Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

6 साल का बच्चा और आमदनी 70 करोड़ से भी ज़्यादा!

हमें फॉलो करें 6 साल का बच्चा और आमदनी 70 करोड़ से भी ज़्यादा!
, बुधवार, 13 दिसंबर 2017 (11:38 IST)
एक छह साल का बच्चा कितना कमा सकता है? आप कहेंगे कि इतनी छोटी उम्र में बच्चे काम भी करते हैं क्या?
 
लेकिन नन्हे रेयान हर हफ़्ते यूट्यूब पर खिलौनों की रिव्यू करते हैं और इसके बदले उनके मम्मी-पापा को अच्छा पैसा मिल रहा है। रेयान ने बीते साल 11 मिलियन डॉलर की कमाई की है। भारतीय मुद्रा में ये रक़म 70 करोड़ से भी ज़्यादा बनती है। और इसकी वजह भी है, यूट्यूब पर रेयान के वीडियो करोड़ों लोग देखते हैं। छह साल का ये बच्चा रेयान ट्वॉयजरिव्यू नाम से एक यूट्यूब चैनल चलाता है।
 
सितारों की सूची में नाम
इस यूट्यूब चैनल के जरिए रेयान अपने व्यूअर्स को खिलौनों की दुनिया में ले जाते हैं। फोर्ब्स मैगज़ीन ने उन्हें साल 2017 में दुनिया के सबसे ज़्यादा भुगतान पाने वाले सितारों की सूची में रखा है।
 
मार्च, 2015 में शुरू हुए रेयान ट्वॉयजरिव्यू के वीडियोज़ को अब तक 16 अरब से ज़्यादा लोग देख चुके हैं। लेकिन इतना मशहूर होने के बावजूद रेयान के बारे में दुनिया को ज्यादा जानकारी नहीं है। उनका पूरा नाम क्या है और वे कहां रहते हैं, जैसे सवालों के जवाब कम ही लोगों को पता है। केवल इतना पता है कि वो अमरीकी हैं।
 
यूट्यूब चैनल
हाल ही में वॉशिंगटन पोस्ट को दिए एक इंटरव्यू में रेयान की मां ने बताया, "यूट्यूब चैनल का ख़्याल तब आया जब वे तीन साल के थे। रेयान छोटी उम्र से ही खिलौनों की रिव्यू वाले टीवी चैनल्स ख़ूब देखा करते थे।" 
 
रेयान की मां ने अपनी पहचान न जाहिर करने की शर्त पर बताया, "एक दिन रेयान ने मुझसे कहा कि दूसरे बच्चों की तरह मैं यूट्यूब पर क्यों नहीं हूं। और तब हमने कहा कि हम ये कर सकते हैं। हम खिलौनों की एक दुकान पर गए, एक लीगो ट्रेन खरीदा और यहीं से शुरुआत हुई।" 
 
रेयान का एक वीडियो 80 करोड़ से ज्यादा लोगों ने देखा है। मार्च, 2015 से हुए उनके यूट्यूब चैनल को साल खत्म होने से पहले जनवरी, 2016 में 10 लाख से ज़्यादा सब्सक्राइबर्स मिल गए। फिलहाल रेयान के चैनल के एक करोड़ से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं।

हमारे साथ WhatsApp पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
Share this Story:

वेबदुनिया पर पढ़ें

समाचार बॉलीवुड ज्योतिष लाइफ स्‍टाइल धर्म-संसार महाभारत के किस्से रामायण की कहानियां रोचक और रोमांचक

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

संसद हमला: ऐसा लगा जैसे किसी ने संसद भवन उड़ा दिया हो