क़ंदील बलोच और मौलवी की सेल्फ़ी, पाक में हंगामा

Webdunia
बुधवार, 22 जून 2016 (12:23 IST)
पाकिस्तान की मॉडल और एक्टर क़ंदील बलोच एक बार फिर सोशल मीडिया पर छा गई हैं।
उन्होंने एक मुस्लिम धर्मगुरु मुफ़्ती अब्दुल क़वी के साथ सेल्फ़ी, अपने ट्विटर और फ़ेसबुक पेज पर डालीं, जो डालते ही पाकिस्तान में वायरल हो गईं। उसके बाद उन्होंने मुफ़्ती साहब के साथ अपना वीडियो भी सोशल मीडिया पर पोस्ट किया।
इन दिनों रमज़ान चल रहा है। बलोच और अब्दुल क़वी इफ़्तार के दौरान एक होटल में मिले। सेल्फ़ी में क़ंदील और मुफ़्ती अब्दुल क़वी एक दूसरे के बेहद नज़दीक बैठे दिख रहे हैं। क़ंदील उनकी टोपी पहनकर फ़ोटो ले रही हैं।
 
बाद में मीडिया से क़ंदील ने कहा, 'मुफ़्ती ने मुझसे होटल में मिलने की ख़्वाहिश ज़ाहिर की थी और मिलने पर अपने इश्क़ का इज़हार किया।" लेकिन मुफ़्ती अब्दुल क़वी का कुछ और ही कहना है।
उनके मुताबिक़ क़ंदील ख़ुद उनसे मिलना चाहती थीं और मिलकर अपने लिए दुआ मांगी। मुफ़्ती साहब ने दावा किया कि क़ंदील ने उनसे दरख़्वास्त की है कि वो उनकी मुलाक़ात राजनेता और पूर्व क्रिकेटर इमरान ख़ान से करा दें। जियो टीवी से बात करते हुए मुफ़्ती क़वी ने कहा, "मैंने क़ंदील से कहा कि मैं रमज़ान के बाद इमरान से इस बारे में बात करूंगा।"
 
लेकिन क़ंदील ने इस बारे में टीवी चैनल को बताया, "जब मैंने इमरान का नाम लिया तो मुफ़्ती साहब बोले कि इमरान को छोड़ो। वो 65 साल के बुज़ुर्गवार हो चले हैं। जबकि मैं तो महज़ 50 साल का हूं और तुम 25 की। हमारी जोड़ी ज़्यादा जमेगी।"
 
दूसरी ओर मुफ़्ती क़वी ने कहा कि जब मैं फ़ोन पर किसी और से बात कर रहा था तो क़ंदील ने चुपके से उनकी टोपी उठा ली। क़ंदील पहले भी विवाद में रह चुकी हैं। वो सोशल मीडिया पर खुलेआम इमरान ख़ान और भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली के प्रति अपने प्यार का इज़हार कर चुकी हैं।
इसी साल मार्च में उन्होंने क्रिकेट के वर्ल्ड टी-20 टूर्नामेंट से पहले एलान किया था कि अगर पाकिस्तान की टीम भारत को हरा देती है तो वो स्ट्रिप डांस (कपड़े उतार कर डांस) करेंगी।
लेकिन भारत ने पाकिस्तान को हरा दिया और क़ंदील की ये ख़्वाहिश पूरी नहीं हो पाई।
Show comments

जरूर पढ़ें

90 घंटे काम करो, पत्नी को कितनी देर तक निहारोगे, नारायण मूर्ति के बाद L&T चेयरमैन का बयान, दीपिका पादुकोण नाराज

आग के आतंक के आगे पस्त अमेरिका : कैलिफोर्निया में 5 लोगों की मौत, 60 से 70 करोड़ के घर स्वाहा, हॉलीवुड की हस्तियों के घरों में आग

Beed Sarpanch Murder : क्‍या हत्‍यारों को था राजनीतिक समर्थन, सरपंच के परिजन बोले- जांच से होगा मामले का खुलासा

Aliens: एलियंस ने धरती पर बसा रखा है शहर, आखिर कहां है ये एलियंस सिटी?

Alien ने महिला को किया 18 बार प्रेग्नेंट, पुरुष का दावा- एलियंस के यंत्र से टूट गई शादी, अपहरण, गर्भावस्था और दावों की अनसुनी कहानियां

सभी देखें

मोबाइल मेनिया

नए साल पर सस्ता हुआ iphone 16, जानिए कितने घटे दाम

Vivo Y29 5G : सस्ते स्मार्टफोन में महंगे फोन के फीचर्स

Realme 14x : IP69 रेटिंग वाला सबसे सस्ता फोन, 6000mAh बैटरी के साथ धमाकेदार फीचर्स

भारत में S25 की कीमत क्या होगी, Samsung Galaxy S25 series को लेकर हुआ बड़ा खुलासा

200MP कैमरा और 6000mAh बैटरी, Vivo X200 सीरीज भारत में लॉन्च, यह रहेगी कीमत

अगला लेख