फिर नंगी तस्वीरें छापेगी प्लेब्वॉय

Webdunia
मंगलवार, 14 फ़रवरी 2017 (12:52 IST)
केवल व्यस्कों के लिए छपने वाली पत्रिका प्लेब्वॉय ने कहा है कि वो फिर से नंगी तस्वीरें छापेगी। पत्रिका के मुख्य क्रिएटिव अधिकारी कूपर हेफ़नर ने इस फ़ैसले की घोषणा की। उन्होंने कहा कि पत्रिका से पूरी तरह नग्नता को हटा देने का फ़ैसला ग़लत था।
हेफ़नर ने एक ट्विट में कहा, '' आज हम अपनी पहचान को वापस ला रहे हैं और फिर यह बता रहे हैं कि हम कौन हैं।'' 26 साल के हेफ़नर पत्रिका के मालिक ह्यू हेफ़नर के बेटे हैं।
 
अमेरिका से प्रकाशित होने वाली इस पत्रिका ने अपने मार्च-अप्रैल के अंक को बाज़ार में उतारा है। इस पर मॉडल की तस्वीर को #NakedIsNormal हैशटैग के साथ छापा गया है।
 
पत्रिका के इस क़दम को सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने अच्छा फ़ैसला बताते हुए स्वागत किया है। वहीं कुछ लोगों का यह कहना है कि पत्रिका की ब्रिक्री में गिरावट आने की वजह से यह फ़ैसला लिया गया है। यह बहुत बुरी बात है पोर्न तक पहुंच अभी भी बहुत आसान है। 
 
हेफ़नर ने सोमवार को लिखा, ''मैं वह पहला आदमी होउंगा जो यह स्वीकार करेगा कि इस पत्रिका में जिस तरह से नग्नता दिखाई गई, वह अब पुरानी पड़ चुकी है।''
 
उन्होंने कहा, ''नग्नता कभी भी समस्या नहीं था, क्योंकि नग्नता एक समस्या नहीं है।'' प्लेब्वॉय की स्थापना 1953 में हुई थी। इस पत्रिका ने मार्च 2016 से नग्न तस्वीरें छापनी बंद कर दी थीं। 
 
पत्रिका के मालिकों का कहना है कि इस समय इंटरनेट ने नग्नता को पुरानी बात बना दिया है। ऐसे में अश्लील पत्रिकाएं फ़ायदे का सौदा नहीं रह गई हैं। एक समय प्लेब्वॉय की 50 लाख 60 हज़ार प्रतिया छपती थीं, जो पिछले साल घटकर केवल सात लाख ही रह गई थीं।

महाराष्ट्र में कौनसी पार्टी असली और कौनसी नकली, भ्रमित हुआ मतदाता

Prajwal Revanna : यौन उत्पीड़न मामले में JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एक्शन, पार्टी से कर दिए गए सस्पेंड

क्या इस्लाम न मानने वालों पर शरिया कानून लागू होगा, महिला की याचिका पर केंद्र व केरल सरकार को SC का नोटिस

MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और MLA विक्रांत भूरिया पर पास्को एक्ट में FIR दर्ज

टूड्रो के सामने लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे, भारत ने राजदूत को किया तलब

Realme के 2 सस्ते स्मार्टफोन, मचाने आए तहलका

AI स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, इलेक्ट्रिक कार को कर सकेंगे कंट्रोल, जानिए क्या हैं फीचर्स

Infinix Note 40 Pro 5G : मैग्नेटिक चार्जिंग सपोर्ट वाला इंफीनिक्स का पहला Android फोन, जानिए कितनी है कीमत

27999 की कीमत में कितना फायदेमंद Motorola Edge 20 Pro 5G

Realme 12X 5G : अब तक का सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन भारत में हुआ लॉन्च