दिवाली के दिन सुंदर दिखना है, तो अपनी स्किन टोन के अनुसार ही करें मेकअप
मेकअप एक ऐसी कला है, जिसके जरिए आप खुद का लुक पूरी तरह से बदल सकती हैं। फिर भले ही आपके चेहरे का रंग गोरा हो या सांवला, लेकिन सही मेकअप के चुनाव से आप बहुत ही खूबसूरत दिख सकती हैं। आपको केवल यह पता होना बहुत जरुरी है कि अपनी स्किन टोन के अनुसार ही मेकअप करें। आइए, आपको बताते हैं कैसी स्किन टोन पर कैसा मेकअप फबेगा-
1. यदि आपकी त्वचा गोरी है तो आप फायदे में है, क्योंकि इस स्किन टोन पर ब्राइट कलर से लेकर गहरे तब सभी रंग अच्छे लगते है। आपके साथ समस्या केवल ये होती है कि गोरी त्वचा अक्सर नाजुक होती है। मेकअप के दौरान यदि जरा सी गलती हो जाए और फिर आप इसे पोंछने की कोशिश करती हैं तो इचिंग या स्क्रैच हो सकते है। जिससे आपका चेहरा लाल हो जाता है और खराब दिखने लगता है। आपको मेकअप के दौरान यह सावधानी बरतनी चाहिए कि आप पहली ही बार में सही तरह से मेकअप लगा ले। इससे स्किन पर मेकअप बार-बार पोछने की जरुरत नहीं पड़ेगी। आपके होंठों पर गहरे रंग की लिपस्टिक खुब जंचेगी।
2. यदि आपकी त्वचा का रंग सांवला है तो आप इसे बहुत ज्यादा निखार तो नहीं सकतीं लेकिन आप इस रंग के साथ भी खूबसूरत जरुर दिख सकती हैं। आपको अपने चेहरे के रंग से मिलता जुलता कलर लिप लाइनर और ब्लशर का इस्तेमाल करना चाहिए। लिपस्टिक हमेशा डार्क कलर की ही लगाए जैसे वाइन, रैड, प्लम और ब्राउन आदि रंग आप पर खुद जमेंगे।
अगला लेख