राहुल और मायावती की लड़ाई तीखी हुई

Webdunia
- रामदत्त त्रिपाठी (अंबेडकर नगर से)
BBC
भारत रत्न बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर उत्तर प्रदेश की सत्ताधारी बहुजन समाज पार्टी के सबसे मजबूत गढ़ अंबेडकर नगर में कांग्रेस और बहुजन समाज पार्टी के बीच जारी जंग तीखी हो चली है।

बुधवार को अंबेडकर जयंती के मौके पर अंबेडकर नगर में कांग्रेस और बहुजन समाज पार्टी की अलग-अलग रैलियाँ हुईं। कांग्रेस पार्टी के महासचिव राहुल गाँधी ने अंबेडकर जयंती के मौके पर आयोजित रैली में राज्य सरकार पर सीधे हमला करते हुए कहा कि केंद्र से करोड़ों रुपए राज्य में आ रहे हैं, लेकिन गरीबों तक नहीं पहुँच पा रहा है।

जबकि मायावती ने कहा है कि वे दलित महापुरुषों के नाम पर पार्क और मेमोरियल बनाने का काम जारी रखेंगी। टीकाकारों की राय में दोनों पार्टियाँ राज्य में दलित वोटरों को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए एक दूसरे पर हमला कर रही हैं।

' राज्य पिछड़ गया'
राहुल गाँधी ने कहा, 'देश का भविष्य गाँव और गरीबों के हाथ में है, केंद्र से राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार योजना के तहत करोड़ों रुपए आ रहे हैं, जिससे दलितों और गरीबों को फायदा होता है, लेकिन राज्य सरकार इस दिशा में ठीक से काम नहीं कर रही है।'

उन्होंने राज्य सरकार की आलोचना करते हुए कहा, 'अगर सरकार सचमुच गरीबों की हितैषी है तो उसे सबसे पहले बच्चों के शिक्षा का इंतेजाम करना चाहिए और मजदूरों के पलायन को रोकना चाहिए।'

राहुल ने धर्म और जाति की राजनीति पर भी हमला बोला और कहा कि इस राजनीति के कारण उत्तर प्रदेश दूसरे राज्यों के मुकाबले में पिछड़ गया है, हालाँकि उनका ये भी कहना था कि राज्य में धर्म और जाति की राजनीति विफल हो चुकी है।

इस मौके पर राहुल गाँधी ने कांग्रेस नेताओं की दस टोलियों को भी रवाना किया। कांग्रेस की इस यात्रा के दौरान नेता प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों में जाकर माया सरकार के खिलाफ़ अभियान चलाएँगे। इस रैली कांग्रेस के अनेक बड़े नेता मौजूद थे।

कांग्रेस पार्टी ने आरोप लगाया है कि राहुल गाँधी को अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने से रोका गया है जबकि प्रशासन का कहना है कि राहुल को रोका नहीं गया है बल्कि ये बात कही गई है कि बहुजन समाज पार्टी के माल्यार्पण के बाद उन्हें मौका दिया जाएगा।

मायावती : उधर मूर्तियों के निर्माण को लेकर आलोचना झेल रही उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती ने कहा है कि उनकी पार्टी आगे भी दलित महापुरुषों के नाम पर पार्क और मेमोरियल का निर्माण करती रहेगी।

उनका कहना था, 'हम दलित और पिछड़ी जातियों के महापुरुषों के नाम पर पार्क और मेमोरियल इसलिए बनाते रहे हैं, ताकि उन्हें उनका जायज सम्मान दिया जा सके।'

मायावती ने आरोप लगाया कि भारत में सदियों से दलित महापुरुषों की उपेक्षा होती रही है। अंबेडकर जयंती पर बहुजन समाज पार्टी राज्य भर में महँगाई और महिला आरक्षण के मुद्दे पर केंद्र सरकार के विरोध में धरने और रैलियों का आयोजन कर रही है।

Show comments

जरूर पढ़ें

PM Modi UK Visit : PM मोदी की ब्रिटिश प्रधानमंत्री स्टार्मर से मुलाकात, FTA पर दोनों देशों के हस्ताक्षर, क्या होगा सस्ता

Extra marital affairs के कारण एक और पाकिस्तानी क्रिकेटर का निकाह टूटने की कगार पर

कौन हैं अजय सेठ, जो संभालेंगे IRDAI की कमान?

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले उपराष्ट्रपति चुनाव में INDIA गठबंधन की एकता की अग्निपरीक्षा!

बिहार SIR : चुनाव आयोग ने दी बड़ी राहत, 1 माह में जुड़वा सकेंगे वोटर लिस्ट में नाम

सभी देखें

मोबाइल मेनिया

iQOO Z10R 5G : 5,700mAh और 50MP कैमरे वाला सस्ता स्मार्टफोन

Apple iphone 17 pro price : लॉन्च से पहले ही आईफोन 17 प्रो की चर्चाएं, क्या होगी कीमत और फीचर्स, कैसा होगा कैमरा

iPhone 16 को कड़ी टक्कर देगा Vivo का सस्ता फोन, 6500mAh की दमदार बैटरी धांसू फीचर्स

Samsung Galaxy Z Fold 7 : सैमसंग का धांसू फ्लिप स्मार्टफोन, कीमत सुनेंगे तो हो जाएंगे हैरान

OnePlus Nord 5 : 20 घंटे चलने वाली बैटरी, 50 MP कैमरा, वन प्लस का सस्ता स्मार्टफोन लॉन्च