वो लड़का कौन है, जिसे प्रिया ने आंख मारी...

Webdunia
बुधवार, 14 फ़रवरी 2018 (12:00 IST)
- ताहिरा भसीन और इंदु पांडे
 
एक गाने और एक लड़की ने इन दिनों देश को दीवाना बना रखा है। गाना है मलयालम फिल्म ओरु अदार लव (Oru Adaar Love) का और लड़की का नाम है प्रिया प्रकाश।
 
ये फिल्म स्कूल में हुई मोहब्बत की कहानी है। फिल्म इस साल रिलीज़ होगी। फिल्म के डायरेक्टर उमर लुलु हैं। संगीत शान रहमान का दिया हुआ है। फ़िल्म में काम करने वाले ज़्यादातर कलाकार नए हैं। प्रिया प्रकाश वाला वीडियो का हिस्सा 'मानिक्या मलराया पूवी' गाने से लिया गया है।
 
जिस दौर में सारी चर्चाएं प्रिया की हो रही हैं, हमने पता लगाया कि वो लड़का कौन है जिसे प्रिया वीडियो में आँख मार रही हैं। इस लड़के का नाम है रोशन अब्दुल रहूफ़।
 
काफ़ी उत्साहित हैं रहूफ़
वीडियो का एक हिस्सा वायरल होने पर रोशन भी काफ़ी ख़ुश हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा, ''जितना भी प्यार हमें आप लोगों की तरफ़ से मिल रहा है, उसका बहुत-बहुत शुक्रिया।''
 
उन्होंने लिखा, ''मुझे समझ नहीं आ रहा है कि और क्या कहूं क्योंकि मुझे इस बात से बेहद खुशी मिली है कि आप इसे अपने दिल के इतने क़रीब ले गए। ओरु अदार लव, ये टाइटल अपने आप में कह रहा है कि और रोमांस आने को है। इसलिए प्यार बनाए रखिए।''
 
रोशन के बारे में सोशल मीडिया और मीडिया में अलग-अलग तरह की कई जानकारी चल रही हैं। इंस्टाग्राम पर मौजूद उनकी तस्वीरों के ज़रिए कहानी बुनने की कोशिशें भी ख़ूब दिखीं।
 
'कभी नहीं सोचा था ऐसा होगा'
लेकिन रोशन से बीबीसी हिन्दी ने बात की, तो सारी कहानी साफ़ हो गई। जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें ज़रा भी आभास था कि ये गाना और वीडियो क्लिप देश-दुनिया में वायरल हो जाएगी, तो उन्होंने कहा, ''नहीं, कभी नहीं सोचा था। मुझे समझ ही नहीं आ रहा कि मैं क्या कहूं। मैं बहुत ख़ुश और उत्साहित हूं।''
 
रोशन केरल के त्रिचूर ज़िले में गुरुवयूर के रहने वाले हैं और फ़िलहाल बीसीए डिग्री कोर्स के फ़र्स्ट ईयर में हैं। उन्होंने इस रोल के लिए ऑडिशन दिया था और कामयाबी मिल गई। ये उनकी पहली फ़िल्म है और पहले ही गाने ने उन्हें देश भर में शोहरत दिला दी। वो महज़ 18 बरस के हैं।
 
इस वीडियो ने प्रिया को रातोंरात नेशनल क्रश बना दिया, क्या रोशन को ऐसा नहीं लगता कि नायिका ने उनकी शोहरत को ढंक दिया है, उन्होंने बोला, ''ऐसा कतई नहीं है, वो मेरी हीरोइन है इसलिए मैं बहुत खुश हूं।''
 
'कभी एक्टिंग की क्लास नहीं'
क्या उन्होंने एक्टिंग कभी सीखी है, रोशन ने कहा, ''नहीं, मैंने कभी इसकी कोई क्लास नहीं ली है।'' फिर वो इतने अच्छे एक्सप्रेशन कैसे दे लेते हैं, उन्होंने कहा, ''मैंने रियल्टी शो किया है और उसी से मदद मिली है।''
 
इसके बाद कहां का सफ़र करना चाहते हैं, क्या बॉलीवुड की तरफ़ जाएंगे। उन्होंने कहा, ''अभी कुछ नहीं पता लेकिन आगे की क्या ख़बर।'' क्या रियल लाइफ़ में कभी ऐसा रोमांस किया है, ''नहीं, नहीं कभी नहीं किया ऐसा। मैं असल ज़िंदगी में इतना रोमांटिक नहीं हूं।।।''
 
फ़िल्म के बारे में उन्होंने बताया कि ये 11वीं-12वीं क्लास में होने वाली मोहब्बत की कहानी है। रोशन के पिता फिलहाल क़तर की एक स्पेयर पार्ट कंपनी में काम कर रहे हैं और उनके अलावा परिवार में एक बहन और दो भाई हैं।
 
परिवार की खुशी
उन्हें परिवार और दोस्तों की तरफ़ से किस तरह की प्रतिक्रिया मिल रही है, ''परिवार बहुत खुश है।'' उनके परिवार में ऐसा कोई नहीं जो फ़िल्मों से रिश्ता रखते हों।
 
रोशन बॉलीवुड फ़िल्मों के दीवाने हैं और उन्हें शाहरुख़ ख़ान बेहद पसंद हैं। और जब उनसे पूछा गया कि हीरोइन कौन पसंद हैं, तो एक झटके में जवाब आया, ''प्रिया!''

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

चीन की यह परियोजना भारत के लिए है 'वाटर बम', अरुणाचल के CM पेमा खांडू ने चेताया

nimisha priya : कैसे बचेगी भारतीय नर्स निमिषा प्रिया की जान, क्या होती है ब्लड मनी, किन हालातों में रुक सकती है फांसी

Donald Trump को Nobel Prize दिलाने के लिए उतावले क्यों हैं पाकिस्तान और इजराइल, क्या हैं नियम, कौन कर रहा है विरोध, कब-कब रहे हैं विवादित

बैकफुट पर CM रेखा गुप्ता, सरकारी आवास की मरम्मत का ठेका रद्द, जानिए कितने में हुआ था ठेका

Video : रिटायर होने के बाद क्या करेंगे गृह मंत्री अमित शाह, सहकारी कार्यकर्ताओं के सामने किया प्लान का खुलासा

सभी देखें

मोबाइल मेनिया

OnePlus Nord 5 : 20 घंटे चलने वाली बैटरी, 50 MP कैमरा, वन प्लस का सस्ता स्मार्टफोन लॉन्च

Nothing Phone 3 की क्या है कीमत, जानिए इसके 10 दमदार फीचर्स

Nothing Phone 3 कल होगा लॉन्च, स्मार्टफोन में मिलेंगे ये खास फीचर्स, इतनी हो सकती है कीमत

POCO F7 5G : 7550mAh बैटरी वाला सस्ता स्मार्टफोन, जानिए Price और Specifications

10000 रुपए से कम कीमत में 6000mAh बैटरी वाला धांसू 5G फोन, फीचर्स कर देंगे हैरान

अगला लेख