अधूरा-सा हो गया है भारतीय संगीत-लता

'बीबीसी हिन्दी एक मुलाकात' में सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर

संजीव श्रीवास्तव
रविवार, 1 जुलाई 2007 (12:25 IST)
BBCBBC
भारतीय संगीत दुनिया में सबसे श्रेष्ठ है, लेकिन मुझे लगता है कि अब इसमें पाश्चात्य धुनों का समावेश ज्यादा हो गया है। यही कारण है कि भारतीय संगीत में अधूरापन नजर आने लगा है। यह कहना है सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर का।

' बीबीसी हिन्दी एक मुलाकात' कार्यक्रम में उन्होंने संगीत और खुद के जीवन से जुड़ी कई बातों पर चर्चा की।

भारतीय संगीत में पश्चिमी धुनों के घालमेल से लता मंगेशकर काफी व्यथित नजर आती हैं। वे कहती हैं कि भारतीय संगीतकार मेहनत तो जमकर कर रहे हैं, लेकिन उसमें वह रस नहीं है।

आजकल एक दिन में एक से ज्यादा गाने बन जाते हैं, जबकि पहले नौशाद, लक्ष्मी-प्यारे, शंकर-जयकिशन जैसे संगीतकारों को एक गाना बनाने में 15 दिन तक का समय लग जाता था।

मैं आशा जैसी नहीं : आशा ने गाना तब शुरू किया जब उसकी शादी हो गई।
NDND
आशा ने अपने गाने में कई प्रयोग किए और आज भी उसकी आवाज के दीवानों की कमी नहीं। वह मुझसे ज्यादा मेहनती है और इसी कारण सफल भी है। मुझे आशा की स्टाइल बेहद पसंद है, क्योंकि मैं उसकी तरह कभी नहीं गा सकती।

पसंद है फोटोग्राफी : मेरी क्रिकेट, टेनिस और फुटबॉल में काफी रुचि है, लेकिन यह केवल टीवी पर देखना पसंद करती हूँ। सचिन तेंडुलकर और सुनील गावसकर जैसे कुछ खिलाड़ियों से मिली भी हूँ। हाँ, फोटोग्राफी मुझे बेहद पसंद है।

अभिनय से की शुरुआत : मुझे अभिनय शुरू से पसंद नहीं था, लेकिन पिताजी की थिएटर कंपनी में मैंने छोटे बच्चे का रोल किया है। पिता की मौत के बाद घर की जिम्मेदारी मुझ पर आ गई थी,
BBCBBC
इसलिए जो काम मिला, मैंने किया। मैंने फिल्म 'महल' से गाने की शुरुआत की। इसमें 'आएगा आने वाला' गाया, जो काफी लोकप्रिय हुआ। इसके बाद अंदाज, बरसात, बड़ी बहन के गीत भी पसंद किए गए।

नूतन और मीनाकुमारी पर मेरी आवाज बिलकुल फिट बैठती थी। नई अभिनेत्रियों में काजोल और माधुरी दीक्षित के लिए मेरी आवाज सबसे बेहतर मानी जाती है। पसंदीदा संगीतकारों में एआर रहमान और जतिन-ललित हैं।
Show comments

मोहन भागवत के बयान पर भड़के असदुद्दीन ओवैसी, बोले- RSS और मुसलमान समंदर के 2 किनारे हैं जो...

Operation Sindoor से Pakistan में कैसे मची थी तबाही, सामने आया नया वीडियो

लश्कर का खूंखार आतंकी सैफुल्लाह खालिद पाकिस्तान में ढेर, भारत में हुए 3 बड़े आतंकी हमलों में था शामिल

दरवाजे पर बारात और दुल्हन ने दुनिया को कहा अलविदा, झोलाछाप डॉक्टर के कारण मातम में बदली खुशियां

हिमाचल में साइबर हैकरों ने की 11.55 करोड़ की ठगी, सहकारी बैंक के सर्वर को हैक कर निकाले रुपए

itel A90 : 7000 रुपए से भी कम कीमत में लॉन्च हुआ iPhone जैसा दिखने वाला स्मार्टफोन

सिर्फ एक फोटो से हैक हो सकता है बैंक अकाउंट, जानिए क्या है ये नया व्हाट्सएप इमेज स्कैम

Motorola Edge 60 Pro : 6000mAh बैटरी वाला तगड़ा 5G फोन, जानिए भारत में क्या है कीमत

50MP कैमरे और 5000 mAh बैटरी वाला सस्ता स्मार्टफोन, मचा देगा तूफान

Oppo K13 5G : 7000mAh बैटरी वाला सस्ता 5G फोन, फीचर्स मचा देंगे तहलका