सेक्स के लती युवक की कड़वी सच्चाई

Webdunia
बुधवार, 11 जनवरी 2012 (13:48 IST)
BBC
इस सप्ताह सिनेमा घरों में निर्देशक स्टीव मैक्वीन की रिलीज होने वाली फिल्म 'शेम' 'सेक्स की लत' की समस्या पर आधारित है, लेकिन 27 साल की उम्र में अगर कोई व्यक्ति सेक्स की लत से पीड़ित है तो उसकी जिंदगी कैसी हो सकती है?

हास्य अभिनेता जेफ लीच 27 साल की उम्र में 300 से ज्यादा महिलाओं के साथ शारीरिक संबंध स्थापित कर चुके हैं और अब इस समस्या से छुटकारा चाहते हैं।

जेफ लीच कहते हैं कि महिलाओं के साथ उनके संबंध काफी सफल रहे हैं, कभी-कभी तो एक सप्ताह में वे दस से ज्यादा महिलाओं के साथ संबंध बना चुके हैं, लेकिन अब वे खुद को बदलना चाहते हैं।

जेफ कहते हैं, 'मैं ये देखना चाहता हूँ कि क्या मैं एक समर्पित रिश्ते को संभाल सकता हूँ, अगर नहीं तो अपनी कमियां जानना चाहता हूँ।'

उनके अनुसार, 'प्रत्येक महिला को सेक्स की एक संभावना के तौर पर देखना मुझे परेशान कर देता है। इस तरह की भावना ना सिर्फ थकाने वाली है बल्कि मुझे खोखलेपन का एहसास करा देती है।'

' अब मैं 30 की ओर बढ़ रहा हूँ और मेरे सभी दोस्त शादी कर एक सँभला हुआ जीवन जी रहे हैं, ऐसे में मैं हमेशा ऐसे तो नहीं रह सकता।'

जेफ कहते हैं, 'मुझे इस बात का एहसास है कि सेक्स के प्रति मेरा व्यवहार सामान्य नहीं है। इससे पहले मुझे शराब और ड्रग्स की भी लत थी जिससे मैंने सफलतापूर्वक छुटकारा पाया है, ये उसी कड़ी की आखिरी समस्या है जिसे मुझे दूर करना है।'

जेफ के अनुसार वे अकेले मरना नहीं चाहते हैं और पिता भी बनना चाहते हैं और यही कारण है कि उन्होंने खुद को समझने के लिए अपनी पूर्व प्रेमिकाओं से संपर्क किया।

इनमें से ज्यादातर महिलाओं ने सकारात्मक जवाब दिया और उनकी मदद के लिए आगे आईं सिवाए उनकी पूर्व गर्लफ्रेंड निकोला के जिसने उन्हें स्वार्थी और आत्मकेंद्रित बताया है। उनकी एक और प्रेमिका क्लेयर के मुताबिक उन्हें हमेशा ये डर सताता रहा कि कहीं जेफ उन्हें चोट ना पहुँचा दें।

जेफ कहते हैं मेरी एक और पूर्व प्रेमिका को लगता है कि 'मैंने अपना संवेदनशील पक्ष प्रदर्शित नहीं किया, लेकिन मैं अपना कमजोर पक्ष कैसे दिखा सकता था?'

जेफ के अनुसार 'खुद को एक एक लड़की तक सीमित रखना, या किसी के साथ एक रात बिताकर उसे ये कहना कि वो मेरी जिंदगी है, मेरे हिसाब से गलत है क्योंकि मुझे पूरा अधिकार है खुद को किसी से दूर करने का।'

संबंधों से जुड़े मामलों में इलाज करने वाली मनोविज्ञानी पॉवला हॉल कहती हैं, 'अगर आप इस तरह की यौन क्रिया में लिप्त हैं जिससे आपको ना कुछ मिल रहा है ना ही आप ये समझ पा रहे हैं कि आप ऐसा क्यों कर रहे हैं और बाद में आपको पछतावा भी होता है तो ये निस्संदेह एक लत है।'

' ऐसे में जरूरी है ये है कि आप अपने संग रहें और खुद से प्यार करना सीखें।'

बचपन में हुए कठोर अनुभवजेफ के अनुसार, 'मैं अपने बचपन में अपने परिवार के साथ काफी खुश था, लेकिन जब मैं सात-आठ साल का हुआ तब से मैंने अपने माता-पिता को हमेशा लड़ते देखा।'

' शायद मेरी ये सोच वहीं से विकसित हुई है कि क्या कोई समर्पित रिश्ता इतना दुखदायी हो सकता है मैं खुद को इतनी तकलीफ नहीं दे सकता।'

वैसे पॉवला हॉल के अनुसार, 'ऐसा यौन व्यवहार असल में अपने गहरे आत्मीय संबंधों पर नियंत्रण ना रख पाना है।'

हॉल कहती हैं, 'इस लत का कारण बचपन में जेफ को अपनी बात या भावनाएँ व्यक्त करने का मौकानहीं मिलना है और इसी डर को उन्होंने शराब, ड्रग्स और सेक्स के जरिए भुलाना चाहा।'

जेफ कहते हैं, 'अब मैं अपनी समस्या समझ चुका हूँ और इसे दूर करना चाहता हूँ।'

' हालांकि अपनी बचपन की समस्याओं को एक साइको-थेरेपिस्ट के साथ बाँटना आसान नहीं है, इससे कई बार मुझे डिप्रेशन भी हुआ है।'

' लेकिन इस कोशिश ने मुझे एक नई जिंदगी दी है, ऐसी ज़िंदगी जहां ना सिर्फ मैं अपनी कामेच्छाओं पर नियंत्रण पर सकता हूँ बल्कि महिलाओं के साथ बेहतर रिश्ते भी स्थापति कर सकता हूँ।'

' हो सकता है मैं इस बीमारी से कभी पूरी तरह से मुक्त ना हो पाऊँ और ये एक बीमारी ही है, लेकिन अब मैं खुद अपनी आँखों में झाँककर देख सकता हूँ और अपने भविष्य को बेहतर बनाने की कोशिश कर सकता हूँ।'

India Pakistan Attack News : भारत के हमलों से डरकर बंकर में छिपे पाकिस्तान के PM शहबाज शरीफ

क्या है भारत का S-400 डिफेंस सिस्टम, जिसने पाकिस्तान के मिसाइल हमलों को किया नाकाम

या खुदा आज बचा लो, फूट-फूटकर रोने लगा सांसद, Pakistan में Operation Sindoor का खौफ

India Attacks On Pakistan : राजस्थान में जिंदा पकड़ा गया पाकिस्तानी JF-17 का पायलट

पाकिस्तान ने जम्मू को बनाया निशाना, मिसाइलों और ड्रोनों से किया हमला, भारतीय सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब

Motorola Edge 60 Pro : 6000mAh बैटरी वाला तगड़ा 5G फोन, जानिए भारत में क्या है कीमत

50MP कैमरे और 5000 mAh बैटरी वाला सस्ता स्मार्टफोन, मचा देगा तूफान

Oppo K13 5G : 7000mAh बैटरी वाला सस्ता 5G फोन, फीचर्स मचा देंगे तहलका

Xiaomi के इस स्मार्टफोन में मिल रहा है धमाकेदार डिस्काउंट और बैंक ऑफर्स भी

Motorola Edge 60 Fusion : दमदार बैटरी और परफॉर्मेंस के साथ आया मोटोरोला का सस्ता स्मार्टफोन