दिलीप कुमार से दो बातों में पीछे थे अमिताभ: कादर खान

Webdunia
बुधवार, 21 अगस्त 2013 (15:34 IST)
BBC
मशहूर फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन लंबे अरसे से हिन्दी फिल्मों में काम कर रहे हैं और अपने फिल्मी सफर में उन्होंने हर तरह का किरदार निभाया है। उन्हें सदी का महानायक भी कहा जाता है। लेकिन क्या आप ये सोच सकते हैं कि ये महानायक किसी और अभिनेता से कभी पीछे रहा हो।

अगर मशहूर संवाद लेखक और चरित्र अभिनेता कादर खानन की मानें तो अमिताभ बच्चन गुजरे जमाने के हरदिल अजीज कलाकार दिलीप कुमार से कुछ बातों में पीछे थे।

कादर खान ने अमिताभ बच्चन के साथ कई फिल्मों में काम किया है। हाल ही में मुंबई में मीडिया से रूबरू हुए कादर खान कहते हैं कि ऐसी दो बाते हैं जिनमें अमिताभ बच्चन दिलीप कुमार से पीछे थे।

BBC
रोना और हंसना : कादर खान के मुताबिक रोने और हंसने के मामले में दिलीप कुमार अमिताभ से आगे हैं।

वो कहते हैं, 'मैं मानता हूं कि अमिताभ सभी लोगों से दो कदम आगे रहे हैं लेकिन दो बातों में वो दिलीप कुमार से पीछे हैं। मैंने उनसे कहा कि अगर वो एक बेहतरीन कलाकार बनना चाहते हैं तो उन्हें दिलीप कुमार की तरह रोना और हंसना सीखना होगा।'

अपनी बात को पूरा करते हुए कादर खान कहते हैं, 'मर्द का रोना और मर्द का मुस्कुराना दो लाजवाब चीजें हैं। अगर ये दोनों चीजें ढंग से न हों तो न तो मर्द रोता हुआ अच्छा लगता है और न ही हंसता हुआ। दिलीप कुमार ने अभिनय के इन दोनों पहलुओं पर ऐसी महारत हासिल की कि लोग उनके दीवाने हो गए।'

कादर खान कहते हैं कि दिलीप कुमार के इसी स्टाइल को देखते-देखते अमिताभ बच्चन ने भी इन दोनों बातों पर अपनी पकड़ बनाई।

वो कहते हैं, 'अमिताभ के पास अच्छी आवाज थी, देखने में भी वो बहुत अच्छे थे। लंबा कद था। अच्छा नाच लेते थे और अच्छी फाइट भी कर लेते थे, लेकिन उन्हें रोने और मुस्कुराने में दिक्कत होती थी। रोने और हंसने के मैदान में अमिताभ ने दिलीप साहब से बहुत कुछ सीखा। हमने अमिताभ को बाध्य किया कि वो दिलीप कुमार से सीखें।'

BBC
समय के पाबंद अमिताभ : अमिताभ बच्चन ने सिर्फ रोने और हंसने में ही महारत हासिल नहीं कि बल्कि समय के पाबंद होने के कारण वो फिल्म इंडस्ट्री में एक लंबे समय तक चोटी पर बने रहे।

अमिताभ बच्चन की इस आदत की तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाए कादर खान। वो कहते हैं, 'अगर फिल्म इंडस्ट्री में आपको अपना नाम कमाना है तो आपको वक्त की कद्र करनी होगी। अमिताभ बच्चन से लोगों को सीखना चाहिए। अमिताभ हमेशा फिल्म सेट पर समय से पहुंच जाते थे। जीतेंद्र भी अमिताभ की ही तरह समय के पाबंद रहे हैं।'

कादर खान ने समय के पाबंद अमिताभ बच्चन और जीतेंद्र के साथ तो काम किया ही साथ ही देर से आने के लिए मशहूर गोविन्दा के साथ भी उन्होंने कई फिल्में की हैं।

गोविन्दा के बारे में कादर खानन कहते हैं, 'एक बार गोविन्दा ने अपनी कलाई पर बंधी घड़ी मुझे दिखाते हुए कहा कि कादर साहब देखिए ये घड़ी 40 लाख की है। मैंने गोविन्दा से बस ये ही कहा कि अगर तुम समय का सही उपयोग न कर पाओ तो इस 40 लाख की घड़ी का क्या फायदा।'

कादर खान एक लम्बे अरसे से फिल्मी परदे से दूर हैं लेकिन वो एक बार फिर से सिल्वर स्क्रीन का रुख करना चाहते हैं।

आजकल कॉमेडी के नाम पर बन रही फिल्मों से वो बड़े निराश हैं। कादर खान कहते हैं, 'जहां मैंने फिल्में करनी छोड़ी थी लगता है उस स्तर से कोई ऊपर ही नहीं उठ पाया है। लगता है मुझे इंडस्ट्री में चार पांच साल और काम करना होगा ताकि हमारी कॉमेडी फिल्मों को कुछ भला हो पाए।'

Show comments

जरूर पढ़ें

ऑपरेशन सिंदूर और 'उधार का चाकू', क्या है चालबाज चीन का इससे संबंध

सेनेटरी पैड के पैकेट पर राहुल गांधी ने लगवा दी अपनी तस्वीर, बीजेपी ने कर दिया कबाड़ा

पलक्कड़ में Nipah Virus की पुष्टि, लॉकडाउन जैसे हालात, केरल में अलर्ट जारी

कौन है गैंगस्टर अमित दबंग, जिसे शादी के लिए मिली 5 घंटे की पैरोल

प्रधानमंत्री मोदी को त्रिनिदाद एवं टोबैगो का सर्वोच्च नागरिक सम्मान

सभी देखें

मोबाइल मेनिया

Nothing Phone 3 की क्या है कीमत, जानिए इसके 10 दमदार फीचर्स

Nothing Phone 3 कल होगा लॉन्च, स्मार्टफोन में मिलेंगे ये खास फीचर्स, इतनी हो सकती है कीमत

POCO F7 5G : 7550mAh बैटरी वाला सस्ता स्मार्टफोन, जानिए Price और Specifications

10000 रुपए से कम कीमत में 6000mAh बैटरी वाला धांसू 5G फोन, फीचर्स कर देंगे हैरान

Apple, Google, Samsung की बढ़ी टेंशन, डोनाल्ड ट्रंप लॉन्च करेंगे सस्ता Trump Mobile T1 स्मार्टफोन