'मुसलमानों को उनका उचित हक मिल रहा है'

Webdunia
BBC
भारत में आयोजित बीबीसी की चर्चित दोहा बहस के दौरान मौजूद लोगों में से बहुमत का मानना था कि भारत में मुसलमानों को उनके पूरे हक मिल रहे हैं। बहुमत का यह भी मत था कि मुसलमानों के साथ भेदभाव नहीं किया जा रहा है।

दोहा बहस बीबीसी टेलीविजन पर प्रसारित किया जाने वाला एक विश्व प्रसिद्ध कार्यक्रम है जिसका आयोजन कतर फाउंडेशन करता है और इसके ऐंकर टिम सेबस्टियन हैं।

पहली बार भारत में आयोजित इस बहस का विषय था- 'सदन की राय है कि भारत में मुसलमानों को समुचित हक नहीं मिल रहे हैं।'

दिल्ली के सेंट स्टीफन्स कॉलेज में आयोजित इस बहस के प्रस्ताव के पक्ष में 37.9 प्रतिशत लोगों ने मत किया जबाकि 62.1 प्रतिशत ने विपक्ष में मत दिया।

बहस में चार विशिष्ट अतिथियों ने हिस्सा लिया जिनमें केंद्रीय राज्य मंत्री सचिन पायलट, वरिष्ठ पत्रकार एमजे अकबर, सीमा मुस्तफा और सामाजिक कार्यकर्ता तीस्ता सीतलवाड थीं।

लोकतंत्र का फायदा : बहस की शुरुआत करते हुए प्रस्ताव के पक्ष में सीमा मुस्तफा ने कहा, 'यह सच है कि भारत में मुसलमानों को उनका उचित हक नहीं दिया जा रहा है और इसके लिए सरकार, राजनीतिक पार्टियाँ और मुस्लिम नेतृत्व जिम्मेदार है।'

तीस्ता सीतलवाड़ ने भी सीमा मुस्तफा के पक्ष का समर्थन करते हुए कहा कि आजादी के बाद से ही मुसलमान पिछड़ते जा रहे हैं और सरकारी नौकरियों में उन्हें उचित भागिदारी नहीं मिल रही है।

जबकि प्रस्ताव का विरोध करते हुए सचिन पायलट ने कहा कि भारत में मुसलमानों के साथ उचित व्यवहार हो रहा है और उन्हें लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं में शामिल होने का अधिकार है।

उनका कहना था, 'देश में सिर्फ मुसलमान होने की वजह से किसी के साथ भेदभाव नहीं हो रहा है और पिछड़े हुए लोगों को आगे बढ़ाने के लिए सकारात्मक प्रयास किए जा रहे हैं, चाहे उनका संबंध किसी भी समुदाय से क्यों न हो।'

एमजे अकबर ने भी प्रस्ताव का विरोध करते हुए कहा कि भारत का मुसलमान पिछले छह दशकों से लोकतंत्र का फायदा उठा रहा है और उसे हर तरह की आजादी मिली हुई है।

अकबर ने कहा कि कि सच्चाई पूरी तरह से सफेद और काली नहीं होती है बल्कि सच्चाई इन दो रंगों का मिश्रण है। लेकिन सीमा मुस्तफा ने एमजे अकबर के उलट गोपाल सिंह कमेटी और सच्चर कमेटी की रिपोर्टों का हवाला देते हुए कहा कि देश में मुसलमान शैक्षणिक, आर्थिक और रोजगार के मामले में पिछड़ गए हैं।

सीमा ने उचित कदम नहीं उठाए जाने बारे में कहा कि मुसलमानों के उत्थान के लिए इंदिरा गाँधी ने 15 सूत्री कार्यक्रम बनाए थे, लेकिन इसके बाद भी मुसलमानों की स्थिति में बदलाव नहीं हुआ। उनके अनुसार मनमोहन सिंह की सरकार ने भी ऐसे ही कार्यक्रम बनाए हैं जो इस बात को दर्शाता है कि कुछ न कुछ गड़बड़ है।

मुस्लिम भी जिम्मेदार : सीमा ने मुस्लिम धार्मिक नेताओं को भी आड़े हाथों लिया और कहा है कि इन धर्म गुरुओं ने भी सही दिशा में काम नहीं किया है।

सचिन पायलट ने उचित व्यवहार का ज़िक्र करते हुए कहा कि बॉलीवुड, राजनीति, क्रिकेट, स्पोर्ट्स के क्षेत्रों में मुसलमान शीर्ष पर हैं इसलिए ये प्रस्ताव सही नहीं है।

लेकिन तीस्ता सीतलवाड ने कहा कि स्थिति यह है कि कट्टरपंथी हिंदू मुसलमानों को न केवल राष्ट्र विरोधी मानते हैं बल्कि गद्दार भी मानते हैं और उन्हें आतंकवादी कहा जाता है।

तीस्ता ने कहा है कि दंगों की वजह से भी मुसलमान परेशान रहे हैं, लेकिन एमजे अकबर ने कहा है कि अब स्थिति बदल गई है और देश इससे आगे बढ़ गया है।

दर्शकों में से एक तानिया ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि देखने में ऐसा लगता है कि सभी मुसलमानों के साथ भेदभाव हो रहा है, लेकिन सच्चाई यह है कि गरीब मुसलमानों को प्रतिनिधित्व नहीं मिल रहा है जबकि इस समुदाय के अगड़ों को प्रतिनिधित्व मिल रहा है और वो उनके उत्थान के लिए सही दिशा में काम नहीं कर रहे हैं।

बहस में इस बात से सभी सहमत थे कि मुसलमानों को आगे बढ़ाने की जरूरत है।

Show comments

महाराष्ट्र में कौनसी पार्टी असली और कौनसी नकली, भ्रमित हुआ मतदाता

Prajwal Revanna : यौन उत्पीड़न मामले में JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एक्शन, पार्टी से कर दिए गए सस्पेंड

क्या इस्लाम न मानने वालों पर शरिया कानून लागू होगा, महिला की याचिका पर केंद्र व केरल सरकार को SC का नोटिस

MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और MLA विक्रांत भूरिया पर पास्को एक्ट में FIR दर्ज

टूड्रो के सामने लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे, भारत ने राजदूत को किया तलब

Realme के 2 सस्ते स्मार्टफोन, मचाने आए तहलका

AI स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, इलेक्ट्रिक कार को कर सकेंगे कंट्रोल, जानिए क्या हैं फीचर्स

Infinix Note 40 Pro 5G : मैग्नेटिक चार्जिंग सपोर्ट वाला इंफीनिक्स का पहला Android फोन, जानिए कितनी है कीमत

27999 की कीमत में कितना फायदेमंद Motorola Edge 20 Pro 5G

Realme 12X 5G : अब तक का सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन भारत में हुआ लॉन्च