ऐसे करें कॉस्मेटिक की देखभाल

Webdunia
- डॉ. किरण रम ण

NDND
अक्सर हम खरीद तो लेते हैं महँगे सौंदर्य प्रसाधन, किंतु इनका रखरखाव ठीक से नहीं कर पाते और तब ये या तो यूँ ही बेकार हो जाते हैं या नुकसान का कारण बन जाते हैं। हर उत्पाद के रखरखाव का एक तरीका होता है और उसके इस्तेमाल की भी एक समय-सीमा होती है और यही बात हमारे सौंदर्य प्रसाधनों पर भी लागू होती है। आइए, जाने कि कॉस्मेटिक की देखभाल कैसे की जाए ताकि वे सुरक्षित बने रहें।

बरतें कुछ सावधानियाँ :-
कॉस्मेटिक को संभालकर रखिए। लिपस्टिक को ठंडे, नम स्थान पर रखें। यदि आप कॉस्मेटिक को बाथरूम में रखती हैं, तो बंद कैबिनेट में रखें। जो क्रीम या लोशन अभी सीलबंद हैं और तुरंत इस्तेमाल नहीं करने हों, उन्हें रेफ्रिजरेटर में रखें। यदि आपको किसी स्कीम के चलते सेल में कोई फैमिली पैक मिल गया हो तो उसे फ्रिज में ही रखें और उसमें से थोड़ा-थोड़ा लोशन छोटी बॉटल में निकालती रहिए।

* कोई भी सौंदर्य प्रसाधन इस्तेमाल करने से पहले हाथ अवश्य धो लें, क्योंकि जब आप हथेली पर क्रीम या लोशन लेती हैं तो हानिकारक कीटाणु क्रीम या लोशन में चले जाते हैं। यदि हाथ धुले हों तो खतरा कम हो जाता है।

* सौंदर्य प्रसाधन की बॉटल, डिब्बी आदि का ढक्कन हमेशा लगाए रखें। खासतौर पर यदि उसमें खुशबू और एल्कोहल की प्रधानता हो।

* बिना निर्देश के किसी सौंदर्य प्रसाधन में पानी न मिलाएँ। पानी डालने से उसका डायल्यूशन (तरलीकरण) हो जाता है जिसके कारण उस उत्पाद का पीएच बैलेंस बदल जाएगा और उसके अंदर मौजूद प्रिजर्वेटिव्स बेअसर हो जाएँगे। पानी प्रसाधन की खुशबू व रंग दोनों ही परिवर्तित कर सकता है।

कॉस्मेटिक का इस्तेमाल बंद कर दीजिए जब :-
* जब रंग बदल जाए- यदि प्रसाधन का रंग बदल गया है तो उसका इस्तेमाल बंद कर उसे फेंक दीजिए।

* जब खुशबू बदल जाए- यह इस बात का संकेत है कि प्रसाधन के अवयव खराब हो रहे हैं। यह बैक्टीरिया के पनपने का भी संकेत है।

* जब उनकी तरलता बदल जाए- यदि कोई प्रसाधन अपने स्वाभाविक स्वरूप से अधिक तरल या कड़ा हो जाए, तो समझ लीजिए उसको फेंकने का समय आ गया है।

* एक्सपायरी डेट देख लें- ऐसा भी हो सकता है कि उत्पाद का रंग या महक न बदले, लेकिन उनका एक निश्चित जीवनकाल होता है। यदि कंपनी द्वारा दिए गए निर्देश में उस उत्पाद की एक्सपायरी डेट न भी दी गई हो, तो भी इस बात का ध्यान रखें।

लिपस्टिक :-
लिपस्टिक लगभग एक वर्ष उपयोग करने के बाद बदल दीजिए। आई और लिप पेंसिल भी लगभग एक वर्ष के इस्तेमाल के बाद बदल दीजिए। कभी भी आई पेंसिल को थूक से गीला करके न लगाएँ, इससे इंफेक्शन हो सकता है।

आई शैडो :-
आई शैडो को छः से बारह महीने तक इस्तेमाल किया जा सकता है। यदि और लंबे समय तक इसका इस्तेमाल करना हो तो आई शैडो के ब्रश या स्पांज को कभी-कभी धो लिया करें या डिसपोजेबल इस्तेमाल करें।

मस्करा :-
इसके इस्तेमाल का समय लगभग छः से आठ महीने होता है। इसके बाद इसे बदल दीजिए। कभी भी इसके ब्रश को जमीन की सतह को न छूने दें। इससे कीटाणु लगने का खतरा हो सकता है।

इस तरह थोड़ी-सी सावधानी रखकर आप अपने कॉस्मेटिक की सही देखभाल कर सकती हैं व उसका सही इस्तेमाल भी।

Show comments

वैलेंटाइन डे डेट से पहले dull लग रही है स्किन? सिर्फ 5 मिनट में पाएं पार्लर जैसा ग्लो

इस बार वेलेंटाइन पर अपनी पार्टनर को दें हेल्थ केयर से जुड़े ये खास गिफ्ट्स

valentine day 2025: नई-नई हुई है शादी तो ऐसे बनाएं वेलेंटाइन डे को खास

तनाव को कम करने के लिए मजे से पीजिए ये चाय, ऐसे करती है असर

डाइजेशन का रखना है बेहतर तो डाइट में जरूर शामिल करें ये फ्रूट्स

छत्रपति शिवाजी महाराज के पराक्रम और गौरवशाली इतिहास का दर्शन कराते हैं महाराष्ट्र के ये किले, परिवार के साथ जाएं घूमने

आखिर क्यों खूबसूरत बने रहने के लिए जरूरी है कोलाजन, जानिए कैसे बढ़ा सकते हैं शरीर में प्राकृतिक तरीके से कोलाजन

शादी के बाद पहले वैलेंटाइन पर कुछ ऐसे सजाएं अपना घर, रोमांटिक डेट के लिए कहीं ओर नहीं जाने का करेगा मन

भोलेनाथ के हैं भक्त तो अपने बेटे का नामकरण करें महादेव के इन सुन्दर नामों पर, सदा मिलेगा भोलेनाथ का आशीर्वाद

Valentine Day Special : वेलेंटाइन डे, प्यार तब होगा सफल जब राशि होगी मैच