बॉडी बिल्डिंग चैंपियन भूमिका ने मज़ाक उड़ाने वालों को ऐसे चुप कराया

Webdunia
शनिवार, 1 जुलाई 2017 (11:28 IST)
- इंदु पांडे 
वेनिस (इटली) में आयोजित वर्ल्ड बॉडीबिल्डिंग चैम्पियनशिप में भूमिका शर्मा ने मिस वर्ल्ड का खिताब जीत लिया है। इस प्रतियोगिता का आयोजन पिछले सप्ताह किया गया था। इससे पहले वह मिस इंडिया बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप में दूसरे स्थान पर रही थीं। देहरादून की रहने वाली भूमिका पिछले तीन सालों से बॉडीबिल्डिंग कर रही हैं।
 
उन्होंने बताया कि उन्हें बॉडी बिल्डिंग की प्रेरणा उनकी मां से मिली, जो कि ख़ुद भी एक एथलीट रह चुकी हैं और अपनी सफलता का सारा श्रेय अपने परिवार को देती हैं।
 
कैसे किया समाज का सामना?
जब उनसे पूछा गया कि महिलाओं का बॉडीबिल्डिंग करना इतना आम नहीं है, ऐसे में समाज की आलोचनाओं का उन्होंने कैसे सामना किया?
तो भूमिका ने कहा कि यह एक ऐसा क्षेत्र है जहां पुरुषों का ज़्यादा दबदबा है। हमारा समाज महिलाओं का बॉडीबिल्डिंग करना स्वीकार नहीं करता। जब मैंने ट्रेनिंग शुरू की, तो लोग मेरा मज़ाक उड़ाते थे। लेकिन जब मेरे मसल्स बन गए, तो उन्होंने मेरा मज़ाक बनाना छोड़ दिया।
 
'अकेली महिला बॉडीबिल्डर'
गौरतलब है कि इटली में हुई इस चैम्पियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली वे अकेली महिला थीं। प्रतियोगिता में कुल 500 पुरुषों और 50 महिलाओं ने हिस्सा लिया था। अपने श्रेणी में भूमिका ने दुनिया भर से आईं 50 महिलाओं को हराकर यह ख़िताब जीता है।
इस चैम्पियनशिप में उन्हें बॉडी पोज़िंग के सबसे ज़्यादा अंक मिले। प्रतियोगिता में पहने जाने वाले कपड़ों के बारे में जब उनसे पूछा गया तो उन्होंने बताया कि उन्हें बिकनी पहनना पड़ता था।
 
भूमिका ने तय किया अगला लक्ष्य
शुरू में उन्हें झिझक ज़रूर महसूस होती थी, लेकिन उन्होंने आत्मविश्वास से उसका सामना किया। भूमिका बताती हैं कि यहां तक आने में उन्हें कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा।
उनका खान-पान काफ़ी सख्त था। वह हर दो घंटे में प्रोटीन युक्त डाइट लेती थीं और रोज़ाना रनिंग करती थीं। मिस वर्ल्ड चैम्पियनशिप के बाद अब वह मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता की तैयारी में लग गई हैं जो इसी साल दिसंबर में होने वाली है।
 
(बीबीसी संवाददाता इंदु पांडे के साथ बातचीत पर आधारित)
 
Show comments

जरूर पढ़ें

भारत कोई धर्मशाला नहीं, लोकसभा में बोले अमित शाह, इमिग्रेशन बिल 2025 पास

रोहिंग्या हो या बांग्लादेशी घुसपैठिए, सब पर लगेगी लगाम, लोकसभा में गृह मंत्री अमित शाह ने बताया प्लान

Ranya Rao को तीसरी बार झटका, जमानत याचिका नामंजूर, जानिए Gold smuggling case में अब तक क्या-क्या हुआ

Hurun Global rich List : 284 अरबपतियों के पास भारत की GDP का एक तिहाई हिस्सा, मुकेश अंबानी एशिया में सबसे अमीर

क्‍या है सत्‍ता जिहाद जिसे लेकर उद्धव ठाकरे ने साधा पीएम मोदी पर निशाना?

सभी देखें

मोबाइल मेनिया

Samsung का अब तक का सबसे सस्ता स्मार्टफोन, AI फीचर के साथ मिलेगा 2000 का डिस्काउंट

48MP के AI कैमरे के साथ iPhone 16e को टक्कर देने आया Google का सस्ता स्मार्टफोन

Realme P3 5G : 6000mAh बैटरी वाला सस्ता 5G स्मार्टफोन, पानी में डूबने पर नहीं होगा खराब

Samsung के अब तक सबसे सस्ते स्मार्टफोन लॉन्च, साथ ही खरीदी पर धमाकेदार ऑफर्स भी

क्या वाकई सबसे सस्ता है iPhone 16E, जानिए क्या है कीमत

अगला लेख