क्यों डरे हुए हैं पाकिस्तान के हिन्दू?

Webdunia
बुधवार, 27 जुलाई 2016 (19:05 IST)
अमरेश द्विवेदी
 
 
पाकिस्तान में सिंध प्रांत के घोटकी ज़िले में कथित तौर पर मस्जिद में क़ुरान जलाने की घटना के बाद से तनाव है। पुलिस ने क़ुरान जलाने के आरोप में एक युवक को गिरफ़्तार किया है। लेकिन ज़िले में रहनेवाले हिंदू समुदाय के ढाई हज़ार से ज़्यादा परिवार सहमे हुए हैं और अपने घरों से निकलने में भी डर रहे हैं।
लोगों को आशंका है कि इस तनावपूर्ण माहौल का फ़ायदा उठाकर सांप्रदायिक उन्माद फैलाया जा सकता है, इसीलिए किसी अनहोनी की आशंका से शहर भर में सन्नाटा पसरा रहा।
 
डेढ़की गांव में हिन्दू पंचायत के प्रमुख डॉक्टर सेवक राम बताते हैं कि शहर पूरा बंद है। हमारी, डेढ़की के लोगों के साथ पूरी हमदर्दी है। जिसने भी इस काम को अंजाम दिया है उसे सज़ा होनी चाहिए। शहर के सभी हिन्दू समुदाय के लोग मुस्लिम भाइयों के साथ इस ग़म में शरीक हैं। प्रशासन भी हमारा पूरा साथ दे रही है।
इस घटना के सामने आने के बाद पुलिस तुरंत हरकत में आई और चारों तरफ सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद कर दी गई है। घोटकी ज़िले के डीएसपी फ़िदा हुसैन ने बीबीसी को घटना और उसके बाद हुई कार्रवाई की जानकारी देते हुए कहा कि डेढ़की शहर की गुदड़ी मस्जिद में क़ुरान को जलाया गया है। इस मामले में अमरलाल नाम के एक शख़्स को गिरफ़्तार किया गया है और उसके ख़िलाफ़ मामला दर्ज कर दिया गया है। कुछ मुसलमान शरारती लोगों ने डेढ़की में सड़क जाम किया। वे लोग उसे सज़ा देने की मांग कर रहे थे। मामला दर्ज हो गया है क़ानून गुनहगार को सज़ा देगा।
 
हालांकि इलाके के सामुदायिक और धार्मिक तानेबाने को जानने वाले एक सामाजिक कार्यकर्ता राजकुमार का कहना है कि मस्जिद में क़ुरान जलाए जाने की घटना प्रायोजित भी हो सकती है। उन्होंने एक स्थानीय नागरिक के हवाले से बीबीसी को बताया कि दरअसल ये डेढ़की के हिंदुओं के खिलाफ़ धार्मिक उन्माद फैलाकर उनकी ज़मीन हथियाने की कोशिश का मामला भी हो सकता है।
राजकुमार ने बीबीसी को बताया कि हिन्दुओं की एक सौ एकड़ की ज़मीन है जिसे भरचुंडी के लोग सस्ते दामों में ख़रीदना चाहते हैं, इसीलिए ये ड्रामा रचाया गया है। राजकुमार का कहना है कि पाकिस्तान में सबसे ज्यादा हिन्दू आबादी सिंध में बसती है और ये लोग मुसलमानों के साथ दशकों से मिलकर रहते आए हैं। हिन्दू-मुसलमानों के साथ ईद मनाते हैं उनके घर जाते हैं और मुसलमान भी होली-दिवाली में हिन्दुओं के साथ मिलकर त्योहार मनाते रहे हैं और इस बात की संभावना बहुत कम है कि कोई हिन्दू क़ुरान जलाने जैसी हरकत करेगा।
 
इससे पहले साल 2012 में घोटकी में हिन्दुओं और मुसलमानों के बीच तब तनाव पैदा हो गया था जब रिंकल कुमारी नाम की 19 साल की एक हिन्दू सिंधू लड़की को अगवा कर उसका धर्म परिवर्तन कर दिया गया था और फिर उसकी शादी एक मुसलमान युवक से करा दी गई थी।
Show comments

जरूर पढ़ें

गणतंत्र दिवस परेड में इस बार फिर नहीं दिखेगी दिल्ली की झांकी, जानें क्यों खारिज हो गया प्रस्ताव, क्या बोले केजरीवाल

Pushpa 2 : अल्लू अर्जुन के घर पत्थरबाजी, JAC नेताओं पर तोड़फोड़ का आरोप, अभिनेता ने क्या कहा

CPIM नेता का आरोप, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी अल्पसंख्यक सांप्रदायिक ताकतों के समर्थन से जीते

GST चोरी करने वाले झट से पकड़े जाएंगे, 'ट्रैक एंड ट्रेस' सिस्टम से रखी जाएगी नजर

PM मोदी को मिला कुवैत का सर्वोच्च सम्मान ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’

सभी देखें

मोबाइल मेनिया

Realme 14x : IP69 रेटिंग वाला सबसे सस्ता फोन, 6000mAh बैटरी के साथ धमाकेदार फीचर्स

भारत में S25 की कीमत क्या होगी, Samsung Galaxy S25 series को लेकर हुआ बड़ा खुलासा

200MP कैमरा और 6000mAh बैटरी, Vivo X200 सीरीज भारत में लॉन्च, यह रहेगी कीमत

Best Smartphones of 2024 : कौनसा स्मार्टफोन इस साल रहा नंबर वन, Apple से लेकर Samsung और Realme में किसने मारी बाजी

Moto g35 : मोटोरोला का सस्ता 5G स्मार्टफोन, बाजार में मचा देगा तहलका

अगला लेख