 29 अप्रैल 2016 (12:08 IST)
आज की भागदौड़ भरी ज़िंदगी में यदि पति-पत्नी दोनों कामकाजी हों, तो घर पर खाना बनाने का वक़्त कम ही मिल पाता है। बाहर से खाना पैक कराके घर लाकर खाने का चलन तेज़ी से बढ़ रहा है। लोग दफ़्तर में बेहद व्यस्त दिन गुज़ारने के बाद घर लौटते वक़्त खाना पैक कराते हैं। घर लाकर उसे गर्म करके खाते हैं।
सवाल ये है कि क्या ऐसा करके आप अपनी सेहत से खिलवाड़ कर रहे हैं?
 
बाहर से खाना पैक कराके घर लाकर खाना हमेशा बुरी बात नहीं है। दिक्कत तब होती है जब इसे आप गर्म करते हैं। आपको इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ सकती है। बाहर से लाया खाना गर्म करके खाने की वजह से ब्रिटेन में हर साल करीब दस लाख लोग फूड प्वॉयज़निंग का शिकार होते हैं।
 
ब्रिटिश टीवी कार्यक्रम, 'ट्रस्ट मी, आय एम ए डॉक्टर' के होस्ट माइकल मोज़ले ने बाहर से लाया खाना गर्म करने के सही तरीक़े के बारे में जानकारी दी। ये जानकारी आपके बहुत काम आ सकती है।
 
माइकल मोज़ले कहते हैं कि बाहर से लाया खाना इस्तेमाल करने की पहली शर्त है कि आप इस खाने को सिर्फ़ एक बार गर्म करें। बार-बार बचा हुआ खाना गर्म करने से इसकी पौष्टिकता कम होती है। साथ ही इसमें कीटाणु पनपने का खतरा बढ़ जाता है।
सोचिए, आप बाजार से कढ़ी, चावल और दूसरे व्यंजन पैक कराके ले आए। गर्म किया, थोड़ा सा खाया। जो बचा उसे फ्रिज में रख दिया। फिर जब मन हुआ तो फ्रिज से निकाला और फिर से गर्म किया और खाया। ये तरीका सेहत के लिए बेहद नुकसानदेह है।
 
माइकल कहते हैं कि अगर आप चाहते हैं कि ये खाना आपके लिए जहर न साबित हो तो आपको इसे 82 डिग्री सेल्सियस गर्म करना चाहिए। और हां, ये पैकेज्ड खाना गर्म करते वक़्त इसे हिलाते रहें।
 
आप इसे अवन में गर्म करते हैं या फिर किसी और तरीक़े से, अक्सर खाना किनारे-किनारे ही गर्म हो जाता है। मगर बीच में इसका तापमान 82 डिग्री सेल्सियस नहीं पहुंचता तो खाने में मौजूद बैक्टीरिया बच जाते हैं। इसलिए खाना गर्म करते वक़्त इस बात का खास खयाल रखें कि खाना चलाते हुए गर्म करें ताकि ये पूरी तरह से 82 डिग्री सेल्सियस तक गर्म हो जाए। कोई हिस्सा कम गर्म न हो।
 
माइकल मोज़ले ये भी बताते हैं कि खाने को दोबारा तो कतई गर्म न करें। वरना आप फूड प्वॉयजनिंग का शिकार हो सकते हैं। क्योंकि जितनी बार ये ठंडा होगा, इसमें बैक्टीरिया के पनपने का डर बढ़ जाएगा।
 
ये डर चावल के साथ सबसे ज्यादा होता है। क्योंकि इसमें बैसिलस सेरियस नाम का बैक्टीरिया होता है। खाने में अगर ये बैक्टीरिया होता है तो ये जहरीले केमिकल छोड़ने लगता है, जिससे आपको उल्टी और दस्त की शिकायत हो सकती है।
 
गर्म करने पर ये कीटाणु तो मर जाते हैं। लेकिन ये जहरीले केमिकल फिर भी खाने में बचे रह जाते हैं। नतीजा ये कि आप इस खाने को खाएंगे तो बीमार पड़ना तय है। बेहतर होगा कि चावल को आप तुरंत ठंडा करें और इससे पहले कि ये बैक्टीरिया, जहरीले केमिकल छोड़े, चावल को फ्रिज में रख दें। इससे आप फूड प्वॉयज़निंग के शिकार होने से बच जाएंगे।
 
तो अगली बार जब आप बाहर से खाना पैक कराके घर लाएं, तो उसे इस्तेमाल से पहले ये सावधानियां जरूर बरतें।
Show comments

जरूर पढ़ें

90 घंटे काम करो, पत्नी को कितनी देर तक निहारोगे, नारायण मूर्ति के बाद L&T चेयरमैन का बयान, दीपिका पादुकोण नाराज

आग के आतंक के आगे पस्त अमेरिका : कैलिफोर्निया में 5 लोगों की मौत, 60 से 70 करोड़ के घर स्वाहा, हॉलीवुड की हस्तियों के घरों में आग

Beed Sarpanch Murder : क्‍या हत्‍यारों को था राजनीतिक समर्थन, सरपंच के परिजन बोले- जांच से होगा मामले का खुलासा

Aliens: एलियंस ने धरती पर बसा रखा है शहर, आखिर कहां है ये एलियंस सिटी?

Alien ने महिला को किया 18 बार प्रेग्नेंट, पुरुष का दावा- एलियंस के यंत्र से टूट गई शादी, अपहरण, गर्भावस्था और दावों की अनसुनी कहानियां

सभी देखें

मोबाइल मेनिया

नए साल पर सस्ता हुआ iphone 16, जानिए कितने घटे दाम

Vivo Y29 5G : सस्ते स्मार्टफोन में महंगे फोन के फीचर्स

Realme 14x : IP69 रेटिंग वाला सबसे सस्ता फोन, 6000mAh बैटरी के साथ धमाकेदार फीचर्स

भारत में S25 की कीमत क्या होगी, Samsung Galaxy S25 series को लेकर हुआ बड़ा खुलासा

200MP कैमरा और 6000mAh बैटरी, Vivo X200 सीरीज भारत में लॉन्च, यह रहेगी कीमत

अगला लेख