सर्दियों में फूलों सी कोमल हो जाएं, इन 4 फूलों को आजमाएं

Webdunia
-दीप्ति त्रिपाठी 
 
प्रकृति ने हमें अनमोल खजाना दिया है जो ईश्वरीय वरदान है। यदि हम चाहें तो इनका उपयोग करके शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ व सुंदर रह सकते हैं। इस तरह से फूलों के गुणों को अपने में आत्मसात करिए व फूलों की तरह खिली-खिली आकर्षक, कोमल व स्निग्ध रहिए। हम आपको कुछ ऐसे फूलों की गुणवत्ता के बारे में बता रहे हैं, जो अधिकांश आपको अपने घर में ही या आसपास ही मिल जाएंगे। तो इन फूलों को आजमाइए और अपना सौंदर्य बढ़ाइए।
 
(1) गुलाब के फूल :
जब भी आप अपनी त्वचा पर गुलाब के फूलों का उपयोग करें तो इस बात का ध्यान रखें कि गुलाब देशी हो। त्वचा पर गुलाबी देशी गुलाब का उपयोग करेंगी तो आपको परिणाम अच्छे मिलेंगे।  
 
दो-तीन लाल देशी गुलाब के फूलों की पंखुड़ियां रात को मलाई निकले दूध में भिगो दें। सुबह उसमें एक चुटकी नमक डालकर बारीक पेस्ट बना लें। इसमें थोड़ा-सा चंदन पावडर या दो बूंद चंदन का तेल डालकर चेहरे व गर्दन पर लगाएं। आधे घंटे बाद पानी से चेहरा धो लें। इसे हफ्ते में दो-तीन बार करें। आपका चेहरा खिल उठेगा।
 
(2) गेंदे के फूल :
दो लीटर पानी को कांच की बरनी में डालिए। उसमें आठ-दस देशी गेंदे के फूलों की पंखुड़ियां तोड़कर डाल दीजिए और इसे तेज धूप में रख दीजिए। दूसरे दिन डाली हुई पंखुड़ियां निकाल लीजिए और उतनी ही ताजी पंखुड़ियाँ डालकर धूप में रख दीजिए।  
 
इस तरह कम से कम पंद्रह दिन इस क्रम को दोहराइए। फिर इस पानी को छानकर फ्रिज में रख लीजिए। इस पानी को रोज दिन में एक बार अपने चेहरे पर रुई की सहायता से लगाइए। लगातार इस पानी को लगाने से 'ओपन पोर्स' की समस्या से छुटकारा मिलेगा, साथ ही साथ चेहरे की झांइयां व दाग-धब्बे भी कम होंगे।
 
(3) चमेली के फूल :
यह त्वचा व बालों के लिए अत्यंत उपयोगी हैं। रात को पानी में इन्हें भिगो दीजिए, सुबह मिक्सर में पीस लीजिए व इसमें दो चम्मच गुलाब जल डाल दीजिए। इसे बालों में लगाने से चमक आती है व चेहरे पर लगाने से त्वचा में निखार आता है।
 
 
(4) कैलेंडुला के फूल :
यह मौसमी होते हैं व केवल ठंड में ही फूलते हैं। ठंड में इन फूलों को सुखाकर एयर टाइट डिब्बे में बंद करके रख लीजिए। ये साल भर तक खराब नहीं होंगे। जब भी आपको चेहरे पर फुंसियां, मुंहासे, बालों में डेंड्रफ आदि हों तो इन फूलों को पानी में भिगोकर बारीक पेस्ट बनाकर बालों व त्वचा पर लगा लीजिए, फायदा होगा। 

 

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

जरुर पढ़ें

रोम-रोम में राम बसे, भक्ति में डूबे इन शुभकामना संदेशों को भेज कर मनाएं राम जन्मोत्सव

अपने भीतर के राम को पहचानिए! गुरुदेव श्री श्री रवि शंकर

इन लोगों के लिए वरदान है कुट्टू का आटा, ग्लूटेन-फ्री होने के साथ और भी हैं कई फायदे

क्या गर्मियों में गुड़ खाने से सेहत को होता है नुकसान, डाइट में शामिल करने से पहले जान लें

गर्मियों में अमृत के समान है गोंद कतीरा का सेवन, जानिए क्या हैं फायदे

सभी देखें

नवीनतम

गर्मी में वैक्सिंग के बाद निकल आते हैं दाने, राहत दिलाएंगे ये नुस्खे

क्या पीरियड्स के दौरान कच्चे आम खाने से होता है नुकसान, जानिए सच्चाई

गैरजरूरी को तोड़ना और जरूरी को बचा लेने का प्रयास बताती है किताब विहान की आहट

वर्ल्ड हेल्थ डे 2025: अपनों को भेजें सेहत से जुड़े ये खास कोट्स, स्लोगन और शुभकामना संदेश

7 अप्रैल वर्ल्ड हेल्थ डे: जानें इतिहास, 2025 की थीम और स्वस्थ रहने की 10 खास बातें

अगला लेख