क्या आप भी कंडोम खरीदने में हिचकते हैं?

Webdunia
सोमवार, 5 नवंबर 2012 (11:47 IST)
BBC
सुरक्षित तरीके से सेक्स और कंडोम को बढ़ावा देने के लिए ब्रिटेन में एक नया रेस्तरां खुला है, लेकिन अभी भी कई लोगों को कंडोम खरीदने में हिचक होती है। कैबिज एंड कंडोम एक थाई रेस्तरां है, जहां खाना के साथ गर्भ-निरोधक भी दिया जाता है। रेस्तरां की दीवारों को भी कंडोम से सजाया गया है।

इस रेस्तरां से होने वाला पूरा मुनाफा थाईलैंड में यौन-शिक्षा और एड्स की रोकथाम कार्यक्रमों के लिए दिया जाता है। थाईलैंड से बाहर पहली बार इसकी कोई शाखा खुली है।

लेकिन ब्रिटेन में अभी भी लोग खुलेआम कंडोम खरीदने से हिचकते हैं और सेक्स के बारे में आमतौर पर बात नहीं कर पाते हैं। वैसे तो ब्रिटेन में दुकानों पर अलग-अलग खुशबू वाले भांति-भांति के कंडोम बिकते हैं।

सवाल उठता है कि इस हिचक की वजह आखिर क्या है?

कंडोम और शर्म : फ्यूजन कंडोम्स ने अपने एक सर्वेक्षण में पाया कि सर्वेक्षण में शामिल 56 प्रतिशत लोगों को कंडोम खरीदने में शर्म आती है। इनमें महिलाएं और पुरुष दोनों शामिल हैं।

टेरेन्स हिगिन्स ट्रस्ट के कार्यकारी निदेशक जेनेवी एडवर्ड्स कहते हैं, 'ब्रिटेन के कई लोग सेक्स करना आसान समझते हैं, इसके बारे में बात करना उनके लिए मुश्किल है।'

वे कहते हैं, 'आप दुकान पर जाकर कंडोम खरीद रहे हैं, इसका मतलब है आप सेक्स करेंगे जिसका सार्वजनिक स्थानों पर इजहार करना लोग पसंद नहीं करते हैं।'

सरे में रहने वाले 48 वर्षीय जेम्स वैसे तो एक सफल कारोबारी हैं लेकिन जब कंडोम खरीदने की बात आती है, तो उन्हें दिक्कत महसूस होती है।

वे कहते हैं, 'मैं इस मामले में जवानी के दिनों से ही असहज रहा हूं। मैं दुकान पर जाकर किसी व्यक्ति से कंडोम मांगने के बजाए सेल्फ सर्विस सेंटर से कंडोम खरीदता हूं।'

ऑनलाइन कंडोम : ब्रिटेन में ये भी सुविधा है कि आप ऑनलाइन ऑर्डर करके घर बैठे कंडोम मंगा सकते हैं। इसकी वजह से बीते चार वर्षों में कंडोम की ब्रिकी भी बढ़ी है। लेकिन यहां भी लोगों को कंडोम खरीदने में दिक्कत होती है।

ऑनलाइन कंडोम की सुविधा मुहैया कराने वाली कंपनी के प्रबंध निदेशक एलेक्स ग्रीन कहते हैं, 'हम हर आकार का कंडोम बेचते हैं। लोग तरह-तरह से अपनी चिंता जताते हैं। उन्हें ऑनलाइन कंडोम खरीदने में भी शर्म आती है।'

एलेक्स ग्रीन बताते हैं कि कंडोम पैक करने के लिए सादी पैकिंग का इस्तेमाल किया जाता है क्योंकि लोग नहीं चाहते कि पैकिंग से पता चले कि पैकेट के अंदर कंडोम है।

मनो-चिकित्सक फिलिप होडसन कहते हैं, 'ब्रितानी लोग इस मामले में अजीब हैं।' वे कहते हैं कि कंडोम के बारे में युवाओं को पढ़ाया जाना चाहिए।

स्कूलों में सेक्स-शिक्षा : स्वास्थ्य जगत से जुड़े पेशेवर लोगों का कहना है कि इस समस्या से निजात पाने का बेहतर तरीका ये है कि स्कूलों में सेक्स की शिक्षा भली-भांति दी जाए। फिलिप होडसन हॉलैंड जैसे देशों का उदाहरण देते हैं जहां लोग स्वाभाविक तौर से सेक्स के बारे में बात करते हैं।

फ्यूजन ने अपने सर्वेक्षण में पाया कि ब्रिटेन में 16 से 19 आयुवर्ग के लोग कंडोम खरीदने में सबसे ज्यादा हिचकते हैं। अन्य आयुवर्ग के लोगों के साथ ही कमोबेश यही स्थिति है।

डॉक्टर ऑड्री सिम्पसन कहते हैं, 'युवाओं को स्कूलों में सेक्स के बारे में बहुत ज्यादा शिक्षा नहीं मिलती है। वे ऐसे समाज में बड़े होते हैं जहां सेक्स के बारे में ज्यादा बात नहीं की जाती है।'

कौन थे रजाकार, कैसे सरदार पटेल ने भैरनपल्ली नरसंहार के बाद Operation polo से किया हैदराबाद को भारत में शामिल?

कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ में बंजारुमाले गांव में हुआ 100 प्रतिशत मतदान

धीरेंद्र शास्‍त्री के भाई ने फिर किया हंगामा, टोल कर्मचारियों को पीटा

प्रवेश द्वार पर बम है, जयपुर हवाई अड्‍डे को उड़ाने की धमकी

दिल्ली में देशी Spider Man और उसकी Girlfriend का पुलिस ने काटा चालान, बाइक पर झाड़ रहा था होशियारी

AI स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, इलेक्ट्रिक कार को कर सकेंगे कंट्रोल, जानिए क्या हैं फीचर्स

Infinix Note 40 Pro 5G : मैग्नेटिक चार्जिंग सपोर्ट वाला इंफीनिक्स का पहला Android फोन, जानिए कितनी है कीमत

27999 की कीमत में कितना फायदेमंद Motorola Edge 20 Pro 5G

Realme 12X 5G : अब तक का सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन भारत में हुआ लॉन्च

क्या iPhone SE4 होगा अब तक सबसे सस्ता आईफोन, फीचर्स को लेकर बड़े खुलासे