क़ैदियों का मन बहलाने पहुंचीं 'स्ट्रिपर्स', जांच के आदेश

Webdunia
मंगलवार, 27 जून 2017 (16:09 IST)
दक्षिण अफ़्रीका के सन सिटी के नाम से जाने जाने वाले जेल में एक आयोजन के दौरान क़ैदियों के लिए महिला स्ट्रिपर्स बुलाई गईं। सोशल मीडिया पर आई तस्वीरों में जोहांसबर्ग की एक जेल में कम कपड़े पहनी दो महिलाओं को नारंगी रंग के कपड़े पहने पुरुष क़ैदियों के साथ देख जा सकता है। सोमवार को जेल अधिकारियों ने तस्वीरों की पुष्टि की।
 
मौजूदा कमिश्नर जेम्स स्मॉलबर्गर ने पत्रकारों को बताया कि इस मामले की पूरी जांच की जा रही है। उन्होंने कहा, "शनिवार से सोशल मीडिया में जो तस्वीरें देखने में आ रही हैं उसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।" उन्होंने कहा कि इस मामले में कुल 13 अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है और उनके साथ 'नरमी नहीं बरती जाएगी'।
 
जेल में यूथ मंथ के दौरान 21 जून को एक ख़ास कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। क़ैदियों के पुनर्वास में इस कार्यक्रम की अहम भूमिका होती है। लेकिन अधिकारियों का कहना है इस दौरन महिलाओं की उपस्थिति और उनके कपड़ों ने उन्हें सकते में डाल दिया।
गोटेंग जेल के प्रवक्ता ऑफेन्त मोरवाने ने स्थानीय न्यूज़ वेबसाइट टाइम्सलाइव को बताया, "हमने देखा कि जब महिलाएं नाचने के लिए आईं तो उन्होंने अंतर्वस्त्र ही पहने हुए थे। उन्होंने क़ैदियों के सामने स्ट्रिप शो किया।" इन तस्वीरों के सामने आने के बाद लोगों ने कहना शुरू कर दिया कि क़ैदियों की ज़िंदगी बाहर से ज़्य़ादा जेल के अंदर है।
 
कईयों को इस बात का ग़ुस्सा था कि जेल में इस तरह के आयोजन को अनुमति कैसे दी गई। स्मॉलबर्गर ने पत्रकारों से कहा कि इस आयोजन में सरकारी पैसों का इस्तेमाल नहीं हुआ है और जिन महिलाओं को जेल में बुलाया गया था उनके लिए बाहर से मदद मिली थी। उन्होंने कहा कि इससे पहले अधिकारियों ने मनोरंजन के एक प्रस्ताव को ख़ारिज कर दिया था।
 
उनका कहना था, "महिलाओं को क़ैदियों के सामने इस तरह आना मंजूर नहीं है। जेल अधिकारियों को इस आयोजन को होने ही नहीं देना चाहिए था और इसे तुरंत रोका जाना चाहिए था। इस तरह का मनोरंजन हमारी नीतियों के ख़िलाफ़ है।"
Show comments

जरूर पढ़ें

Congress : बूथ से विचाराधारा तक की चुनौतियों पर कांग्रेस का मंथन, क्या होंगे अहमदाबाद अधिवेशन के मुद्दे

पश्चिम बंगाल में रामनवमी की धूम, हाईअलर्ट के बीच जुलूस और शोभायात्राएं, BJP और TMC के नेता हुए शामिल

Waqf amendment bill को लेकर सुप्रीम कोर्ट में नई याचिका, जानिए क्या की गई मांग

किसान नेता जगजीत डल्लेवाल ने तोड़ा अनशन, केंद्रीय मंत्री शिवराज ने की थी अपील

भाषा विवाद के बीच PM मोदी का बड़ा बयान, DMK को लेकर कही बड़ी बात, स्टालिन पर कसा तंज

सभी देखें

मोबाइल मेनिया

Xiaomi के इस स्मार्टफोन में मिल रहा है धमाकेदार डिस्काउंट और बैंक ऑफर्स भी

Motorola Edge 60 Fusion : दमदार बैटरी और परफॉर्मेंस के साथ आया मोटोरोला का सस्ता स्मार्टफोन

Infinix का नया सस्ता 5G स्मार्टफोन, फीचर्स मचा देंगे तहलका

Samsung का अब तक का सबसे सस्ता स्मार्टफोन, AI फीचर के साथ मिलेगा 2000 का डिस्काउंट

48MP के AI कैमरे के साथ iPhone 16e को टक्कर देने आया Google का सस्ता स्मार्टफोन

अगला लेख