कम कपड़ों में' दिखीं WWE महिला रेसलर, सऊदी अरब में हंगामा

Webdunia
रविवार, 29 अप्रैल 2018 (10:29 IST)
सऊदी अरब के खेल प्रशासन ने रेसलिंग के प्रसारण के दौरान 'कम कपड़ों वाली' महिला रेसलर के दिखने पर माफी मांगी है।
 
जेद्दाह में वर्ल्ड रेसलिंग एंटरटेनमेंट (डब्ल्यूडब्ल्यूई) के 'ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल' कार्यक्रम के दौरान यह घटना हुई।
 
इस कार्यक्रम में किसी भी महिला रेसलर को भाग नहीं लेने दिया गया मगर एक प्रमोशनल वीडियो में महिला रेसलर वाले हिस्से का प्रसारण हो गया।
 
यह प्रमोशनल वीडियो फाइट के दौरान एरीना में लगी विशाल टीवी स्क्रीन पर नजर आया। इसके तुरंत बाद सरकारी चैनल ने प्रसारण रोक दिया।
 
सऊदी अरब की सामान्य स्पोर्ट्स अथॉरिटी ने प्रसारित हुए इस दृश्य को 'अभद्र' बताते हुए खेद प्रकट किया है।
 
अरब मामलों के बीबीसी संपादक सबेस्टियन अशर का नजरिया: सऊदी अरब में रेसलिंग के इस तरह के कार्यक्रम के आयोजन के बारे में सोचना भी कभी मुश्किल था।
 
मगर पिछले एक-दो सालों में यह मनोरंजक गतिविधि सऊदी अरब में आई और इस साल पहली बार यहां इसका आयोजन हुआ।
 
मगर कई सऊदी चैनलों पर लाइव प्रसारित किए गए इस कार्यक्रम ने कई स्थानीय लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचा दी, जब स्क्रीन पर महिला रेसलर्स वाली प्रमोशनल फ़िल्म दिखाई गई।
 
सरकारी टीवी ने कवरेज को तुरंत ही बंद कर दिया था मगर बावजूद इसके सोशल मीडिया पर उसे कट्टरपंथी सऊदी लोगों की आलोचना झेलनी पड़ी।
 
WWE की आलोचना : इस कार्यक्रम को लेकर WWE को इस बात के लिए आलोचना का सामना करना पड़ा था कि उसने सऊदी पंरपरा के आगे झुकते हुए महिला पहलवानों को इस इवेंट से दूर रखा।
 
इस कार्यक्रम के दौरान रची गई सऊदी अरब और ईरान की लड़ाई को लेकर भी मिली-जुली प्रतिक्रिया देखने को मिली।
 
सऊदी रेसलर्स ने आसानी से अपने प्रतिद्वंद्वियों को हरा दिया मगर कुछ लोग इस बात से हैरान थे कि स्टेडियम के अंदर ईरान के झंडे लहराने दिए गए।
 
हालांकि अन्य लोगों ने यह भी माना कि इसके पीछे सऊदी अरब की तरफ़़ से खाड़ी साम्राज्य की ही सोची समझी चाल थी.
 
लोकप्रिय है रेसलिंग : इस कार्यक्रम को लेकर WWE को इस बात के लिए आलोचना का सामना करना पड़ा था कि उसने सऊदी पंरपरा के आगे झुकते हुए महिला पहलवानों को इस इवेंट से दूर रखा। 
 
इस कार्यक्रम के दौरान 60 हजार सीटों वाला किंग अब्दुल्ला स्पोर्ट्स सिटी स्टेडियम पुरुषों, महिलाओं और बच्चों से भरा हुआ था। हालांकि महिलाएं तभी आ सकती थीं जब उनके साथ कोई पार्टनर हो।
 
इस फ़ाइट की फडिंग कथित तौर पर सऊदी जनरल स्पोर्ट्स अथॉरिटी ने की थी, जिसने WWE के साथ एक करार किया है।
 
रेसलिंग मध्य पूर्व में बहुत लोकप्रिय है। WWE की एक अरबी वेबसाइट भी है और यह संगठन इस क्षेत्र के अन्य देशों में भी मैचों का आयोजन करता है।
 
सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान देश में सुधार लाने में जुटे हुए हैं और हाल ही में महिलाओं को ड्राइविंग करने और सेना में शामिल होने का अधिकार दिया गया है।
 
मगर कुछ लोगों ने WWE की इस बात के लिए आलोचना की कि शो में महिला रेसलर नहीं रखी गईं। वह भी तब, जब हाल ही में संगठन ने महिला रेसलर्स को फ़ाइट में ज़्यादा तरजीह देने के लिए तारीफ़ बटोरी थी।
 
लेकिन सऊदी में हुए इस इवेंट को बहुत सी महिला रेसलर घर पर बैठकर देख रही थीं, जबकि उनके पुरुष सहयोगी इसमें हिस्सा ले रहे थे।
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

स्वाति मालीवाल मामले पर क्या बोलीं प्रियंका गांधी

स्वाति मालीवाल बोलीं- मेरे साथ जो हुआ वो बहुत बुरा था, थप्पड़ मारा गया, केजरीवाल के PA के खिलाफ FIR

iQOO Z9x 5G : लॉन्च हुआ सबसे सस्ता गेमिंग स्मार्टफोन, धांसू फीचर्स

Weather Updates : उत्तर पश्चिम भारत में लू की चेतावनी, दिल्ली में 45 डिग्री पहुंचेगा पारा, कई राज्‍यों में ऑरेंज अलर्ट

घने जंगल में बेफिक्र सो रहा था हाथियों का ये परिवार, IAS ने वीडियो शेयर किया और फिर...

iQOO Z9x 5G : लॉन्च हुआ सबसे सस्ता गेमिंग स्मार्टफोन, धांसू फीचर्स

Realme का सस्ता 5G स्मार्टफोन, रोंगटे खड़े कर देंगे फीचर्स, इतनी हो सकती है कीमत

15000 में दुनिया का सबसे पतला स्मार्टफोन, 24GB तक रैम और 60 दिन चलने वाली बैटरी

53000 रुपए की कीमत का Google Pixel 8a मिलेगा 39,999 रुपए में, जानिए कैसे

Apple Event 2024 : iPad Pro, iPad Air, Magic Keyboard, Pencil Pro एपल ने लूज इवेंट में किए लॉन्च

अगला लेख