रात को सोने से पहले सादे पानी में मिलाकर लगाएं ये खास चीज

महंगी क्रीम वाला निखार अब मिलेगा घर पर ही

WD Feature Desk
Natural skin tips: महंगे स्किन केयर प्रोडक्ट्स नहीं बल्कि कुछ साधारण नुस्खे भी स्किन के नेचुरल निखार को फिर से पाने के लिए अपनाए जा सकते हैं
 
Natural skin care tips for Natural glow in hindi: अपनी स्किन को निखारने के लिए लोग बहुत कुछ करते हैं। महंगे स्किन केयर व कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स से लेकर एक्सपेंसिव ट्रीटमेंट तक  इस्तेमाल करने के बाद भी असली नेचुरल निखार नहीं मिल पाता। इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि ज्यादातर स्किन केयर प्रोडक्ट्स केमिकल बेस्ड होते हैं, जिनसे नेचुरल ग्लो मिल नहीं पाता है।

असल में नेचुरल निखार हमेशा नेचुरल चीजों से आता है और यही कारण है कि आज भी स्किन के लिए देसी व घरेलू नुस्खों को इतना पसंद किया जाता है। इस लेख में हम आपको ऐसी ही कुछ टिप्स बताने वाले हैं, जिनकी मदद से बिना महंगी क्रीम या कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स के स्किन का नेचुरल निखार वापस पाया जा सकता है। चलिए जानते हैं स्किन ग्लो पाने के कुछ नेचुरल तरीकों के बारे में।
 
पानी में मिलाएं ये किचन आइटम
सादे पानी में एक चम्मच ओट्स मिलाकर उसे अपने चेहरे पर लगाने से स्किन का खोया निखर वापस आ जाता है। किचन में मिलने वाला ओट्स सिर्फ आपके पेट के लिए ही नहीं बल्कि आपकी स्किन के लिए भी बेहद फायदेमंद है। पानी के अलावा आप ओट्स को दूध में भिगोकर भी लगा सकते हैं। ओट्स सिर्फ नेचुरल ग्लो ही नहीं बल्कि यह स्किन की कई बीमारियों का इलाज करने में  भी मदद करता है।
 
ऐसे करें इस्तेमाल
अगर आप ओट्स और सादे पानी जैसी साधारण चीजों की मदद से स्किन का निखार पाना चाहते हैं, तो यह आसान विधी अपनाएं। एक कटोरी में एक चम्मच ओट्स डालें और उनमें थोड़ा सा पानी मिलाकर 10 से 15 मिनट के लिए रख दें। अब सादे पानी से मुंह धोकर इसे अपने चेहरे पर लगाएं। 20 मिनट के लिए इसे लगाकर रखें और फिर गुनगुने पानी से मुंह धो लें। यदि आपकी स्किन ड्राई है तो पानी की जगह दूध भी ले सकते हैं।

 
लगाने का सही समय
स्किन पर ओट्स का पूरा फायदा लेने के लिए उसका सही समय पर इस्तेमाल करना जरूरी होता है। वैसे तो इस साधारण नुस्खे का किसी भी समय इस्तेमाल किया जा सकता है, लेकिन ज्यादा फायदा लेने के लिए इसे रात को सोने से ठीक पहले इस्तेमाल करने की सलाह दी जाती है। इसका कारण यह है कि रात को आपकी स्किन रिपेयरिंग मोड में होती है। ओट्स का यह फेक पैक स्किन को बेहतरीन तरीके से एक्स्फोलिएट करता है।  
 
डॉक्टर की सलाह है जरूरी
स्किन से जुड़ी समस्याओं से निपटने के लिए नियमित रूप से स्किन केयर एक्सपर्ट से जांच कराना भी जरूरी होता है, क्योंकि कई बार स्किन से जुड़ी कोई छोटी सी समस्या किसी अंदरूनी बीमारी का लक्षण भी हो सकती है, जो बाद में बड़ी परेशानी खड़ी कर सकती है। अगर आपको स्किन पर किसी भी प्रकार के असामान्य लक्षण महसूस हो रहे हैं, तो डॉक्टर से इस बारे में संपर्क जरूर करें।
 
 
 
Show comments

दादी-नानी की भोजन की ये 8 आदतें सेहत के लिए हैं बहुत लाभकारी

ये है सनबर्न का अचूक आयुर्वेदिक इलाज

गर्मियों में ट्राई करें ये 5 लिपस्टिक शेड्स, हर इंडियन स्किन टोन पर लगेंगे खूबसूरत

गर्मियों में हाथों को खूबसूरत बनाएंगे ये 5 तरह के नेल आर्ट

आखिर भारत कैसे बना धार्मिक अल्पसंख्यकों का सुरक्षित ठिकाना

कैसे बनाएं बीटरूट का स्वादिष्ट चीला, नोट करें रेसिपी

पीरियड्स से 1 हफ्ते पहले डाइट में शामिल करें ये हेल्दी फूड, मुश्किल दिनों से मिलेगी राहत

घर में बनाएं केमिकल फ्री ब्लश

बच्चे के शरीर में है पोषक तत्वों की कमी अपनाएं ये 3 टिप्स

सुकून की नींद लेने के लिए कपल्‍स अपना रहे हैं स्‍लीप डिवोर्स ट्रेंड

अगला लेख