Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

महंगा पड़ा सांप के साथ डांस, अभिनेत्री की मौत

Advertiesment
हमें फॉलो करें महंगा पड़ा सांप के साथ डांस, अभिनेत्री की मौत
, गुरुवार, 10 मई 2018 (10:59 IST)
बारासात (पश्चिम बंगाल)। पश्चिम बंगाल के उत्तरी 24 परगना जिले में एक अभिनेत्री को नाटक के मंचन के दौरान जीवित सांप के साथ डांस करना महंगा पड़ गया। अभिनेत्री एक नाटक काव्‍य मंचन के दौरान उस सांप के साथ डांस कर रही थी कि उसी बीच उसने काट लिया, जिससे उसकी मौत हो गई।


खबरों के मुताबिक, 63 वर्षीय यह अभिनेत्री 'मंसामंगल काव्य' पर आधारित नाटक के मंचन के दौरान एक जीवित सांप के साथ डांस कर रही थी। उसी बीच अचानक सांप ने उसे काट लिया। पश्‍चात उसे स्थानीय प्राथमिक अस्‍पताल ले जाया गया, जहां डॉक्‍टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

घटना मंगलवार रात हसनाबाद पुलिस स्टेशन के बारूनहाट गांव की है। यह नाटक सांपों की देवी मंसा की कहानी पर आधारित है। अभिनेत्री की सह कलाकार का आरोप है कि एक ओझा ने ठीक करने की कोशिश भी की, लेकिन वह नाकाम रहा। जबकि आज भी हमारे देश में कई ऐसे क्षेत्र हैं, जहां लोगों का विश्वास है कि ओझा मंत्र पढ़कर और औषधी का इस्तेमाल करके ऐसे लोगों का इलाज कर सकता है। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ओवैसी का 'भगवा' अवतार, सोशल मीडिया पर वाइरल हुई तस्वीर