अधूरा-सा हो गया है भारतीय संगीत-लता

'बीबीसी हिन्दी एक मुलाकात' में सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर

संजीव श्रीवास्तव
रविवार, 1 जुलाई 2007 (12:25 IST)
BBCBBC
भारतीय संगीत दुनिया में सबसे श्रेष्ठ है, लेकिन मुझे लगता है कि अब इसमें पाश्चात्य धुनों का समावेश ज्यादा हो गया है। यही कारण है कि भारतीय संगीत में अधूरापन नजर आने लगा है। यह कहना है सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर का।

' बीबीसी हिन्दी एक मुलाकात' कार्यक्रम में उन्होंने संगीत और खुद के जीवन से जुड़ी कई बातों पर चर्चा की।

भारतीय संगीत में पश्चिमी धुनों के घालमेल से लता मंगेशकर काफी व्यथित नजर आती हैं। वे कहती हैं कि भारतीय संगीतकार मेहनत तो जमकर कर रहे हैं, लेकिन उसमें वह रस नहीं है।

आजकल एक दिन में एक से ज्यादा गाने बन जाते हैं, जबकि पहले नौशाद, लक्ष्मी-प्यारे, शंकर-जयकिशन जैसे संगीतकारों को एक गाना बनाने में 15 दिन तक का समय लग जाता था।

मैं आशा जैसी नहीं : आशा ने गाना तब शुरू किया जब उसकी शादी हो गई।
NDND
आशा ने अपने गाने में कई प्रयोग किए और आज भी उसकी आवाज के दीवानों की कमी नहीं। वह मुझसे ज्यादा मेहनती है और इसी कारण सफल भी है। मुझे आशा की स्टाइल बेहद पसंद है, क्योंकि मैं उसकी तरह कभी नहीं गा सकती।

पसंद है फोटोग्राफी : मेरी क्रिकेट, टेनिस और फुटबॉल में काफी रुचि है, लेकिन यह केवल टीवी पर देखना पसंद करती हूँ। सचिन तेंडुलकर और सुनील गावसकर जैसे कुछ खिलाड़ियों से मिली भी हूँ। हाँ, फोटोग्राफी मुझे बेहद पसंद है।

अभिनय से की शुरुआत : मुझे अभिनय शुरू से पसंद नहीं था, लेकिन पिताजी की थिएटर कंपनी में मैंने छोटे बच्चे का रोल किया है। पिता की मौत के बाद घर की जिम्मेदारी मुझ पर आ गई थी,
BBCBBC
इसलिए जो काम मिला, मैंने किया। मैंने फिल्म 'महल' से गाने की शुरुआत की। इसमें 'आएगा आने वाला' गाया, जो काफी लोकप्रिय हुआ। इसके बाद अंदाज, बरसात, बड़ी बहन के गीत भी पसंद किए गए।

नूतन और मीनाकुमारी पर मेरी आवाज बिलकुल फिट बैठती थी। नई अभिनेत्रियों में काजोल और माधुरी दीक्षित के लिए मेरी आवाज सबसे बेहतर मानी जाती है। पसंदीदा संगीतकारों में एआर रहमान और जतिन-ललित हैं।
Show comments

बादल फटने, बाढ़ और भूस्खलन के लिए कौन है जिम्‍मेदार, जलवायु वैज्ञानिक ने दिया यह जवाब...

बिहार में वोटर लिस्ट विवाद के बीच चुनाव आयोग ने दी बड़ी राहत, बिना दस्तावेज के जमा करा सकेंगे गणना फॉर्म

चीन में बड़े बदलाव की आहट, क्या शी जिनपिंग 12 साल बाद छोड़ने जा रहे सत्ता? ताकत का बंटवारा क्यों कर रहा ड्रैगन का राजा

बिहार में वोटिंग लिस्ट पर बवाल, महुआ मोइत्रा ने सुप्रीम कोर्ट में दी EC के फैसले को चुनौती

ब्राजील पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, कांग्रेस को क्‍यों याद आया 2012 का शिखर सम्मेलन

Nothing Phone 3 की क्या है कीमत, जानिए इसके 10 दमदार फीचर्स

Nothing Phone 3 कल होगा लॉन्च, स्मार्टफोन में मिलेंगे ये खास फीचर्स, इतनी हो सकती है कीमत

POCO F7 5G : 7550mAh बैटरी वाला सस्ता स्मार्टफोन, जानिए Price और Specifications

10000 रुपए से कम कीमत में 6000mAh बैटरी वाला धांसू 5G फोन, फीचर्स कर देंगे हैरान

Apple, Google, Samsung की बढ़ी टेंशन, डोनाल्ड ट्रंप लॉन्च करेंगे सस्ता Trump Mobile T1 स्मार्टफोन