rashifal-2026

क्या आप फ़ोन पर बात करने से डरते हैं?

Webdunia
बुधवार, 11 जनवरी 2017 (11:15 IST)
बहुत से लोगों को फ़ोन पर बात करने से डर लगता है. फ़ोन की घंटी बजते ही वो परेशान हो जाते हैं। आज मोबाइल फ़ोन के ज़माने में लोग अपने फ़ोन से चिपके रहते हैं। मगर इस दौर में भी बहुत से लोग हैं जो फ़ोन की आवाज़ से घबरा जाते हैं। इस बीमारी को 'टेलीफ़ोबिया' नाम दिया गया है। तमाम देशों और समाज के लोग फ़ोन के डर के शिकार हैं।
'टेलीफ़ोबिया' के बीमार अनजान लोगों से भरे कमरे में भाषण देने से ज़रा भी नहीं कतराएंगे। मगर टेलीफ़ोन पर बात करना उन्हें डरा देता है। जॉयबल नाम की कंपनी चलाने वाली जिल इज़ेनस्टैट कहती हैं कि फ़ोन पर बात करना लोगों के लिए बहुत पेचीदा मसला है। आपको चुटकियों में जवाब सोचना होता है। किसी की बात को लगातार ग़ौर से सुनना होता है।
 
आज तमाम ऐसी तकनीकें आ गई हैं जो हमें फ़ोन के अलावा दूसरे ज़रियों से बातचीत करने का मौक़ा मुहैया कराती हैं। ऐसे में फ़ोन पर बात करने से डरने वालों को भी आसानी हो गई है। मगर आज ज़िंदगी ऐसी हो गई है कि फ़ोन से दूरी बनाना मुमकिन नहीं। ऐसे में ज़रूरत 'टेलीफ़ोबिया' से छुटकारा पाने की है।
 
फिलहाल तो ऐसा कोई आंकड़ा नहीं जो ये बताए कि दुनिया में कितने लोग इस बीमारी से परेशान हैं। लेकिन बहुत से ऐसे लोग हैं जो फ़ोन पर बात करने से घबराते हैं। कई बार लोगों को इस वजह से अपने करियर में भारी नुक़सान भी उठाना पड़ता है। लोग लंबे वक़्त तक फ़ोन पर बात करने से कतराते रहते हैं। वो तभी बात करते हैं जब ऐसा करना उनके लिए मजबूरी बन जाए।
 
वैसे 'टेलीफ़ोबिया' कोई नई बीमारी नहीं। 1986 में ही जॉर्ज डडली और शैनन गुडसन ने क़िताब लिखी थी, ''द साइकोलॉजी ऑफ सेल्स कॉल रिलक्टेंस''। इसी तरह 1929 में ब्रिटिश कवि रॉबर्ट ग्रेव्स ने लिखा था कि उन्हें पहले विश्वयुद्ध में मिले ज़ख़्म के बाद फ़ोन पर बात करने से डर लगने लगा था। यानी 'टेलीफ़ोबिया', फ़ोन ईजाद होने के वक़्त की ही बीमारी है। हालांकि हाल के दिनों में स्मार्टफ़ोन के बढ़ते चलन की वजह से ये बीमारी भी काफ़ी नज़र आने लगी है।
 
इसकी वजह सिर्फ़ फ़ोन नहीं। कई बार अनजान लोगों से बात करने में हिचक या डर भी इसकी वजह होती है। किसी को नाराज़ करने का डर भी फ़ोन पर बात करने से हिचक पैदा करता है। ऐसे बहुत से लोग होते हैं जो फ़ोन पर बतियाते वक़्त हकलाने लगते हैं। उन्हें लगता है कि सामने वाले की नज़र में वो बुद्धू साबित हो रहे हैं। ऐसे लोग ई-मेल या टेक्स्ट मैसेज के ज़रिए बात करने को तरजीह देने लगते हैं।
 
सेल्स मार्केटिंग वालों को ट्रेनिंग देने वाले सेल्स ट्रेनर, जेफ़ शोर कहते हैं कि सेल्स वाले इसलिए फ़ोन पर बात करने से डरते हैं कि कहीं ग्राहक को नाराज़ न कर दें। वो लोगों की ज़िंदगी में दख़ल देने के डर से भी फ़ोन करने से कतराते हैं। जापान जैसे कई देशों में किसी को नाराज़ करना बेहद बुरा माना जाता है। ऐसी सभ्यताओं में रहने वाले लोग किसी को नाराज़ करने के डर से भी फ़ोन पर बात नहीं करते। इसी तरह इंडोनेशिया में लोग रोज़ाना सैकड़ों टेक्स्ट मैसेज करेंगे, मगर फ़ोन पर बात करने से गुरेज करेंगे। कई लोगों को ना सुनने से भी डर लगता है। इसलिए वो फ़ोन नहीं करना चाहते।
 
अब सवाल ये है कि इस बीमारी यानी 'टेलीफ़ोबिया' से निपटा कैसे जाए? इसका सीधा सा जवाब है चुनौती का सामना करके। डर की आंखों में आंख डालकर बात करके।
 
'टेलीफ़ोबिया' दूर करने में मदद करने वाले थेरेपिस्ट लोगों से पूछते हैं कि आख़िर उन्हें किस वजह से डर लगता है। उनके ज़हन में क्या ख़याल आते हैं? फिर ऐसे हालात 'टेलीफ़ोबिया' के शिकार लोगों के इर्द-गिर्द पैदा किए जाते हैं, जिसके ज़रिए उन्हें समझाया जाता है कि ये इतनी बुरी बात भी नहीं, जितना वो डर रहे हैं। धीरे-धीरे लोग फ़ोन करने की हिचक से छुटकारा पाने लगते हैं।
 
