ब्रिटेन की एक अदालत को एक दंपत्ति के शारीरिक संबंधों के दौरान होने वाली आवाजों को लेकर की गई अपील ठुकरा दी है। कैरोलीन और स्टीव कार्टराइट के पड़ोसियों का कहना है कि कार्टराइट दंपत्ति के शारीरिक संबंध बनाने के दौरान काफी उत्तेजक आवाजें आती हैं, जो सभी पड़ोसियों को परेशान करती हैं।
कार्टराइट दंपत्ति को आवाज कम करने के लिए एक नोटिस मिला था, लेकिन दंपत्ति ने इसके खिलाफ अदालत में अपील की थी।
कैरोलीन का कहना है कि मानवाधिकार की धारा आठ के तहत उन्हें अपनी निजी जिंदगी और पारिवारिक जीवन का सम्मान करने का अधिकार है, लेकिन अदालत ने उनकी ये दलील ठुकरा द ी ।
कैरोलीन की पड़ोसी रैचेल ओ कोनॉर कहती हैं कि वो रात में कार्टराइट दंपत्ति की रतिक्रिया के दौरान आने वाली आवाजों के कारण सो नहीं पाती हैं और इसलिए उन्हें कार्यालय जाने में अक्सर देर हो जाती है।
वो कहती हैं, 'ऐसे पड़ोस में रहना आसान नहीं है। इससे बहुत तनाव हो जाता है। उनकी आवाजें सुनकर लगता है कि वो बहुत अधिक पीड़ा में हैं। मैंने पहले कभी ऐसी आवाजें नहीं सुनी।'
अदालत में मामला आने के बाद कार्टराइट के घर के आसपास आवाज रिकॉर्ड करने के लिए एक विशेष प्रकार की मशीन लगाई गई ताकि दंपत्ति की रतिक्रिया के दौरान आने वाली आवाजें रिकॉर्ड हों। रिकॉर्डिंग में आवाजें 30 से 40 डेसीबल तक रहीं और अधिकतम 47 डेसीबल तक रिकॉर्ड की गई।
इस मामले में बयान देते हुए कैरोलीन कार्टराइट ने कहा कि वो रतिक्रिया के दौरान आवाजें कम करने में असमर्थ रही है।
उनका कहना था, 'आवाज से जुडा़ नोटिस मिलने के बाद मैंने बहुत कोशिश की। मैंने अपने मुँह पर तकिया भी रखा ताकि आवाज कम हो, लेकिन सफलता नहीं मिली।'
हालाँकि कैरोलीन कहती हैं कि उन्हें यह बात समझ में नहीं आ रही है कि जो आवाजें उनके लिए सामान्य हैं वो पड़ोसियों को इतनी आपत्तिजनक क्यों लग रही हैं।