क्यों डरे हुए हैं पाकिस्तान के हिन्दू?

Webdunia
बुधवार, 27 जुलाई 2016 (19:05 IST)
अमरेश द्विवेदी
 
 
पाकिस्तान में सिंध प्रांत के घोटकी ज़िले में कथित तौर पर मस्जिद में क़ुरान जलाने की घटना के बाद से तनाव है। पुलिस ने क़ुरान जलाने के आरोप में एक युवक को गिरफ़्तार किया है। लेकिन ज़िले में रहनेवाले हिंदू समुदाय के ढाई हज़ार से ज़्यादा परिवार सहमे हुए हैं और अपने घरों से निकलने में भी डर रहे हैं।
लोगों को आशंका है कि इस तनावपूर्ण माहौल का फ़ायदा उठाकर सांप्रदायिक उन्माद फैलाया जा सकता है, इसीलिए किसी अनहोनी की आशंका से शहर भर में सन्नाटा पसरा रहा।
 
डेढ़की गांव में हिन्दू पंचायत के प्रमुख डॉक्टर सेवक राम बताते हैं कि शहर पूरा बंद है। हमारी, डेढ़की के लोगों के साथ पूरी हमदर्दी है। जिसने भी इस काम को अंजाम दिया है उसे सज़ा होनी चाहिए। शहर के सभी हिन्दू समुदाय के लोग मुस्लिम भाइयों के साथ इस ग़म में शरीक हैं। प्रशासन भी हमारा पूरा साथ दे रही है।
इस घटना के सामने आने के बाद पुलिस तुरंत हरकत में आई और चारों तरफ सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद कर दी गई है। घोटकी ज़िले के डीएसपी फ़िदा हुसैन ने बीबीसी को घटना और उसके बाद हुई कार्रवाई की जानकारी देते हुए कहा कि डेढ़की शहर की गुदड़ी मस्जिद में क़ुरान को जलाया गया है। इस मामले में अमरलाल नाम के एक शख़्स को गिरफ़्तार किया गया है और उसके ख़िलाफ़ मामला दर्ज कर दिया गया है। कुछ मुसलमान शरारती लोगों ने डेढ़की में सड़क जाम किया। वे लोग उसे सज़ा देने की मांग कर रहे थे। मामला दर्ज हो गया है क़ानून गुनहगार को सज़ा देगा।
 
हालांकि इलाके के सामुदायिक और धार्मिक तानेबाने को जानने वाले एक सामाजिक कार्यकर्ता राजकुमार का कहना है कि मस्जिद में क़ुरान जलाए जाने की घटना प्रायोजित भी हो सकती है। उन्होंने एक स्थानीय नागरिक के हवाले से बीबीसी को बताया कि दरअसल ये डेढ़की के हिंदुओं के खिलाफ़ धार्मिक उन्माद फैलाकर उनकी ज़मीन हथियाने की कोशिश का मामला भी हो सकता है।
राजकुमार ने बीबीसी को बताया कि हिन्दुओं की एक सौ एकड़ की ज़मीन है जिसे भरचुंडी के लोग सस्ते दामों में ख़रीदना चाहते हैं, इसीलिए ये ड्रामा रचाया गया है। राजकुमार का कहना है कि पाकिस्तान में सबसे ज्यादा हिन्दू आबादी सिंध में बसती है और ये लोग मुसलमानों के साथ दशकों से मिलकर रहते आए हैं। हिन्दू-मुसलमानों के साथ ईद मनाते हैं उनके घर जाते हैं और मुसलमान भी होली-दिवाली में हिन्दुओं के साथ मिलकर त्योहार मनाते रहे हैं और इस बात की संभावना बहुत कम है कि कोई हिन्दू क़ुरान जलाने जैसी हरकत करेगा।
 
इससे पहले साल 2012 में घोटकी में हिन्दुओं और मुसलमानों के बीच तब तनाव पैदा हो गया था जब रिंकल कुमारी नाम की 19 साल की एक हिन्दू सिंधू लड़की को अगवा कर उसका धर्म परिवर्तन कर दिया गया था और फिर उसकी शादी एक मुसलमान युवक से करा दी गई थी।
Show comments

स्वाति मालीवाल मामले पर क्या बोलीं प्रियंका गांधी

स्वाति मालीवाल बोलीं- मेरे साथ जो हुआ वो बहुत बुरा था, थप्पड़ मारा गया, केजरीवाल के PA के खिलाफ FIR

iQOO Z9x 5G : लॉन्च हुआ सबसे सस्ता गेमिंग स्मार्टफोन, धांसू फीचर्स

Weather Updates : उत्तर पश्चिम भारत में लू की चेतावनी, दिल्ली में 45 डिग्री पहुंचेगा पारा, कई राज्‍यों में ऑरेंज अलर्ट

घने जंगल में बेफिक्र सो रहा था हाथियों का ये परिवार, IAS ने वीडियो शेयर किया और फिर...

iQOO Z9x 5G : लॉन्च हुआ सबसे सस्ता गेमिंग स्मार्टफोन, धांसू फीचर्स

Realme का सस्ता 5G स्मार्टफोन, रोंगटे खड़े कर देंगे फीचर्स, इतनी हो सकती है कीमत

15000 में दुनिया का सबसे पतला स्मार्टफोन, 24GB तक रैम और 60 दिन चलने वाली बैटरी

53000 रुपए की कीमत का Google Pixel 8a मिलेगा 39,999 रुपए में, जानिए कैसे

Apple Event 2024 : iPad Pro, iPad Air, Magic Keyboard, Pencil Pro एपल ने लूज इवेंट में किए लॉन्च

अगला लेख