इसके जवाब में सनी लियोन कहती हैं कि मुझे अपनी छवि से कभी कोई समस्या नहीं रही। मैं हमेशा ख ुद के साथ बेहद सहज रही हूं। लोग आपके बारे में बोलते रहते हैं कि उसे ऐसा करना चाहिए वैसा करना चाहिए। वो आपके लिए मानदंड तय करते हैं, लेकिन मैं इसकी परवाह नहीं करती और वही करती हूं जो मुझे अच्छा लगता है।
क्लिक करें सनी ने अपनी आने वाली फिल्म 'जैकपॉट' के बारे में बातचीत में य ह कहा। क्या उन्हें अपनी पुरानी इमेज की वजह से कुछ खास किस्म के रोल ही ज्यादा ऑफर होते हैं?
इसके जवाब में वो कहती हैं, मैं खुश हूं कि अपने अब तक के बॉलीवुड करियर में मैंने अलग किस्म के भूमिकाएं निभाई हैं। मैं किसी भी फिल्म की स्क्रिप्ट सुनकर फैसला लेती हूं कि वो मुझे करनी है या नहीं। मेरे पति मुझे फिल्म चुनने के लिए सुझाव देते हैं।
अगले पन्ने पर...अंगप्रदर्शन पर क्या बोलीं सनी लियोन...