क्यों डरे हुए हैं पाकिस्तान के हिन्दू?

Webdunia
बुधवार, 27 जुलाई 2016 (19:05 IST)
अमरेश द्विवेदी
 
 
पाकिस्तान में सिंध प्रांत के घोटकी ज़िले में कथित तौर पर मस्जिद में क़ुरान जलाने की घटना के बाद से तनाव है। पुलिस ने क़ुरान जलाने के आरोप में एक युवक को गिरफ़्तार किया है। लेकिन ज़िले में रहनेवाले हिंदू समुदाय के ढाई हज़ार से ज़्यादा परिवार सहमे हुए हैं और अपने घरों से निकलने में भी डर रहे हैं।
लोगों को आशंका है कि इस तनावपूर्ण माहौल का फ़ायदा उठाकर सांप्रदायिक उन्माद फैलाया जा सकता है, इसीलिए किसी अनहोनी की आशंका से शहर भर में सन्नाटा पसरा रहा।
 
डेढ़की गांव में हिन्दू पंचायत के प्रमुख डॉक्टर सेवक राम बताते हैं कि शहर पूरा बंद है। हमारी, डेढ़की के लोगों के साथ पूरी हमदर्दी है। जिसने भी इस काम को अंजाम दिया है उसे सज़ा होनी चाहिए। शहर के सभी हिन्दू समुदाय के लोग मुस्लिम भाइयों के साथ इस ग़म में शरीक हैं। प्रशासन भी हमारा पूरा साथ दे रही है।
इस घटना के सामने आने के बाद पुलिस तुरंत हरकत में आई और चारों तरफ सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद कर दी गई है। घोटकी ज़िले के डीएसपी फ़िदा हुसैन ने बीबीसी को घटना और उसके बाद हुई कार्रवाई की जानकारी देते हुए कहा कि डेढ़की शहर की गुदड़ी मस्जिद में क़ुरान को जलाया गया है। इस मामले में अमरलाल नाम के एक शख़्स को गिरफ़्तार किया गया है और उसके ख़िलाफ़ मामला दर्ज कर दिया गया है। कुछ मुसलमान शरारती लोगों ने डेढ़की में सड़क जाम किया। वे लोग उसे सज़ा देने की मांग कर रहे थे। मामला दर्ज हो गया है क़ानून गुनहगार को सज़ा देगा।
 
हालांकि इलाके के सामुदायिक और धार्मिक तानेबाने को जानने वाले एक सामाजिक कार्यकर्ता राजकुमार का कहना है कि मस्जिद में क़ुरान जलाए जाने की घटना प्रायोजित भी हो सकती है। उन्होंने एक स्थानीय नागरिक के हवाले से बीबीसी को बताया कि दरअसल ये डेढ़की के हिंदुओं के खिलाफ़ धार्मिक उन्माद फैलाकर उनकी ज़मीन हथियाने की कोशिश का मामला भी हो सकता है।
राजकुमार ने बीबीसी को बताया कि हिन्दुओं की एक सौ एकड़ की ज़मीन है जिसे भरचुंडी के लोग सस्ते दामों में ख़रीदना चाहते हैं, इसीलिए ये ड्रामा रचाया गया है। राजकुमार का कहना है कि पाकिस्तान में सबसे ज्यादा हिन्दू आबादी सिंध में बसती है और ये लोग मुसलमानों के साथ दशकों से मिलकर रहते आए हैं। हिन्दू-मुसलमानों के साथ ईद मनाते हैं उनके घर जाते हैं और मुसलमान भी होली-दिवाली में हिन्दुओं के साथ मिलकर त्योहार मनाते रहे हैं और इस बात की संभावना बहुत कम है कि कोई हिन्दू क़ुरान जलाने जैसी हरकत करेगा।
 
इससे पहले साल 2012 में घोटकी में हिन्दुओं और मुसलमानों के बीच तब तनाव पैदा हो गया था जब रिंकल कुमारी नाम की 19 साल की एक हिन्दू सिंधू लड़की को अगवा कर उसका धर्म परिवर्तन कर दिया गया था और फिर उसकी शादी एक मुसलमान युवक से करा दी गई थी।
Show comments

जरूर पढ़ें

India Pakistan Attack News : भारत के हमलों से डरकर बंकर में छिपे पाकिस्तान के PM शहबाज शरीफ

क्या है भारत का S-400 डिफेंस सिस्टम, जिसने पाकिस्तान के मिसाइल हमलों को किया नाकाम

या खुदा आज बचा लो, फूट-फूटकर रोने लगा सांसद, Pakistan में Operation Sindoor का खौफ

India Attacks On Pakistan : राजस्थान में जिंदा पकड़ा गया पाकिस्तानी JF-17 का पायलट

पाकिस्तान ने जम्मू को बनाया निशाना, मिसाइलों और ड्रोनों से किया हमला, भारतीय सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब

सभी देखें

मोबाइल मेनिया

Motorola Edge 60 Pro : 6000mAh बैटरी वाला तगड़ा 5G फोन, जानिए भारत में क्या है कीमत

50MP कैमरे और 5000 mAh बैटरी वाला सस्ता स्मार्टफोन, मचा देगा तूफान

Oppo K13 5G : 7000mAh बैटरी वाला सस्ता 5G फोन, फीचर्स मचा देंगे तहलका

Xiaomi के इस स्मार्टफोन में मिल रहा है धमाकेदार डिस्काउंट और बैंक ऑफर्स भी

Motorola Edge 60 Fusion : दमदार बैटरी और परफॉर्मेंस के साथ आया मोटोरोला का सस्ता स्मार्टफोन

अगला लेख