पीक से रंगी सड़कें

- दिल नैयर (बीबीसी एशियन नेटवर्क)

Webdunia
BBC
पान की पीक से दीवारों और सड़कों को खराब होने से बचाना भारत में एक बड़ी चुनौती है, लेकिन लंदन भी अब पीक की पिचकारी की चपेट में है।

उत्तर पश्चिमी लंदन में ब्रेंट इलाके में नगरपालिका ने पान खाकर सड़क गंदा करने वालों के खिलाफ एक नई मुहिम शुरू की है, क्योंकि वहाँ कई इलाको में फुटपाथ पीक से रंग गए हैं।

पान की पीक को साफ करना कोई आसान काम नहीं है, तेज धार वाले वाटर स्प्रे से धोने के बाद भी उसके निशान हटते नहीं हैं, इसलिए अब पान थूकने वालों पर 80 पाउंड यानी लगभग छह हजार रुपए का जुर्माना लगाया जा रहा है।

पिछले साल दिसंबर में पुलिस अधिकारियों, स्थानीय नेताओं और व्यापारियों की एक बड़ी बैठक बुलाई गई थी जिसमें 500 लोगों ने इस नई समस्या से छुटकारा पाने के तरीकों पर विचार किया था।

स्थानीय काउंसिलर गेविन स्नेडोन कहते हैं, 'पान के निशान से ब्रेंट इलाके की छवि खराब होती है, लोग हमारे इलाके को घटिया और गंदा समझने लगते हैं।'

ब्रेंट इलाके में गुजराती समुदाय के लोगों की अधिक आबादी है, यहाँ भारतीय रेस्तराँ के अलावा पान की भी कई दुकानें हैं।

ब्रेंट के वेम्बली इलाके में रहने वाली व्यवसायी गीता सरीन इस समस्या से खासी परेशान हैं, वे कहती हैं, 'लोग न सिर्फ फुटपाथ पर थूकते हैं बल्कि उन्होंने मेरे घर के दरवाजे के बाहर और फेंस पर भी पान की पीक फेंकी है। इसकी वजह से मैं काफी परेशान हूँ।'

इस समय ब्रेंट काउंसिल को पान की पीक साफ करने के लिए सालाना 20 हजार पाउंड यानी लगभग 15 लाख रुपए खर्च करने पड़ते हैं।

काउंसिल ने लोगों को पान की समस्या के बारे में जागरूक बनाने के लिए 17 हजार पाउंड की लागत से एक विशेष अभियान चलाने का फैसला किया है। इस अभियान के तहत जगह-जगह पोस्टर, बैनर लगाए जाएँगे और लोगों को पान की पीक थूकने से मना किया जाएगा।

काउंसिलर स्नेडोन कहते हैं कि लोग अगर नहीं समझेंगे तो सख्ती भी की जाएगी, 'अगर पुलिस और स्थानीय समुदाय के लोग मिलकर काम करेंगे तो हमारी सड़कों पर थूकने से पहले लोगों को दो बार सोचना होगा।'

वैसे ब्रेंट अकेला इलाक़ा नहीं है जहाँ यह समस्या है, लंदन से बाहर लेस्टर और बर्मिंघम जैसे कई और शहरों में भी जहाँ दक्षिण एशियाई लोगों की आबादी अधिक है वहाँ यह समस्या देखने को मिल रही है।

Show comments

जरूर पढ़ें

Operation Mahadev क्या है, जिसमें ढेर हुआ पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड हाशिम मूसा

1 घंटे में कैसे मार गिराए आतंकवादी, किसने उठाया ऑपरेशन महादेव पर सवाल

रक्षामंत्री राजनाथ ने संसद में दी जानकारी, पाकिस्तान की गुहार पर रोका गया ऑपरेशन सिंदूर

पहलगाम का बदला, जम्मू कश्मीर के दाचीगाम में 3 आतंकवादी ढेर

अद्भुत संयोग! पीएम मोदी पक्षियों पर बोल रहे थे, तभी मंत्री के कंधे पर आ बैठा पक्षी (वीडियो)

सभी देखें

मोबाइल मेनिया

28000mAh बैटरी, 200MP कैमरा, 30GB रैम वाला 5G धांसू स्मार्टफोन लॉन्च

Vivo V60 5G India Price : वीवो के धांसू स्मार्टफोन की कीमत का खुलासा, जानिए क्या हैं फीचर्स

iQOO Z10R 5G : 5,700mAh और 50MP कैमरे वाला सस्ता स्मार्टफोन

Apple iphone 17 pro price : लॉन्च से पहले ही आईफोन 17 प्रो की चर्चाएं, क्या होगी कीमत और फीचर्स, कैसा होगा कैमरा

iPhone 16 को कड़ी टक्कर देगा Vivo का सस्ता फोन, 6500mAh की दमदार बैटरी धांसू फीचर्स