Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

त्वचा को नुकसान पहुंचाती हैं आपकी ये 5 आदतें

हमें फॉलो करें त्वचा को नुकसान पहुंचाती हैं आपकी ये 5 आदतें
चाहे आप कितने ही महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट इस्तेमाल कर ले, लेकिन अगर आप भी इन 5 में से कोई गलती कर रहे हैं, तो आपकी त्वचा को नुकसान पहुंच सकता है। आइए, जानते हैं 5 ऐसी आदतों के बारे में जो त्वचा को नुकसान पहुंचाती हैं - 
 
1 गर्मियां आते ही अक्सर लोग व्यायाम व शौक के लिए स्विमिंग करने का प्लान बनाते हैं। लेकिन तपती धूप के इस मौसम में स्विमिंग पूल के पानी में मिला क्लोरीन आपकी त्वचा के रोमछिद्रों को बंद कर नुकसान पहुंचाता है। 
 
2 अगर आपको दाहिने या बाएं तरफ करवट लेकर सोने की आदत हैं, तो इससे भी त्वचा को नुकसान पहुंच सकता है। दरअसल करवट लेकर सोने पर चेहरा तकिए से रगड़ खाता है, जिससे उम्र से पहले ही चेहरे पर झुर्रियां आ सकती है। 
 
3 अगर आप ज्यादा गर्म पानी से नहाते हैं, तो ऐसा करना भी त्वचा को नुकसान पहुंचा सकता है। ज्यादा गर्म पानी त्वचा को बहुत ज्यादा ड्राय बनाने के साथ ही उसमें मौजूद नैचरल नमी को भी खत्म कर देता है। 
 
4 ज्यादा नमक खाने से वह त्वचा में मौजूद नमी को सोख लेता है और त्वचा बेजान लगने लगती है। 
 
5 वहीं ज्यादा शकर का सेवन भी त्वचा के लिए हानिकारक है। ज्यादा शकर का सेवन त्वचा के कोलाजन स्तर को प्रभावित करती है। जिससे त्वचा ठीली पड़ कर लटकने लगती है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

शुक्र इन दिनों हैं मीन राशि में, शुभता चाहिए तो ये 12 उपाय आजमा लीजिए