Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

'वरुण हिंदू हैं तो राहुल क्यों नहीं?'

Advertiesment
हमें फॉलो करें Varun Gandhi
, सोमवार, 4 दिसंबर 2017 (11:39 IST)
जिस दिन से राहुल गांधी सोमनाथ मंदिर गए हैं, उनके धर्म पर शुरू हुई बहस रुकने का नाम नहीं ले रही है। बीजेपी ने राहुल पर सोमनाथ मंदिर में रखे ग़ैर-हिंदुओं के रजिस्टर में नाम-पता दर्ज करने का आरोप लगाया। लेकिन कांग्रेस ने इसे फ़र्ज़ी क़रार दिया।
 
कांग्रेस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक तस्वीर शेयर की गई जिसके नीचे लिखा था ''सोमनाथ मंदिर में आने वालों के लिए सिर्फ़ एक ही रजिस्टर है और कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने उसी में दस्तखत किए थे। इसके अलावा शेयर की जा रही कोई भी तस्वीर फ़र्ज़ी है। मुश्किल समय में मुश्किल फ़ैसले लेने पड़ते हैं?''
 
सौराष्ट्र क्षेत्र के भाजपा प्रवक्ता राजू ध्रुव ने कहा, "कांग्रेस ने हमेशा राहुल गांधी को एक हिंदू के तौर पर दिखाने की कोशिश की, लेकिन तथ्य यह है कि वह हिंदू नहीं हैं। राहुल गांधी ने अक्टूबर से 20 से ज्यादा हिंदू देवी-देवताओं के मंदिरों का दौरा किया है। कांग्रेस झूठ बोल रही है। दाखिल की गई प्रविष्टि दिखाती है कि वह हिंदू नहीं हैं।"
 
अमित शाह जैन हैं!
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने एक प्रेस कॉन्फ़्रेंस में कहा, ''राहुल गांधी आनुवांशिक तौर पर हिंदू हैं।'' कांग्रेस नेता राज बब्बर ने राहुल का बचाव करते हुए कहा, ''अमित शाह जैन हैं। वो एक अलग धर्म है।'' भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह ने एक निजी टीवी चैनल को इंटरव्यू में कहा कि भारतीय जनता पार्टी का इस विवाद से कोई लेना-देना नहीं है। अमित शाह ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि राहुल गांधी चुनाव ख़त्म होने के बाद भी मंदिर जाते रहेंगे।
 
वरुण हिंदू तो राहुल ग़ैर-हिंदू कैसे?
बीबीसी गुजराती ने इस मसले पर वरिष्ठ पत्रकार प्रशांत दयाल से बात की। प्रशांत कहते हैं, ''कांग्रेस की छवि मुसलमानों की हिमायत करने वाली पार्टी की रही है। जिसका सीधा फ़ायदा हिंदू वोटरों के रूप में भारतीय जनता पार्टी को होता आया है। लेकिन अब कांग्रेस ने भी 'नरम हिंदुत्व' की तरफ़ मुड़ना शुरू किया है तो वोटरों को रोकने के लिए ऐसे विवाद खड़े किए जा रहे हैं।''
 
प्रशांत दयाल ने सवाल किया ''जो लोग वरुण गांधी को हिंदू मानते हैं वो राहुल गांधी के धर्म पर क्यों सवाल उठा रहे हैं? वरुण और राहुल के दादा एक ही थे। अगर वरुण गांधी हिंदू है तो राहुल ग़ैर-हिंदू कैसे हो सकते हैं?'' वरुण गांधी सुल्तानपुर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा के सांसद हैं और उनकी मां मेनका गांधी भी भाजपा सांसद और केंद्रीय मंत्री हैं।
 
सबको रिझाने की कोशिश कर रही है कांग्रेस
राहुल गांधी जल्दी ही कांग्रेस की कमान संभालने वाले हैं। ऐसे में हिंदुओं को रिझाने की उनकी ये कोशिश क्या पार्टी की नीतियों में बदलाव का इशारा है?
 
इसके जवाब में वरिष्ठ पत्रकार विनोद शर्मा कहते हैं ''कांग्रेस दिखाना चाहती है कि हालांकि उसके लिए मुसलमानों की क़ीमत घटी नहीं, लेकिन पार्टी हिंदुओं के ख़िलाफ़ भी नहीं है।'' हालांकि विनोद शर्मा राहुल गांधी की इस राय से इत्तेफ़ाक रखते हैं कि धर्म एक निजी मामला है। लेकिन वो ये भी मानते हैं कि 'सॉफ्ट हिंदुत्व' की तरफ़ मुड़ने से कांग्रेस को फ़ायदा होगा।
 
उनके मुताबिक़, ''मुझे आरएसएस के अंदर के लोगों ने बताया कि राहुल गांधी की भरूच सभा में काफ़ी संख्या में हिंदू इकट्ठा हुए थे।''
 
गुजरात में दो चरणों में चुनाव होने हैं। 182 सीटों वाली विधानसभा के लिए पहले चरण का मतदान 9 दिसंबर को होगा, जबकि दूसरे चरण में 14 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे। मतगणना 18 दिसंबर को होगी।
 
अमित शाह का 150+ का दावा, कर पाएगी बीजेपी?

हमारे साथ WhatsApp पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
Share this Story:

वेबदुनिया पर पढ़ें

समाचार बॉलीवुड ज्योतिष लाइफ स्‍टाइल धर्म-संसार महाभारत के किस्से रामायण की कहानियां रोचक और रोमांचक

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

क़ानून के मनमाफिक इस्तेमाल से कैसे बनेगा मोदी के सपनों का 'न्यू इंडिया'?