जलियांवाला बाग़ के लिए कैमरन मांगेंगे माफ़ी?

-एंड्रयू नॉर्थ

Webdunia
BBC
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन भारत यात्रा पर हैं। ऐसे में सवाल उठाए जा रहे हैं कि क्या इस दौरान कैमरन 1919 में हुए जलियाँवाला गोलीकांड के लिए माफ़ी मांगेंगे?

यह वही स्थल है जहाँ वर्ष 1919 में ब्रितानी जनरल डायर के निर्देशों पर शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर रहे भारतीय नागरिकों पर गोलियां चलाई गईं थीं और सैंकड़ों लोगों की मौत हुई थी।

सवाल यही है कि क्या डेविड कैमरन को भारत में ब्रिटेन के औपनिवेशिक इतिहास के दौरान हुए इस दर्दनाक हादसे के लिए माफ़ी मांगनी चाहिए?

कुछ महीने पहले दिल्ली में कैमरन के प्रमुख राजनयिक के सामने ये सवाल एकाएक रख दिया गया था, जब एक नागरिक समारोह के दौरान ब्रितानी शासनकाल के दौरान जेल जा चुके एक व्यक्ति ने उनसे जानना चाहा कि ब्रिटेन आखिर माफ़ी कब मांगेगा।

प्रधानमंत्री के तौर पर कैमरन की दूसरी भारत यात्रा की शुरुआत से ही इस तरह के कयास लगते रहे हैं कि वह शायद माफ़ी मांग लेंगे।

असहज : मैं उस नागरिक समारोह में मौजूद था जब भारत में ब्रिटेन के उच्चायुक्त सर जेम्स बेवन से यह सवाल पूछ लिया गया था। उनके असहज भाव से यह भी भांप गया था कि उनके पास इस सवाल का जवाब तैयार नहीं था।

जवाब में वह सिर्फ इतना कह कर बच निकले थे कि, "उनकी पैदाईश भारतीय स्वतंत्रता के बाद की है इसलिए इस सवाल पर जवाब देने के लिए वह उपयुक्त व्यक्ति नहीं हैं।

BBC
हालांकि जानकारों का मत है कि जलियांवाला बाग़ गोलीकांड के लिए ब्रिटेन की ओर से अगर डेविड कैमरन माफ़ी मांग लेते हैं तो भारत के साथ 'ख़ास रिश्ते' स्थापित करने की उनकी पहल को बल मिलेगा। हालांकि इस दिशा में अभी बहुत कुछ होना बाकी है।

डेविड कैमरन से मुलाक़ात करने वाले एक जाने-माने निवेशक ने बताया, "भारतीय छात्रों के ब्रिटेन जाकर पढाई करने के अलावा संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में समर्थन की ही दरकार है भारत को ब्रिटेन से। इन चीज़ों के बाद महत्व घट जाता है।

' इंग्लैंड' : कैमरन की यात्रा की शुरुआत भारत की वाणिज्य राजधानी कहे जाने वाले मुंबई से हुई। वैसे 'इंग्लैंड' शब्द का बढ़ता प्रयोग उस बात का एक सूचक है जो इस 'ख़ास रिश्ते' की और इशारा करता है और ज़्यादातर भारतीय लोगों की दिलचस्पी इस शब्द के इस्तेमाल में हैं।

हालांकि डेविड कैमरन के भारत आगमन पर एक बड़े राष्ट्रीय दैनिक ने तीन पन्नों के फीचर में यह दर्शाने की कोशिश की थी कि कैसे भारतीय लोग हर अमेरिकी वस्तु के दीवाने हैं।

इन लेखों में ब्रिटेन को भारत में व्याप्त ब्रितानी अंग्रेजी तक लिए कोई श्रेय नहीं दिया गया था और यही बताया गया था कि दोनों देशों के संबंध एक 'अमेरिकी' धागे से जुड़े हैं। भारत अमेरिका से ज्यादा प्रभावित है, यह बात अब पुरानी हो चुकी है।

वर्षों से भारतीय छात्र अमेरिका जाना ज़्यादा पसंद करते हैं और अमेरिका के बड़े विश्विद्यालय भारत में निवेश कर रहे हैं यह भी बात पुरानी हो चुकी है।

