फिटनेस के लिए यौगिक डाइट

Webdunia
NDND
तंदुरुस्त रहना आज जीवन का मुख्य ध्येय बन चुका है। असल में तकनीकी हो चुकी जिंदगी में शरीर का ध्यान रखना और भी जरूरी हो गया है वरना तकलीफों को आमंत्रण मिलते देर नहीं लगती। सो फिलहाल इसके लिए एरोबिक्स, जॉगिंग, साइकलिंग से लेकर नई डाइट रूटीन अपनाने तक कई प्रयत्न किए जा रहे हैं।

इसी कड़ी में एक और नया फंडा है यौगिक डाइट। इसके अंतर्गत विशेषतौर पर वे पेय पदार्थ आते हैं, जो प्राकृतिक भी हैं तथा खाँटे देसी भी। दरअसल कुछ भारतीय फल और कंद ऐसे हैं, जिनमें प्रचुर मात्रा में आपके शरीर के साथ-साथ दिमाग को भी शांत रखने की खास क्षमता होती है। अतः मुख्यतौर पर गर्मियों में इनका सेवन लाभदायक होता है। आइए, जानते हैं इनके बारे में-

* कैरी का पना - कैरी का पना एक आम भारतीय पेय है और गर्मियों में तो इसका बहुतायात में उपयोग होता है। खासतौर पर लू लगने जैसी समस्याओं के लिए यह एक शानदार इलाज है। इसमें मिला नमक, शकर तथा गूदे का मिश्रण शरीर को पानी के साथ ही फाइबर भी प्रदान करता है। इससे ताजगी के अलावा पोषण भी मिलता है और ऊर्जा भी। साथ ही यह बहुत ज्यादा कैलोरी भी नहीं रखता।

* पनक्कमें- गर्मी के दिनों में एक शानदार और सस्ता आयुर्वेदिक उपाय। एक गिलास पानी में दो छोटे चम्मच गुड़ मिलाइए। फिर उसमें चुटकी भर इलायची, अदरक तथा पिसी हुई मिर्च के दानों का पावडर डालें। बस आपका हेल्दी ड्रिंक तैयार है।

* चंदन का शरबत- शरीर और दिमाग दोनों को तरावट देने वाला यह पेय भी आसानी से उपलब्ध हो सकता है। पूजा वाले चंदन को घिसकर उसके पेस्ट को दो कप पानी में मिलाएँ। इसमें शकर तथा एक छोटा चम्मच हरी इलायची का पेस्ट डालकर उबाल लें। ठंडा होने पर इसमें नीबू का रस डालकर पिएँ।

Show comments
सभी देखें

जरुर पढ़ें

इन्फ्लेमेशन बढ़ने पर शरीर में नजर आते हैं ये लक्षण, नजरअंदाज करना पड़ सकता है भारी

आपको डायबिटीज नहीं है लेकिन बढ़ सकता है ब्लड शुगर लेवल?, जानिए कारण, लक्षण और बचाव

छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती पर जानिए उनके जीवन की रोचक बातें

भोलेनाथ के हैं भक्त तो अपने बेटे का नामकरण करें महादेव के इन सुन्दर नामों पर, सदा मिलेगा भोलेनाथ का आशीर्वाद

क्यों फ्लाइट से ऑफिस जाती है ये महिला, रोज 600 किमी सफर तय कर बनीं वर्क और लाइफ बैलेंस की अनोखी मिसाल

सभी देखें

नवीनतम

एग्जाम की तैयारी के लिए ये हैं मेजिकल टिप्स, नहीं भूलेंगे बार-बार और बना रहेगा आत्मविश्वास

छत्रपति शिवाजी महाराज के जीवन की 5 घटनाएं जानिए

हिन्दी नवगीत : मन वसंत

पीरियड्स की डेट हो जाती है डिले तो इस देसी ड्रिंक से मिलेगी राहत

वर्कआउट के बाद भी बढ़ रहा है वजन? जानिए क्या है वजह