Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Beauty Tips : Facial की अधिकता स्कीन के लिए होती है नुकसानदायी

हमें फॉलो करें Beauty Tips : Facial की अधिकता स्कीन के लिए होती है नुकसानदायी
स्कीन को खूबसूरत और फ्लॉलेस बनाने के लिए महिलाएं फेशियल का रुख करती हैं। अधिकतर लोगों का मानना होता है कि फेशियल से स्कीन पर ग्लो आता है और त्वचा स्वस्थ और सुंदर बनी रहती है।
 
यह बात सच है कि फेशियल हमारी स्कीन को क्लीन रखने में बहुत मदद करता है और इसकी सहायता से हम तरोताजा भी महसूस करते हैं। लेकिन अति किसी भी चीज की बुरी होती है। यदि आप भी बहुत ज्यादा फेशियल करवाती हैं और आपको यह लग रहा है कि ऐसा करने से आपकी स्कीन में ग्लो आएगा तो यहां आप गलत हैं, क्योंकि बहुत ज्यादा फेशियल आपकी स्कीन में कई तरह की परेशानी ला सकता है।
 
तो आइए, जानते हैं कि अधिक फेशियल से किस तरह की परेशानी आपकी त्वचा को झेलनी पड़ सकती है?
 
मुंहासे- यदि आप अधिक फेशियल लेती हैं, तो पिंपल की समस्या आपको आ सकती है, आपके चेहरे पर छोटे-छोटे दाने निकल सकते हैं, जो आपके क्लीन चेहरे की चाहत को कम कर सकते हैं, क्योंकि फेशियल के बाद चेहरे के रोम छिद्र (पोर्स) खुल जाते हैं और चेहरा ऑइली होने की वजह से मुंहासे की समस्या आम हो जाती है।
 
त्वचा में एलर्जी- हमने अक्सर देखा है कि कुछ लोगों की त्वचा बहुत संवेदनशील होती है, वहीं फेशियल के दौरान कई तरह के प्रॉडक्ट्स का इस्तेमाल किया जाता है, जो कभी आपके चेहरे को सूट करता है तो कभी नहीं। यही वजह होती है कि आपकी त्वचा पर एलर्जी की, इसलिए इस बात का ध्यान अवश्य रखें।
 
केमिकल प्रोडक्ट का इस्तेमाल- फेशियल के दौरान कई तरह के केमिकल प्रोडक्ट का इस्तेमाल किया जाता है और जितना हम फेशियल करवाएंगे, उतना ही इसका इस्तेमाल हमारी त्वचा पर होगा जिस वजह से हमारी स्कीन को नुकसान पहुंच सकता है। और वैसे भी केमिकल प्रोडक्ट हमारी स्कीन के लिए बहुत ही हानिकारक होते हैं।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

‘द विक्‍टोरिया एंड अल्‍बर्ट म्‍यूजियम’ में नजर आएगा रॉक सिंगर ‘फ्रेडी मरकरी का किमोनो’