व्यापार : डेविड कैमरन ने हालांकि अपनी सरकार की ओर से अब साफ़ कर दिया है कि भारतीय छात्रों के लिए वीज़ा कानून नरम किए जाएँगे।

वर्ष 2010 में हुई उनकी पिछली यात्रा के बाद से भारत और ब्रिटेन के बीच व्यापार भी बढ़ा है, लेकिन अभी भी यह जर्मनी और बेल्जियम की तुलना में कम है। जबकि फ्रांस-भारत के मध्य व्यापार भी तेज़ी से बढ़ता जा रहा है।

रहा सवाल भारत का तो इसके साथ कारोबार करने वाले दो सबसे बड़े देश अभी भी चीन और अमेरिका ही हैं। हालांकि यह भी सही है कि भारतीय कम्पनियाँ धीरे-धीरे ब्रिटेन के उद्योग खरीद रहीं हैं।

माफ़ी से मदद? : अगर डेविड कैमरन माफ़ी मांगते हैं तो ज़ाहिर तौर पर यह उस घटना से बेहतर होगा जो प्रिंस फिलिप की जलियांवाला बाग़ यात्रा के दौरान 1997 में हुई थी।

शाही यात्रा पर गए प्रिंस फिलिप के उस बयान ने एक बड़ा विवाद खड़ा कर दिया था जब उन्होंने कहा था कि गोलीकांड में मरने वालों की तादाद "बढ़ा-चढ़ा कर पेश की गई है"।

इस बीच ख़बरों के मुताबिक़ जलियांवाला गोलीकांड में कथित रूप से मारे गए लगभग 1,000 भारतीय लोगों के परिवार वाले डेविड कैमरन से माफ़ी की उम्मीद कर रहे हैं। जबकि भारत के पूर्व विदेश सचिव श्याम सरन का कहना है कि, "इस माफ़ी का स्वागत देश भर में होगा।" हालांकि इसके फायदे बेहद कम समय के लिए ही हो सकते हैं।

लेखक और पूर्व वाणिज्य प्रमुख गुरचरण दास कहते हैं कि ब्रितानी माफ़ी महज़ 'राजनीतिक कदम' ही हो सकती है और यह अब ज़्यादातर भारतीयों के लिए बड़ा मुद्दा नहीं है। उनका कहना है, "भारत की नई पीढ़ी इससे आगे बढ़ चुकी है।"

एक वरिष्ठ निवेशक का कहना है कि, "जापान के साथ सबका पता है रेलवे का मसला है जबकि फ्रांस के साथ परमाणु ऊर्जा का। लोग यह नहीं जान पाए हैं कि ब्रितानी यहां क्यों हैं?

Show comments

जरूर पढ़ें

कांवड़ यात्रा को बदनाम करने की कोशिश, CM योगी ने उपद्रवियों को दी चेतावनी

समुद्र में आग का गोला बना जहाज, 300 से ज्यादा यात्री थे सवार, रोंगटे खड़े कर देगा VIDEO

महंगा पड़ा कोल्डप्ले कॉन्सर्ट में HR मैनेजर को गले लगाना, एस्ट्रोनॉमर के CEO का इस्तीफा

संसद के मानसून सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक, बिहार में SIR पर विपक्ष ने उठाए सवाल

24 कंपनियों ने जुटाए 45,000 करोड़, IPO बाजार के लिए कैसे रहे 2025 के पहले 6 माह?

सभी देखें

मोबाइल मेनिया

Apple iphone 17 pro price : लॉन्च से पहले ही आईफोन 17 प्रो की चर्चाएं, क्या होगी कीमत और फीचर्स, कैसा होगा कैमरा

iPhone 16 को कड़ी टक्कर देगा Vivo का सस्ता फोन, 6500mAh की दमदार बैटरी धांसू फीचर्स

Samsung Galaxy Z Fold 7 : सैमसंग का धांसू फ्लिप स्मार्टफोन, कीमत सुनेंगे तो हो जाएंगे हैरान

OnePlus Nord 5 : 20 घंटे चलने वाली बैटरी, 50 MP कैमरा, वन प्लस का सस्ता स्मार्टफोन लॉन्च

Nothing Phone 3 की क्या है कीमत, जानिए इसके 10 दमदार फीचर्स