बालों को मजबूत और चमकदार बनाने के लिए इन 5 प्राकृतिक चीजों का करें इस्तेमाल

Webdunia
मजबूत और चमकदार बाल पाना चाहती है, तो जान लीजिये कि कुदरत ने बालों को कई ऐसे दोस्त मुहैया कराए हैं, जिनके नियमित इस्तेमाल से आप बालों को मजबूत और चमकदार बना सकती हैं। आइए, जानते हैं ऐसी ही 5 प्राकृतिक चीजों के बारे में जो बालों की दोस्त होती है -
 
1. हिना मेहंदी : बालों के लिए रामबाण है। यदि इसमें आंवला, शिकाकाई और रीठा भी मिला दें, तो यह पेस्ट बालों में जान फूंक देता है। हिना पावडर एक बर्तन में गरम-गरम पानी में घोलकर रातभर रखें व सुबह पूरे बालों में इसे लगाएं और 1 या 2 घंटे बाद इसे धो लें। यह बालों की नेचरल कंडीशनिंग करता है।
 
2. एवोकेडो : यह एक प्रकार का फल है, जो नाशपति जैसा दिखता है। अगर आपके बाल पतले हो गए हैं, तो उन्हें उचित नमी की जरूरत है। एवोकेडो में विटामिन ई होता है, जो आपके बालों को बेहतरीन नमी देकर उन्हें मोटा व मजबूत बनाता है। इसके लिए एवोकेडो का पल्प एक बरतन में ले लें। उसमें 1 पका केला और 2 चम्मच ऑलिव ऑइल डालकर अच्छी तरह मिला लें। इस पेस्ट को बालों में अच्छी तरह लगाकर आधा घंटा रखें। फिर मॉइल्ड शैंपू से बाल धो लें।
 
3. अंडा : बालों की ग्रोथ के लिए खुराक के रूप में प्रोटीन की जरूरत होती है। अंडे का इस्तेमाल कर आप अपने बालों को प्रोटीन दे सकती हैं। अगर आपके बाल लंबे हैं, तो 2 और अगर छोटे हैं तो 1 अंडा ही काफी है। अंडे को अच्छी तरह फेंट लें और बालों की जड़ों से सिरे तक लगा लें। आधे से 1 घंटे के लिए इसे अपने बालों में छोड़ दें। बाद में मॉइल्ड शैंपू से बालों को अच्छी तरह से धो लें।
 
4. कैस्टर ऑइल : कैस्टर ऑइल यानी अरंडी का तेल। वैसे तो यह तेल बहुत ही चिपचिपा और गाढ़ा होता है, पर बालों के लिए बहुत फायदेमंद है। इसमें भरपूर मत्रा में विटामिन ई और फैटी एसिड होते हैं, जो बालों को घना और मजबूत बनाते हैं। थोड़े से कैस्टर ऑइल को हथेली में लेकर रगड़ें और फिर बालों में अच्छे से लगाएं ताकि ये बालों की जड़ों तक पहुंचें। उंगलियों से स्कैलप की गोल-गोल मसाज करने के बाद बालों को टॉवेल से ढंक दें और घंटेभर तक रखें, बाद में शैंपू से बाल धो लें।
 
5. मैथी : अगर आपके बाल टूटते या झड़ते हैं तो मैथीदाने से बेहतर आपके लिए कुछ नहीं। थोड़े से मैथीदाने रातभर पानी में भिगोकर रखें और इसे पीस लें। अब इसमें 2 चम्मच नारियल का तेल मिला लें। बालों में अच्छी तरह आधा घंटा लगाकर रखें और फिर गुनगुने पानी से बालों को धो लें।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

जरुर पढ़ें

गर्मियों के मौसम में लगाएं सेब से बना ये फेस पैक, स्किन को मिलेगा भरपूर हाइड्रेशन

पफिनेस से लेकर ओपन पोर्स की समस्या से छुटकारा दिलाती है ये छोटी सी हेबिट

गर्मियों में जान का खतरा बन सकते हैं दुनिया के ये 7 सबसे जहरीले फल

भगवान हनुमान के कल्याणकारी नामों में से चुनें बेटे के लिए नाम, व्यक्तित्व पर होगा महाबली का प्रभाव

कहीं आप भी तो नहीं खा रहे केमिकल वाला तरबूज? घर पर ऐसे करें Fake vs Real वॉटरमेलन का टेस्ट

सभी देखें

नवीनतम

खूबसूरत और हेल्दी बालों के दुश्मन हैं ये 5 सबसे खराब हेयर ऑयल्स, क्या आप भी कर रहे हैं इस्तेमाल?

बिना डाइटिंग के भी कम हो सकता है वजन, जानिए कौन सी हेल्दी आदतें अपनाने की है जरूरत

डिहाइड्रेशन से लेकर वजन घटाने तक, गर्मियों में खरबूजा खाने के 10 जबरदस्त हेल्थ बेनिफिट्स

अखरोट के साथ ये एक चीज मिलाकर खाने के कई हैं फायदे, जानिए कैसे करना है सेवन

गर्मियों में वजन घटाने के दौरान होने वाली 8 डाइट मिस्टेक्स, जो बिगाड़ सकती हैं आपके फिटनेस गोल्स

अगला लेख