ग्रीस के सेक्स बाजार पर मंदी की मार

Webdunia
मंगलवार, 29 मई 2012 (13:26 IST)
BBC
ग्रीस के आर्थिक संकट ने देश में कल तक फलते-फूलते एक और उद्योग को अपनी चपेट में ले लिया है, सेक्स इंडस्ट्री। समाचार एजेंसी रायटर्स की एक रिपोर्ट के अनुसार ग्रीस के लोगों ने अब उत्तेजक खिलौनों और अश्लील सामग्रियों पर खर्च करना कम कर दिया है।

इस बदलते बाजार का संकेत मिला पिछले सप्ताह एथेंस में हुए सालाना सेक्स मेले से जो इस तरह का ग्रीस का सबसे बड़ा आयोजन है। एथेंस इरोटिक ड्रीम नामक ये मेला पांच साल पहले शुरू हुआ था जब ग्रीस में आर्थिक बुलबुला नहीं फटा था और वहाँ सबकुछ खुशनुमा था। पहले के वर्षों में मेले ने बड़ी संख्या में लोगों को आकर्षित किया।

मगर जैसे-जैसे ग्रीस में आर्थिक संकट गहराता गया और बेरोजगारी और टैक्स में बढ़ोतरी के साथ-साथ वेतन में कटौतियां होने लगीं, इस सेक्स मेले में आने वाले लोगों की संख्या कम होती गई। रायटर्स के अनुसार मेले में प्रदर्शनी लगाने वालों की संख्या 2008 के मुकाबले घटकर आधी रह गई है और इस साल मात्र एक दर्जन ही स्टॉल लग सके।

मेले में जाने के लिए 15 यूरो का टिकट लगाया गया है, मगर मेले के आयोजक आने वाले लोगों की संख्या को लेकर कुछ ठीक से नहीं कह पा रहे। आयोजक जॉर्ज क्रिसोस्पैथिस ने रायटर्स से कहा, हमारे मेले में हर साल 20 से 30 हजार लोग आते थे, मगर इस बार कुछ कहा नहीं जा सकता।

मंदी और चिंता: एथेंस में सेक्स शॉप यानी सेक्स संबंधी सामग्रियों की बिक्री करने वाले दुकानों की संख्या पहले 300 से 400 के बीच थी, मगर उनमें से आज मात्र एक चौथाई दुकानें खुली हैं। मेले में दुकान लगाने वाली मैरियाना लेमनारू ने कहा कि इन दिनों ग्राहकों की सेक्स में रुचि घट गई है, जो दूसरे हैं उनके पास हमारे सामान खरीदने के लिए पैसे नहीं हैं।

ग्रीस में इस उद्योग में मुख्यतः छोटे घरेलू व्यवसायी काम करते हैं, जो पूरी तरह से विदेशों से आने वाली सप्लाई पर निर्भर रहते हैं। कुछ निर्माता उत्तेजक कपड़े जरूर बनाया करते थे, मगर बाहर से मिल रही प्रतियोगिता में उनका टिकना भी मुश्किल हो गया है। ऐसे कपड़े बेचने वाले एक दुकानदार ने कहा, चीन और तुर्की के उत्पाद हमें मार रहे हैं।

फिलहाल इस उद्योग में कार्यरत लोगों में ग्रीस के यूरो त्यागने की आशंका से और चिंता बढ़ गई है। ग्रीस में अभी अधिकतर सेक्स खिलौने जर्मनी और पोलैंड जैसे देशों से आयात किए जाते हैं और ग्रीस की मुद्रा ड्राख्मा के लौटने का मतलब होगा कि ये उत्पाद लोगों की जेब के लिए बेहद भारी हो जाएंगे।

एक महिला दुकानदार डोनैटोस पसारिस कहती हैं कि हालत बहुत खराब है दोस्त, एक वाइब्रेटर जो अभी 20 यूरो में मिलता है, उसका दाम 50 यूरो तक हो जा सकता है।

फिल्में: ग्रीस में एक समय एडल्ट फिल्में बनाने की एक छोटी मगर सफल इंडस्ट्री थी, जिसमें लगभग 1000 लोग काम करते थे। 80 के दशक में ग्रीस के दूरदराज के इलाकों में बनाई गई फिल्में अंग्रेजी में डब कर निर्यात भी की जाती थीं, मगर इंटरनेट के प्रसार और पूर्वी यूरोप के देशों की फिल्मों के कारण ग्रीस के इस फिल्मोद्योग का भी चेहरा बदल गया।

जॉर्ज क्रिसोस्पैथिस कहते हैं कि आज ग्रीस में इन फिल्मों में काम करने वाले सात कलाकारों में से पांच हंगरी के हैं। इसके अलावा ग्रीस में सेक्स दुकानों को अभी भी उस तरह से सामाजिक मान्यता नहीं मिली है, जैसी कि दूसरे पश्चिमी देशों में जहां मुख्य इलाकों में सेक्स दुकान दिखा जाया करते हैं। इसके उलट ग्रीस में इस तरह की लगभग सारी दुकानें गंदे और कम विकसित इलाकों में स्थित हैं।

India Pakistan Attack News : भारत के हमलों से डरकर बंकर में छिपे पाकिस्तान के PM शहबाज शरीफ

क्या है भारत का S-400 डिफेंस सिस्टम, जिसने पाकिस्तान के मिसाइल हमलों को किया नाकाम

या खुदा आज बचा लो, फूट-फूटकर रोने लगा सांसद, Pakistan में Operation Sindoor का खौफ

India Attacks On Pakistan : राजस्थान में जिंदा पकड़ा गया पाकिस्तानी JF-17 का पायलट

पाकिस्तान ने जम्मू को बनाया निशाना, मिसाइलों और ड्रोनों से किया हमला, भारतीय सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब

Motorola Edge 60 Pro : 6000mAh बैटरी वाला तगड़ा 5G फोन, जानिए भारत में क्या है कीमत

50MP कैमरे और 5000 mAh बैटरी वाला सस्ता स्मार्टफोन, मचा देगा तूफान

Oppo K13 5G : 7000mAh बैटरी वाला सस्ता 5G फोन, फीचर्स मचा देंगे तहलका

Xiaomi के इस स्मार्टफोन में मिल रहा है धमाकेदार डिस्काउंट और बैंक ऑफर्स भी

Motorola Edge 60 Fusion : दमदार बैटरी और परफॉर्मेंस के साथ आया मोटोरोला का सस्ता स्मार्टफोन