कमाल हुस्न को निखारने वाले हाथों का

26 जून को ब्यूटीशियन्स डे पर विशेष

भाषा
NDND
खुद को सजाना सँवारना भला किसे नहीं अच्छा लगता लेकिन कमाल तो उन हाथों का है जो दूसरों का रूप रंग निखार कर उन्हें खूबसूरती की परिभाषा का सही मतलब बताते हैं।

यह बात अलग है कि सौंदर्य विशेषज्ञ यानी ब्यूटीशियन शानदार काम के बावजूद सराहना से वंचित रह जाते हैं। लेकिन न तो उन्हें इसकी कोई शिकायत होती है और न ही वह इसका असर काम पर पड़ने देते हैं।

सौंदर्य विशेषज्ञा रानी धूलिया कहती हैं शिकायत कैसी यह तो हमारा काम है। और काम पर असर पड़ने का मतलब है ग्राहकों की नाराजगी जो हम कभी मोल नहीं ले सकते। हमारे लिए ग्राहक से ऊपर और कोई नहीं होता।

  संजय को लगता है युवाओं को आप पैकेज दें या न दें वह अपने लुक के लिए अगर सचेत हैं तो पार्लर आएँगे ही। उन्हें लगता है कि अच्छी नौकरी अच्छे साक्षात्कार और करिअर को आगे बढ़ाने में लुक की खास भूमिका होती है। इसीलिए वह इसमें कोई चूक नहीं करते।      
आखिर कैसे होती है रानी के दिन की शुरूआत। वह बताती हैं सुबह सबसे पहले पूरे पार्लर की अच्छी तरह सफाई की जाती है। हमारा काम ऐसा है कि संक्रमण की आशंका अधिक होती है। इसलिए सफाई सर्वाधिक जरूरी है। एक एक उपकरण से लेकर प्रत्येक कटोरी प्लेट आदि की सफाई की जाती है। गंदे तौलिये धोने भेजे जाते हैं। इसके बाद शुरू होता है रोज का काम।

क्या रानी का काम ग्राहक की अपेक्षा की कसौटी पर खरा उतरता है। रानी कहती हैं हमें वही करना पड़ता है जिसकी माँग हमसे की जाती है। इसके एवज में हमें पारिश्रमिक मिलता है। अपने काम में थोड़ी सी भी लापरवाही हमें महँगी पड़ सकती है। अच्छा काम हुआ तो ग्राहक और कहीं जाने के बजाय हमारे पास ही आएँगे।

पुरूषों के लिए पार्लर चला रहे संजय गोयल बताते हैं जब आमिर खान की गजनी फिल्म आई थी तब ज्यादातर युवा हमसे आमिर की गजनी हेयर स्टाइल की माँग करते थे। हमें वह हेयर स्टाइल देने में ऐतराज नहीं होता था लेकिन कई चेहरों पर यह हेयर स्टाइल सूट नहीं करती थी।

हम ग्राहक को यह बात बोल भी नहीं सकते थे। वह कहते हैं हम अपनी ओर से ग्राहक को यह बताने की कोशिश करते हैं कि आकर्षक दिखने के लिए वह कैसा लुक अपनाए। केवल फैशन की ओर भागने से कुछ नहीं होता।

रानी और संजय यह मानते हैं कि प्रतिस्पर्धा और चुनौतियों से सौंदर्य का कारोबार भी अछूता नहीं रहा है। वह कहते हैं कि अब ग्राहकों को लुभाने के लिए उन्हें विशेष पैकेज उपहार आदि की पेशकश करनी पड़ती है। रानी कहती हैं दुल्हन के मेकअप के लिए हमने एक उपहार की पेशकश की है। गर्मियों में स्पा और कई तरह के पैकेज उपयोगी साबित हो रहे हैं।

संजय को लगता है युवाओं को आप पैकेज दें या न दें वह अपने लुक के लिए अगर सचेत हैं तो पार्लर आएँगे ही। उन्हें लगता है कि अच्छी नौकरी अच्छे साक्षात्कार और करिअर को आगे बढ़ाने में लुक की खास भूमिका होती है।

इसीलिए वह इसमें कोई चूक नहीं करते। रानी कहती हैं पहले बड़े नाम जैसे शहनाज हुसै न, वंदना लूथरा का बोलबाला था। लेकिन आज किफायत पैकेज, व्यस्तता, समर्पण सब कुछ आपस में मिल गए हैं और हमारे लिए कई संभावनाएँ सामने हैं।

Show comments
सभी देखें

जरुर पढ़ें

बिन बालों की ब्राइड निहार सचदेव का बोल्ड एंड ब्यूटीफुल लुक, ताने मारने वालों को ऐसे दिया करारा जवाब

अपने बच्चों को सरल और आसान भाषा में समझाएं गुड टच और बेड टच, इन टिप्स की लें मदद

जल्दी करना है वेट लॉस तो फॉलो करें ये मैजिक रूल्स, रिजल्ट देखकर लोग करेंगे तारीफ

सर्दियों में इन 5 बीमारियों में बहुत फायदेमंद है संतरे का जूस, जानिए क्या है सेवन का सही तरीका

लाइफ को स्ट्रेस फ्री बनाते हैं ये ईजी टिप्स, रूटीन में करें शामिल

सभी देखें

नवीनतम

टेडी बियर कैसे बना वैलेंटाइन वीक का सबसे क्यूट और खास दिन? कैसे हुई टेडी डे की शुरुआत?

गट हेल्थ को करना है रिसेट तो खाएं पोषक तत्वों से भरपूर होम मेड माउथ फ्रेशनर, वेट लॉस में भी है मददगार

वैलेंटाइन वीक में क्यों मनाया जाता है चॉकलेट डे, लव हॉर्मोन के लिए कैसे फायदेमंद है चॉकलेट?

पीरियड क्रेम्प से राहत दिलाती है ये होम मेड हर्बल चाय, पेनकिलर से ज्यादा होती है असरदार

सेंधा नमक खाएं मगर संभल कर, ज्यादा मात्रा में खाने से सेहत को हो सकते हैं ये नुकसान