बिना बाप के सांप

Webdunia
गुरुवार, 13 सितम्बर 2012 (11:14 IST)
FILE
अमरीका में शोधकर्ताओं ने पहली बार 'आज़ाद' कुंआरी सांपो को अंडे देते हुए पाया है। इससे पहले भी कैद में रखे गए कुछ मादा सांपो, छिपकलियों, पक्षियों और शार्कों को जन्म देते हुए देखा गया है। लेकिन ये पहली बार है जब प्राकृतिक अवस्था में मादा सांपों को बिना नर साथी के साथ मिलन के मां बनते हुए पाया गया है।

अमरीका में शोधकर्ताओं ने सांपो की दो प्रजातियों की गर्भवती मादाओं की जांच की और उनके एक साथ पैदा हुए बच्चों का आनुवांशिक परीक्षण किया।

शोध : वैज्ञानिकों ने उत्तरी अमरीका के सांप पिट वाइपर की दो प्रजातियों - कॉपरहेड और कॉटनमाउथ का परीक्षण किया।

उन्होंने इन सांपो की गर्भवती मादाओं को उन जगहों से पकड़ा जहां नर-जाति का सांप भी मौजूद थे।इन मादाओं ने बच्चे जने और वैज्ञानिकों ने फिर नवजात सर्पों की आनुवांशिक जांच की।

कॉपरहेड के 22 नवजातों में से एक मादा शिशु को शोधकर्ताओं ने पाया कि उसका जन्म बिना पुरुष शुक्राणु के हुआ था। वहीं कॉटनमाउथ सांप के 37 बच्चों में एक कुआंरा जन्म था।

पार्थेनोजेनिसिस: दरअसल 'वर्जिन बर्थ' या 'कुंआरा जन्म' उस प्रक्रिया को कहते हैं जिसमें स्त्रीबीज बिना पुरुश शुक्राणु से मिले गर्भाधन करता है। इस प्रक्रिया को जीव विज्ञान की भाषा में 'पार्थेनोजेनिसिस' कहते हैं।

पार्थेनोजेनिसिस में नवजात सिशु में सिर्फ मां के आनुवांशिक गुण मौजूद रहते हैं और पिता की जरूरत नहीं रहती है। इस शोध का नेतृत्व करने वाले प्रोफेसर बूथ ने कहा जिस आवृति से ये घटना हुई है वो चौंकाने वाला है।

उन्होंने कहा, "इसकी आवृति ने हमें सकते में ला दिया है। नतीजों के अनुसार ढाई फीसदी से पांच फीसदी जन्म पार्थेनोजेनिसिस से हुआ होगा। ये असाधारण नतीजा है क्योंकि इस तरह के जन्मों को अब तक विकास के क्रम में विलक्षण या अद्भुत ही माना जाता रहा है।"

दुर्लभ: प्रोफेसर बूथ कहते हैं कि इस प्रक्रिया को अब दुर्लभ नहीं माना जाना चाहिए। शोध में अभी ये पता नहीं चला है कि मादा सांपो ने खुद इस तरह जन्म देने की प्रक्रिया को चुना या फिर किसी संक्रमण से ऐसा हुआ है।

शोधकर्ता अब ये देखना चाहते हैं कि ऐसे कुंआरे बच्चे जब व्यस्क होते हैं तो वो बच्चा पैदा कर पाते हैं या नहीं। अगर वो ऐसा कर पाते हैं तो ये विज्ञान में नया रास्ता खोल देगा।

Show comments

जरूर पढ़ें

फोटोबाजी के चक्कर में 6 फुट गहरे गड्ढे में गिरे नेताजी, नींव में सीमेंट डालने की कोशिश में फिसला पैर

निमिषा प्रिया के परिजन फांसी टलने से खुश, जिंदा रहने की उम्मीद भी बढ़ी

चीन में जिनपिंग-जयशंकर की मुलाकात पर राहुल गांधी का तंज, विदेश मंत्री चला रहे हैं सर्कस

Samosa, जलेबी जैसे फूड प्रोडक्ट पर चेतावनी लेबल, स्वास्थ्य मंत्रालय ने नहीं दिया निर्देश, पीआईबी ने बताया सच

मोटापे की फिक्र या फास्‍टफूड माफिया की साजिश, समोसे जलेबी नाश्‍ते पर चेतावनी, पित्‍जा बर्गर क्‍या अमृत है?

सभी देखें

मोबाइल मेनिया

iPhone 16 को कड़ी टक्कर देगा Vivo का सस्ता फोन, 6500mAh की दमदार बैटरी धांसू फीचर्स

Samsung Galaxy Z Fold 7 : सैमसंग का धांसू फ्लिप स्मार्टफोन, कीमत सुनेंगे तो हो जाएंगे हैरान

OnePlus Nord 5 : 20 घंटे चलने वाली बैटरी, 50 MP कैमरा, वन प्लस का सस्ता स्मार्टफोन लॉन्च

Nothing Phone 3 की क्या है कीमत, जानिए इसके 10 दमदार फीचर्स

Nothing Phone 3 कल होगा लॉन्च, स्मार्टफोन में मिलेंगे ये खास फीचर्स, इतनी हो सकती है कीमत