शुरुआत पिज़्ज़ा ऑर्डर करने से होती है। जेफ़ शोर कहते हैं कि फ़ोन पर बातचीत शुरू करने से पहले आपके दिमाग़ में एक प्लान होना चाहिए कि आने वाले हालात से कैसे निपटना है। किससे कैसे बात करनी है। सेल्स वालों को ये तय कर लेना चाहिए कि वो लोगों को ये समझाएं कि उनकी बातचीत या उनके ऑफ़र से लोगों की ज़िंदगी बेहतर होगी। अगर आपकी बातचीत में सामने वाले के लिए दिलचस्प ऑफर नहीं है, तो बेहतर हो कि आप फ़ोन न ही करें।
 
आज के दौर में 'टेलीफ़ोबिया' की बीमारी आमतौर पर सेल्स से जुड़े लोगों में ही देखी और समझी गई है। मगर आम ज़िंदगी में भी लोग इसके शिकार होते हैं। जैसे कि वक़ील, सलाहकार और ऐसे बहुत से पेशेवर लोग जिनके लिए फ़ोन पर बात करना ज़रूरी होता है। कई बार तो नौकरी के लिए इंटरव्यू भी फ़ोन पर होता है। अगर आप 'टेलीफ़ोबिया' के शिकार हैं तो ऐसे इंटरव्यू में आपके लिए दिक़्क़त हो सकती है।
 
हालांकि कई बार टीम मैनेजर, अपने मातहतों के ऐसे डर के साथ एडजस्ट कर लेते हैं। जैसे कि अमेरिका की मौली ईरानी। वो अमेरिका के कई शहरों में स्थित चाय-पानी रेस्टोरेंट की मैनेजर हैं। वो अपने 180 कर्मचारियों में से ज़्यादातर को मैसेज भेजकर बात करती हैं।
 
मौली कहती हैं कि कई बार उनके मातहत उनसे बातचीत के लिए दिमाग़ी तौर पर तैयार नहीं होते। वो अचानक फ़ोन आने पर घबरा जाते हैं। इसीलिए वो मैसेज के ज़रिए उनसे अपनी बात कहती हैं। इससे उनके कर्मचारियों को भी सहूलत होती है। 'टेलीफ़ोबिया' की बीमारी इतनी बड़ी बीमारी भी नहीं कि उससे निपटा न जा सके। बस कोशिश की ज़रूरत होती है। हालांकि आज तकनीक से इतने ज़रिए मुहैया करा दिए हैं कि फ़ोन पर बात करने की मजबूरी ख़त्म होती जा रही है।
 
इन पांच तरीक़ों से 'टेलीफ़ोबिया' से पा सकते हैं निजात-
*फ़ोन पर बात करने से जिस चीज़ से आपको सबसे ज़्यादा डर लगता है उस बारे में सोचें।
*ये समझें कि फ़ोन आप कर रहे हैं। ये आप अपने ग्राहक को बहुत ज़रूरी जानकारी देने के लिए कर रहे हैं क्या?
*पहले से तैयारी करें कि आप बातचीत कहां से शुरू करेंगे और किस बात पर ख़त्म करेंगे। मामला बिगड़े तो कहां आपको बात ख़त्म करनी है, ये भी सोचकर रखें।
*पहले छोटी बातों से शुरुआत करें। जैसे कि खाने की कोई चीज़ ऑर्डर कर दें।
*ये ध्यान रखे कि कोई आपसे ये उम्मीद नहीं करता कि आप परफेक्ट हैं।
Show comments

जरूर पढ़ें

IPAC ऑफिस पर ED की रेड से गर्माई पश्चिम बंगाल की सियासत, फाइल उठा ले गईं ममता बनर्जी, अब किया विरोध मार्च का ऐलान

Turkman Gate : अफवाह, पत्थरबाजी और साजिश, तुर्कमान गेट हिंसा को लेकर दिल्ली पुलिस के चौंकाने वाले खुलासे

E-Passport भारत में लॉन्च, कौन कर सकता है एप्लाई, कितनी है फीस, कैसे होती है प्रोसेस, किन डॉक्टूमेंट्‍स की जरूरत, क्या है फायदा, सारे सवालों के जवाब

नहीं जानते कब वह रेप कर दे, तो क्या सभी पुरुषों को जेल में डाल दें

ट्रंप की ग्रीनलैंड 'कब्जे' की धमकी से NATO में हड़कंप: क्या टूटने की कगार पर है सैन्य गठबंधन?

सभी देखें

मोबाइल मेनिया

Redmi Note 15 5G : सस्ता 5जी स्मार्टफोन, धांसू फीचर्स, कीमत में डिस्काउंट के साथ मिल रही है छूट

Year End Sale : Motorola G05 पर बड़ी छूट, 7,299 में दमदार फीचर्स वाला स्मार्टफोन

iPhone 18 Pro में दिखेंगे बड़े बदलाव, नया डिजाइन, दमदार A20 Pro चिप, कैमरा और बैटरी में अपग्रेड

जनवरी 2026 में स्मार्टफोन लॉन्च की भरमार, भारतीय बाजार में आएंगे कई दमदार 5G फोन

Best Budget Smartphones 2025: 15000 से कम में Poco से Lava तक दमदार स्मार्टफोन, जिन्होंने मचाया धमाल

अगला लेख