नींद में बलात्कार करने पर आठ साल की जेल

Webdunia
मंगलवार, 26 फ़रवरी 2013 (13:01 IST)
FILE
ब्रिटेन में एक अभिनेता को शराब पिलाकर एक 15 वर्षीय किशोरी का बलात्कार करने के लिए आठ साल की सजा सुनाई गई है।

हालांकि 42 वर्षीय टीवी अभिनेता साइमन मॉरिस का कहना है कि ये सब सोने की एक विकृति सेक्सोमनिया के कारण हुआ जिससे वे पीड़ित हैं। मॉरिस के मुताबिक जब ये हुआ उस वक्त वे गहरी नींद में थे और उन्हें याद भी नहीं कि क्या हुआ था।

लेकिन कार्डिफ क्राउन कोर्ट के जज ने मॉरिस ने कहा कि वे 'बड़े धाराप्रवाह तरीके से बेशुमार झूठ बोल चुके हैं। मॉरिस को दिसंबर में बलात्कार का दोषी करार दिया गया था। सुनवाई के दौरान पता चला कि मॉरिस ने एक पार्टी के दौरान सबको शैंपेन देने के काम में इस किशोरी की मदद की, लेकिन सुबह के छ: बजे वे इस लड़की के कमरे में दाखिल हुए और उसका बलात्कार किया।

उलझा हुआ मामला : मॉरिस इसे बलात्कार मानने से इनकार करते हैं। उनका कहना है कि उन्हें याद ही नहीं कि किसी तरह के यौन संबंध बने थे या नहीं, क्योंकि वो तो सोए हुए थे। मॉरिस के अनुसार मुझे पहले भी नींद में चलने, अपना फोन देखने, दरवाजे तक घूमकर आने और सोते-सोते सेक्स करने की आदत रही है।

लेकिन जज डेनियल विलियम ने मॉरिस की इन बातों को झूठ का पुलिंदा करार दिया। जज ने कहा कि मॉरिस ने उस लड़की से बात करने की कोशिश की और अपने एक्टिंग करियर के बारे में डींगें भी हांकी। जज के अनुसार मॉरिस ने अपनी अभिनय क्षमता का फायदा उठाते हुए खुद को एक अच्छे आदमी के तौर पर पेश किया।

अभियोजन पक्ष का कहना है कि मॉरिस का यह दावा सिर्फ बचने का एक बहाना है कि वो सेक्सोमनिया से पीड़ित है। अभियोजक सु फेरिएर के अनुसार मॉरिस ने उस लड़की को शराब पिलाई और उसे लंदन में अपने साथ रहने की पेशकश भी की, वहीं डॉक्टरी जांच में मॉरिस के अंदर नींद में चलने के गुण मिले हैं। साथ ही डॉक्टर उन्हें सेक्सोमनिया होने से भी पूरी तरह इनकार नहीं कर रहे हैं।

कांवड़ यात्रा को बदनाम करने की कोशिश, CM योगी ने उपद्रवियों को दी चेतावनी

समुद्र में आग का गोला बना जहाज, 300 से ज्यादा यात्री थे सवार, रोंगटे खड़े कर देगा VIDEO

महंगा पड़ा कोल्डप्ले कॉन्सर्ट में HR मैनेजर को गले लगाना, एस्ट्रोनॉमर के CEO का इस्तीफा

संसद के मानसून सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक, बिहार में SIR पर विपक्ष ने उठाए सवाल

24 कंपनियों ने जुटाए 45,000 करोड़, IPO बाजार के लिए कैसे रहे 2025 के पहले 6 माह?

Apple iphone 17 pro price : लॉन्च से पहले ही आईफोन 17 प्रो की चर्चाएं, क्या होगी कीमत और फीचर्स, कैसा होगा कैमरा

iPhone 16 को कड़ी टक्कर देगा Vivo का सस्ता फोन, 6500mAh की दमदार बैटरी धांसू फीचर्स

Samsung Galaxy Z Fold 7 : सैमसंग का धांसू फ्लिप स्मार्टफोन, कीमत सुनेंगे तो हो जाएंगे हैरान

OnePlus Nord 5 : 20 घंटे चलने वाली बैटरी, 50 MP कैमरा, वन प्लस का सस्ता स्मार्टफोन लॉन्च

Nothing Phone 3 की क्या है कीमत, जानिए इसके 10 दमदार फीचर्स