Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
Monday, 31 March 2025
webdunia

सांप का सिर काट दिया, फिर भी सांप ने डस लिया

Advertiesment
हमें फॉलो करें Snake Head
अमेरिका के टेक्सास में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक व्यक्ति को सांप के कटे सिर ने डस लिया। सांप के ज़हर को बेअसर करने के लिए उस व्यक्ति को दवा के 26 डोज देने पड़े। सांप के मरने के कई घंटों बाद भी उसका सिर ज़िंदा रहता है और डस सकता है।


जेनिफ़र सटक्लिफ़ ने स्थानीय मीडिया को बताया कि उनके पति बाग़ में काम कर रहे थे, तभी उन्होंने चार फुट लंबे ज़हरीले सांप को देखा। सांप को मारने के लिए उन्होंने उसका सिर धड़ से अलग कर दिया। जब वो मरे हुए सांप को फेंकने जा रहे थे, तभी सांप के कटे हुए सिर ने उन्हें डस लिया। सांप के मरने के कई घंटों बाद भी उसका सिर ज़िंदा रहता है और डस सकता है।

जेनिफ़र ने बताया कि सांप के डसने के तुरंत बाद उनके पति को ज़हर चढ़ गया। इसके बाद कोर्पस क्रिप्टी स्थित उनके घर से एयरलिफ़्ट कर अस्पताल ले जाया गया। एक हफ़्ते अस्पताल में रहने के बाद अब वो ख़तरे से बाहर हैं। हालांकि उनकी किडनी में थोड़ी दि़क़्क़त है।

यूनिवर्सिटी ऑफ एरिज़ोना में डॉक्टर लेस्ली बॉयर कहते हैं कि सांपों को मारने, ख़ासकर उनका सिर काट देना सही नहीं है। उनके मुताबिक़, सांप को काट देना क्रूरता है। साथ ही ये आपके लिए भी ख़तरनाक हो सकता है, क्योंकि जब आप सांप को काटने के बाद उसके टुकड़े उठाते हैं तो आप उसके ज़हर के संपर्क में आ सकते हैं।

हमारे साथ WhatsApp पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
Share this Story:

वेबदुनिया पर पढ़ें

समाचार बॉलीवुड ज्योतिष लाइफ स्‍टाइल धर्म-संसार महाभारत के किस्से रामायण की कहानियां रोचक और रोमांचक

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

नजरिया : अमित शाह का संपर्क अभियान समर्थन की गारंटी दिला पाएगा?