Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

नवरात्रि में जानिए, चेहरे की खूबसूरती बढ़ाने के लिए 'दादी मां के असरदार घरेलू नुस्खे'

Advertiesment
हमें फॉलो करें नवरात्रि में जानिए, चेहरे की खूबसूरती बढ़ाने के लिए 'दादी मां के असरदार घरेलू नुस्खे'
आप चाहे चेहरे पर दाग-धब्बे की समस्या, मुंहासे या बुझे-बुझे से लगने वाले चेहरे से परेशान हो। दादी मां के ये नुस्खे आपकी त्वचा की कई समस्याओं को दूर करने में मदद करेंगे, साथ ही चेहरे की चमक और ग्लो लौटा देंगे -
 
1) 25 मिली ग्लिसरीन और 25 मिली शुद्ध गुलाब जल में 5 ग्राम सल्फर पावडर मिलाएं। इस लेप को रात में चेहरे के दाग-धब्बे, मुंहासे पर लगाकर छोड़ दें। सबेरे पानी से चेहरा धोएं। इस लेप से एक हफ्ते में मुंहासों की समस्या से निजात पा सकते हैं। बेहतरीन नतिजा पाने के लिए सप्ताह में 3 बार इसे लगाएं।

 
2) संतरे के 20 ग्राम सूखे छिलके, 5 ग्राम सूखे नीम के पत्ते लें और इन्हें पीसकर चूर्ण बना लें। इस चूर्ण में 5 ग्राम चंदन पाउडर और आटा मिलाएं। इस मिश्रण में 5 मिली बादाम तेल और 5 मिली तिल का तेल मिलाएं। अब इस उबटन को रातभर चेहरे पर लगाए रखें और फिर सुबह पानी से चेहरा धो दें। इस उबटन को हफ्ते में 3-4 बार लगाएं। इससे चेहरा का ग्लो बढ़ेगा।
 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Vijayadashami 2019 : दशहरे पर कैसे और कब करें शस्त्र पूजन, जानिए शुभ मुहूर्त