'स्पैम किंग' ने आत्मसमर्पण किया

Webdunia
शनिवार, 6 अगस्त 2011 (14:15 IST)
BBC
दुनिया भर में फेसबुक इस्तेमाल करने वालों करोड़ों लोगों को स्पैम मैसेज भेजने वाले अमेरिका के सैनफोर्ड वॉलेस ने एफबीआई के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है।

स्पैम ऐसे अनावश्यक मैसेज को कहते हैं जो एक साथ कई लोगों को भेजे जाते हैं। 'स्पैम किंग' के नाम से मशहूर सैनफोर्ड वॉलेस ने कैलिफॉर्निया में खुद को एफबीआई के हवाले किया। उन पर आरोप है कि वो अब तक लगभग दो करोड़ 70 लाख स्पैम मैसेज भेज चुके हैं।

एफबीआई के अभियोजकों का कहना है कि सैनफोर्ड ने एक ऐसा प्रोग्राम तैयार किया था जिसे फेसबुक का स्पैम फिल्टर पकड़ पाने में असमर्थ था और वो फेसबुक इस्तेमाल करने वालों को अपने एकाउंट की जानकारी देने पर मजबूर कर देता था।

सैनफोर्ड वॉलेस इन आरोपों को खारिज करते हैं, लेकिन अगर उनके खिलाफ लगाए आरोप सही साबित हो जाते हैं तो उन्हें दस साल तक की सजा हो सकती है। फिलहाल उन्हें एक लाख डॉलर के मुचलके पर जमानत दे दी गई है।

जानकारियां चुराने के लिए : अभियोजन पक्ष का कहना है कि वॉलेस अपने कंप्यूटर प्रोग्राम के जरिए फेसुबक इस्तेमाल करने वालों के वॉल पर कुछ संदेश लिखते थे, वो भी ज्यादातर दोस्तों की तरफ से और उसके बाद वो लोगों को एक खास वेबसाइट पर जाने के लिए कहते थे जहां लोगों के एकाउंट की पूरी जानकारी हासिल कर ली जाती थी।

अभियोजकों के अनुसार उसके बाद लोगों को एक दूसरे सहयोगी वेबसाइट पर जाने के लिए कहा जाता था और इस तरह वॉलेस ने अच्छा खासा पैसा कमाया।

अभियोजकों के अनुसार नवंबर 2008 से मार्च 2009 के बीच फेसबुक इस्तेमाल करने वाले लगभग पांच लाख लोगों के एकाउंट के साथ छेड़छाड़ की गई थी और इस दौरान दो करोड़ 70 लाख स्पैम मैसेज भेजे गए थे।

लास वेगास के रहने वाले सैनफोर्ड वॉलेस पर ई-मेल धोखाधड़ी के छह मामले, एक संरक्षित कंप्यूटर को जानबुझकर नुकसान पहुंचाने के तीन मामले और आपराधिक अवमानना के दो मामले दर्ज किए गए हैं।

फेसुबक ने 2009 में वॉलेस पर मुकदमा दर्ज किया था और अदालत ने वॉलेस को फेसबुक के कंप्युटर नेटवर्क को नहीं छूने का आदेश दिया था। लेकिन अभियोजकों के अनुसार वॉलेस ने अदालत के उस आदेश का लगातार उल्लंघन किया है।

वॉलेस के खिलाफ माईस्पेस ने भी 2008 में उसके साईट का इस्तेमाल करने वालों को जंक मैसेज भेजने का मुकदमा दर्ज किया था और वॉलेस वो केस भी हार गए थे।

Show comments

जरूर पढ़ें

बादल फटने, बाढ़ और भूस्खलन के लिए कौन है जिम्‍मेदार, जलवायु वैज्ञानिक ने दिया यह जवाब...

बिहार में वोटर लिस्ट विवाद के बीच चुनाव आयोग ने दी बड़ी राहत, बिना दस्तावेज के जमा करा सकेंगे गणना फॉर्म

चीन में बड़े बदलाव की आहट, क्या शी जिनपिंग 12 साल बाद छोड़ने जा रहे सत्ता? ताकत का बंटवारा क्यों कर रहा ड्रैगन का राजा

बिहार में वोटिंग लिस्ट पर बवाल, महुआ मोइत्रा ने सुप्रीम कोर्ट में दी EC के फैसले को चुनौती

ब्राजील पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, कांग्रेस को क्‍यों याद आया 2012 का शिखर सम्मेलन

सभी देखें

मोबाइल मेनिया

Nothing Phone 3 की क्या है कीमत, जानिए इसके 10 दमदार फीचर्स

Nothing Phone 3 कल होगा लॉन्च, स्मार्टफोन में मिलेंगे ये खास फीचर्स, इतनी हो सकती है कीमत

POCO F7 5G : 7550mAh बैटरी वाला सस्ता स्मार्टफोन, जानिए Price और Specifications

10000 रुपए से कम कीमत में 6000mAh बैटरी वाला धांसू 5G फोन, फीचर्स कर देंगे हैरान

Apple, Google, Samsung की बढ़ी टेंशन, डोनाल्ड ट्रंप लॉन्च करेंगे सस्ता Trump Mobile T1 स्मार्टफोन