कसाब के दिमाग को समझने की कोशिश?

- रेखा खान (फिल्म पत्रकार)

Webdunia
शुक्रवार, 22 फ़रवरी 2013 (13:34 IST)
BBC
रामगोपाल वर्मा बॉलीवुड की परंपरागत शैली से हटकर काम करने के लिए जाने जाते हैं। ये और बात है कि अपनी इस शैली में उन्हें बॉक्स ऑफिस के नजरिए से ज्यादातर नाकामी हाथ लगी है।

अब वो लेकर आए हैं अपनी फिल्म 'अटैक्स ऑफ 26/11' जो 2008 में 26 नवंबर को हुए मुंबई हमलों पर आधारित है।

रामगोपाल वर्मा कहते हैं कि ये सबको पता है उस दिन क्या हुआ था, लेकिन ये किसी को पता नहीं कि ये हुआ कैसे था। हमने फिल्म में वही दिखाया है।

बीबीसी से खास बात करते हुए रामगोपाल ने कहा, 'लोगों को मारते वक्त कसाब के चेहरे पर कैसे भाव थे। मुंबई के सीएसटी स्टेशन पर हमले के वक्त वहां मौजूद लोगों के बीच कैसी अफरातफरी थी, ये हमने दिखाया। बेचारे लोगों पर क्या बीती हमने ये दिखाया।'

रामगोपाल आगे कहते हैं, 'हमलावर कसाब के चेहरे पर उस समय जैसे गर्व और खुशी के भाव थे। निर्दोष लोगों को मारते वक्त कोई ऐसा कैसे कर सकता है। कहां से आती ये सोच, जो आपको बताती है कि ऐसा घिनौना काम करना सही है। कसाब के दिमाग को मैंने पढ़ने की कोशिश की है।'

रामगोपाल वर्मा के मुताबिक कसाब जैसे शख्स से घृणा करके नहीं बल्कि उनकी सोच को समझने के बाद ही इस तरह की समस्या हल की जा सकती है।

वो कहते हैं कि कसाब जैसे लोग सोचने समझने की ताकत नहीं रखते। उन्हें कोई दूसरा कंट्रोल करता है। वो सिर्फ अपने मालिक के आदेश का पालन करने वाला बंदा था।

कलाकार : 'अटैक्स ऑफ 26/11' में नाना पाटेकर ने उस वक्त के मुंबई ज्वाइंट कमिश्नर ऑफ पुलिस राकेश मारिया का किरदार निभाया है। रामगोपाल वर्मा कहते हैं कि नाना पाटेकर जैसा सशक्त अभिनेता ही इस रोल को निभा सकता था।

अजमल कसाब वो शख्स है जिससे भारत में ज्यादातर लोग घृणा करते हैं। ऐसे शख्स का रोल निभाने के लिए भला किसी कलाकार को कैसे तैयार किया।

इसके जवाब में रामगोपाल वर्मा कहते हैं, 'संजीव जायसवाल ने ये रोल निभाया और बल्कि वो काफी उत्साहित थे ये रोल करने के लिए। क्योंकि ये काफी जटिल और चुनौतीपूर्ण किरदार है।'

ये फिल्म एक मार्च को रिलीज होगी।

Show comments

जरूर पढ़ें

कांवड़ यात्रा को बदनाम करने की कोशिश, CM योगी ने उपद्रवियों को दी चेतावनी

समुद्र में आग का गोला बना जहाज, 300 से ज्यादा यात्री थे सवार, रोंगटे खड़े कर देगा VIDEO

महंगा पड़ा कोल्डप्ले कॉन्सर्ट में HR मैनेजर को गले लगाना, एस्ट्रोनॉमर के CEO का इस्तीफा

संसद के मानसून सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक, बिहार में SIR पर विपक्ष ने उठाए सवाल

24 कंपनियों ने जुटाए 45,000 करोड़, IPO बाजार के लिए कैसे रहे 2025 के पहले 6 माह?

सभी देखें

मोबाइल मेनिया

Apple iphone 17 pro price : लॉन्च से पहले ही आईफोन 17 प्रो की चर्चाएं, क्या होगी कीमत और फीचर्स, कैसा होगा कैमरा

iPhone 16 को कड़ी टक्कर देगा Vivo का सस्ता फोन, 6500mAh की दमदार बैटरी धांसू फीचर्स

Samsung Galaxy Z Fold 7 : सैमसंग का धांसू फ्लिप स्मार्टफोन, कीमत सुनेंगे तो हो जाएंगे हैरान

OnePlus Nord 5 : 20 घंटे चलने वाली बैटरी, 50 MP कैमरा, वन प्लस का सस्ता स्मार्टफोन लॉन्च

Nothing Phone 3 की क्या है कीमत, जानिए इसके 10 दमदार फीचर्स